Home स्वास्थ्य समाचार ADAMA कम्पनी ने भारत में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए दान किया...

ADAMA कम्पनी ने भारत में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए दान किया ऑक्सीजन भंडारण टैंक, जानें खबरें

0

ADAMA कम्पनी ने भारत में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए दान किया ऑक्सीजन भंडारण टैंक, जानें खबरें

एक साल से बढ़ रही कोरोना वायरस के मामले और उसके आ रहे नए वैरिएंट के कारण देश और दुनिया भर में डॉक्टर, वैज्ञानिक, सरकार कई तरह की कोशिशें कर रही है जिसकी मदद से इस कोरोना की लड़ाई को लड़ा जा सके जिसमें ऑक्सीजन की कमी और उसकी आपूर्ति भी शामिल है।

कोविड जैसी महामारी की लड़ाई और बढ़ते संक्रमण और मृत्यु के कारण देश दुनिया भर में ऑक्सीजन की मांग वैश्विक तौर पर बढ़ा दी है जिसके कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति की ज्यादा जरूरत हो गई है और इसी कड़ी में लोगों, सरकार और चिकित्सा प्रशासन को ऑक्सीजन उत्पादन उपकरण तक पहुंचने और उसकी संख्या को बढ़ाने की आवश्यकता आ गई है।

ADAMA

वहीं WHO यानि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ऑक्सीजन को एक आवश्यकता बताते हुए कहा है कि यह एक जरुरी दवा है जो सर्जरी, आघात, अस्थमा, हृदय गति को रोकने, निमोनिया, शिशु और मातृ देखभाल से ग्रसित रोगियों और ऐसी बीमारियों के इलाज के लिए ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है।

इजरायल की बहुराष्ट्रीय अदामा (ADAMA) इंडिया कम्पनी जो हैदराबाद में भारतीय किसानों को व्यापक फसल की सुरक्षा और समाधान देती है, उसने स्वास्थ्य सहायता की उपाय के लिए अपने द्वारा भारत की सामुदायिक सहायता पहल के अंतर्गत कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत के कुछ अस्पतालों की ऑक्सीजन भंडार भरने और ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र तथा ऑक्सीजन भंडारण टैंक सौंपने की बात कही है।

Covid -19: कोविड-19 के दौरान 8 राज्यों में चिंता का कारण बन रहा बढ़ता R-value, जानें खबरें

दिए गए जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के गुडिवडा के सरकारी अस्पताल पुष्पलता, नंदयाल जिला के सरकारी अस्पताल और हैदाबाद के महावीर अस्पताल और अनुसंधान केन्द्र में इस कम्पनी द्वारा जल्द ही तीन करोड़ रुपए का ऑक्सीजन भंडारण टैंक और आठ ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र को स्थापित किया जाएगा। वहीं गाजियाबाद में स्थित ईएसआईसी नामक अस्पताल ऐसा पहला अस्पताल बना था जहां ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र की स्थापना की गई थी।

यह इजरायल की बहुराष्ट्रीय कंपनी अदामा (ADAMA) ने फेस शील्ड, एन95 मास्क, फोगर मशीन, रिएजेंट किट, हाई फ्लो नेज़ाल ऑक्सीजन सेट, आटोक्लेव मशीन, मैगलुमी एनालाइजर मशीन सहित कोरोना वायरस जैसी महामारी की लड़ाई में दवाइयों का भी भरपूर योगदान किया है।

इस कम्पनी ने मुख्य मंत्री राहत कोष और प्रधान मंत्री के पीएम केयर फंड में भी योगदान करते हुए सीमेंट बेंच, सौर वाटर हिटर, जल शोधन संयंत्र जैसे चीजों का योगदान भारत देश के कई गावों में कर लोगों की मदद की है।

image source:- http://www.canva.com

यह कम्पनी पहले भी उत्तर प्रदेश राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र को स्थापित कर चुकी है और अब महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में आने वाले कुछ हफ्तों में इस ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र को स्थापित करने वाली है। यह सभी राज्य अपने यहां के अस्पताल में इस ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र के स्थापना के काम का समाप्त होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

अदामा (ADAMA) इंडिया कम्पनी के अध्यक्ष योसी गोल्डस्मिथ ने मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि अदामा कम्पनी हमेशा से ही अपने और अपने समुदाय के साथ आगे बढ़ने वालों की मदद करने के लिए तैयार रहती है और उनसे या उनकी कम्पनी द्वारा इस चुनौती भरे समय में जिस तरह की मदद हो सकेगी, वह करने के तैयार हैं।

उन्होंने बताया कि उन्हें और उनकी कम्पनी को खुशी है कि वे ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन उत्पादन उपकरण या संयंत्र के साथ प्रमुख चिकित्सा जैसी सुविधा देकर अपने स्थानीय अस्पतालों की मदद कर रही है। अध्यक्ष योसि गोल्डस्मिथ ने खुशी जताते हुए कहा कि इस कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ लड़ने में हम सब साथ हैं और यह उम्मीद भी जताई कि इस चुनौती भरे समय से हर कोई जल्दी है बाहर आ सकेगा।

Exit mobile version