Home दवा और इलाज अंग्रेजी दवा A - Z Alprazolam in Hindi – अल्प्राजोलम के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड...

Alprazolam in Hindi – अल्प्राजोलम के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Alprazolam – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

0
Alprazolam in Hindi – अल्प्राजोलम के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Alprazolam – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi
Alprazolam In Hindi Table Of Content :-

अल्प्राजोलम के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Alprazolam – Uses, Benefits, Dosage, Precautions, Side effects

हेलो दोस्तो क्या आप सब जानते है की, Alprazolam क्या है? साथ ही अल्प्राजोलम के उपयोग क्या है। अगर आपको अल्प्राजोलम के बारे में कुछ भी नही पता है और आपको इसके बारे में जानना है तो आप एकदम सही जगह पर आए है। क्युकी आज हम आपको अल्प्राजोलम के बारे में सभी जानकारी देने वाले है। तो चलिए दोस्तो बिना कोई देरी किए हम जानते है की, आखिर अल्प्राजोपम क्या है?

class="wp-block-heading" id="1-alprazolam-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%87%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%87%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8-%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F-%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BE-%E0%A4%B9%E0%A5%88-what-is-alprazolam-used-for-">Alprazolam का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है? |What is Alprazolam used for?

दोस्तो आप सभी को शायद पता नहीं होगा की, अल्प्राजोलम का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है। हमारे खयाल से आप में से कुछ ही लोग ऐसे होंगे, जिन्हे अल्प्राजोलम के बारे मे थोड़ी बहुत जानकारी होगी। अगर किसी को एंग्जायटी, बेचैनी या फिर पैनिक डिसऑर्डर है तो उसके इलाज में के लिए अल्प्राजोलम का इस्तेमाल किया जाता है।

यह एक ऐसी Medicine Group में से बेंजोडायेजेपीन से संबधित Drug है जो हमारे दिमाग और नर्वस सिस्टम पर शांतिकारी प्रभाव निर्माण करने के लिए काम करती है।  यह हमारे शरीर में जो Natural Chemicals होते है जैसे की, (GABA/जीएबीए) उन्हे बढ़ाने का काम करती है।

अल्प्राजोलम का इस्तेमाल कैसे करते है? |How to use Alprazolam in Hindi ?

अगर आपको अल्प्राजोलम का इस्तेमाल करना है तो हम आपको बतादे की, अल्प्राजोलम का इस्तेमाल आप Doctor के दिए हुए Instructions के मुताबिक की आप इस मेडिसिन को खाइए।

क्युकी इस दवा की जो खुराक होती है वह आपकी मेडिकल स्तिथि, Age, और साथ अपने इलाज के लिए आप कितने Senstive हो इसपर Depend करता है। आपकी जो खुराक है वो धीरे धीरे बढ़ सकती है। जब तक की, यह दवा अच्छे से काम करना शुरू ना करदे।

सबसे जरूरी बात आपको बतादे की, इस दवा के Side Effects से बचने के लिए आप Doctors की दी हुई Intructions को फॉलो करके आप इस दवाई का इस्तमाल करे। यही आपके लिए इस दवाई को इस्तेमाल करने का अच्छा तरीका होगा।

दोस्तो अगर आप इस दवाई का इस्तेमाल लंबे समय से करते आरहे हो या फिर इस दवाई के खुराक का आप ज्यादा इस्तेमाल करते हो तो आपको इससे विथड्राल रिएक्शन हो सकती है। साथ ही अगर आप इस इस दवा का इस्तेमाल करना अचानक से बंद कर देते है तो विथड्राल लक्षण (जैसे दौरे पड़ना) ऐसी चीज हो सकती है।

इस तरह की विथड्राल रिएक्शन आपको न हो इसलिए Doctors आपकी खुराक को धीरे धीरे कम कर सकते है। साथ ही अगर आपको कोई विथड्राल रिएक्शन होती है तो आप तुरंत अपने Doctor को रिपोर्ट करिए।

इस दवा के फायदे के साथ ऑल इस दवा की एक आदत भी पड सकती है। जिसे एब्नॉर्मल ड्रग सीकिंग बिहेवियर भी कहा जाता है। इतना ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है, क्युकी यह खतरा तभी ज्यादा बढ़ सकता है जब आपको शराब पीने की आदत हो या फिर आपने पहले कभी Drugs लिए हो तो।

सबसे जरूरी बात तो यह है की, इस दवाई के Addiction के सबसे बड़े खतरे बचने के लिए और कम करने के लिए आपको इसका इस्तेमाल वैसे ही करना चाहिए जैसे की प्रिस्क्राइब किया है। साथ ही अगर यह दावा लंबे समय तक इस्तेमाल की जाती है तो यह ठीक से काम नहीं कर पाती है।

अगर यह दावा ठीक से काम ना कर रही हो तो आप अपने Doctor से बात करिए। अभी हमने यह तो जान लिए है की, अल्प्राजोलम का इस्तेमाल कैसे करते है? अब है यह जानने की कोशिश करते है की अल्प्राजोलम को हम स्टोर कैसे कर सकते है।

Alprazolam को स्टोर कैसे किया जाता है?| How to store Alprazolam in Hindi?

आपको अल्प्राजोलम को प्रकाश और नमी जैसी चीजों से दूर रखना है। अगर आपको इसे स्टोर करना है तो इसे स्टोर करने की सबसे अच्छी जगह है, हमारा रूम। आप इसे कभी भी अपने बाथरूम या फिर ठंडी जगह पर मत रखिए।

आपको शायद पता नहीं होगा की, Market में अल्प्राजोलम के अलग अलग तरह के Brand Available है। इसलिए इन्हे स्टोर करने के Instructions अलग अलग हो सकते है। जब भी आप इस दवाई को खरीदने के लिए जाए तो उस दवाई पर लिखे हुए Intructions को जरूर पढ़िए।

या फिर आप फार्मासिस्ट के उसकी इस्ट्रक्शन के बारे में पूछिए। अगर हम इसकी सुरक्षा की बात करे तो आपको बचो और जानवरों से इस दवाई को दूर रखना है।

सबसे जरूरी बात की, आप बिना Intructions के अल्प्राजोलम को टॉयलेट या फिर किसी नाले में मत फेकिए। अगर यह एक्सपायर्ड हो गई हो या फिर अगर आपको को इसका इस्तेमाल नहीं करना है आप इसे कही पर फेकिए मत।

इसे फेकने से अच्छा है की, आप इसे अच्छी तरह से नष्ट कर दीजिए। इसे बारे में अगर आप अधिक जानकारी चाहिए तो आप अपने नजदीकी फार्मासिस्ट से बात कर सकते है।

अल्प्राजोलम के इस्तेमाल से पहले यह बाते आपको जरूर पता होनी चाहिए |Things you must know before using alprazolam:

  • अगर आप अल्प्राजोलम लेने से पहले हर्बल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे है तो अपने डॉक्टर या फिर फार्मासिस्ट को इसके बारे में जरूर बताइए।
  • अगर आपको देखने में दिक्कत आती है या फिर आपको मोतियाबिंद है तो आप दवाई लेने से पहले डॉक्टर को इसके बारे में जरूर बताइए।

और पढ़ें – Hifenac P Kya Hai – हिफैनक पी का बुखार में उपयोग

हमने आपको नीचे कुछ चीजे बताई है। अगर आप वह चीजे करते है या फिर आपने कभी की है तो आप आने डॉक्टर को इसके बारे में जरूर बताइए:

#01 : आप कभी Depression का शिकार हुए हो तो इसके बारे में भी आपको अपने डॉक्टर बताना बहुत जरूरी है।

#02 : आप कभी कबर आत्महत्या करने की कोशिश करते है या फिर अपने आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते है तो इसके बारे में भी बताए।

#03 : अगर आप शराब पीते है या फिर कभी कबर बहुत ही ज्यादा शराब पीते है तो इसके बारे में भी अपने डॉक्टर को बताइए।

#04 : अगर आपने कभी स्ट्रीट ड्रग का इस्तेमाल किया है या फिर करते है तो इसके बारे में भी आप बताए।

#05 : अगर आपने कभी दवाइयों का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया है तो उसके बारे में भी बताइए।

#06 : अगर आपको कभी दौरे पड़े है तो आप उसके बारे में भी बताए।

#07 : आप अगर धूम्रपान करते है तो इसके बारे में भी डॉक्टर को बताए।

#08 : सबसे जरूरी की, अगर आपको कभी फेफड़े, लिवर या फिर गुर्दे की बीमारी हो चुकी है तो उसके बारे में भी आने डॉक्टर को बताइए।

  • जिनकी ज्यादा उम्र है, उन्हे अल्प्राजोलम की खुराक कम इस्तेमाल करनी चाहिए क्युकी इसकी खुराक ज्यादा लेने से यह दवाई ठीक से काम नहीं करती है साथ ही इसके Side Effects आपको देखने के लिए मिल सकते है। अगर आपकी उम्र 64 साल है या फिर उससे ज्यादा है तो इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से इसके बारे में जरूर बात करनी चाहिए।
  • अगर आप कोई सर्जरी करने वाले है या फिर आप कोई डेंटल सर्जरी करने वाले है तो आप एक बार अपने डेंटिस्ट या फिर डॉक्टर को जरूर बताए की, आप अल्प्राजोलम का इस्तेमाल कर रहे है।
  • इस दवाई को खाने से आपको सुस्ती हो सकती है। इसलिए जब आप इस दवाई को खाए तो कभी भी ड्राइव न करे और कोई मशीन का काम ना करे।

प्रेगनेंसी या फिर ब्रेस्टफीडिंग के दौरान क्या अल्प्राजोलम लेना सुरक्षित है?|Is it safe to take alprazolam during pregnancy or breastfeeding?

अगर आप प्रेगनेंट है या फिर होने वाली है या आप ब्रेस्टफीडिंग करती है तो अल्प्राजोलम का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके बारे अपने डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए। क्युकी अल्प्राजोलम से आपके होने वाले बच्चे को नुकसान हो सकता है।

साथ ही अगर आप अल्प्राजोलम का इस्तेमाल करने के दौरान प्रेगनेंट है तो आप एक बार अपने डॉक्टर से जरूर बात करले। क्युकी यूएस फूड एंड एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रेगनेंसी के वक्त इसे इस्तेमाल करने को खतरे की श्रेणी बताई है।

image source :- https://www.canva.com/

अल्प्राजोलम के इस्तेमाल से कौन से Side Effects हो सकते है? |What are the side effects of using alprazolam in Hindi?

अगर आपको एलर्जिक रिएक्शन के कोई भी लक्षण दिखाई देते है तो आप तुरंत Emergancy Medical सहायता लीजिए।

हमने आपको नीचे कुछ गंभीर Side Effects के बारे में बताया है। अगर आपको नीचे दिए गए Side Effects में कुछ महसूस हो तो आप तुरंत अपने डॉक्टर को कॉल करिए।

  • मन में आत्महत्या का विचार आना। साथ ही अपने आप को नुकसान पहुंचाने का मन में विचार आना। मूड खराब होना।
  • कभी कबर ऐसा महसूस होना की जैसे हमारी मृत्यु हो गई है।
  • सीने में दर्द होना, हार्टबीट का तेजी से बढ़ना साथ ही यूरीन कम आना और कभी कबर तो आना ही बन होना।
  • कांपना, बार बार दौरे पड़ना साथ ही मांसपेशियों में अनियंत्रित मूवमेंट होना।
  • पीलिया होना

अल्प्राजोलम के कुछ कम गंभीर Side Effects के बारे में बताया है | Some Less Side Effects of Alprazolam

  • धुंधला दिखाई देना और कुछ न करने कर भी थकान महसूस होना। सुस्ती, सिर चकराना साग ही सिर दर्द होना।
  • हाथो और पैरो में सुजन पकड़ना साथ ही नींद की समस्या होना।
  • मांसपेशियों की कमजोरी महसूस होना।
  • पेट खराब होना, उल्टी और कब्ज साथ ही डायरिया होना।
  • नाक बंद हो जाना, मुंह सुख जाना और अधिक पसीना आ जाना।
  • भूख कम लगना और सेक्स की इच्छा जागृत न होना।

हमने आपको जो Side Effects बताए है वह सभी लोगो को नहीं होते है। साथ ही ऐसे बहुत सारे Side Effects है जो हमने आपको यहां पर नहीं बताए है। अगर आप इसके अलावा कुछ भी महसूस होगा है तो आप अपने डॉक्टर्स से Contact करिए। क्युकी ऐसी सिचुएशन में अपने डॉक्टर से पूछना बेहतर रहेगा।

और पढ़ें – Weight Loss कैसे करे या मोटापा कैसे कम करे जानिए 8 घरेलु उपाय

Alprazolam Conclusion:

दोस्तो आपको Alprazolam क्या है? इसके बारे में जानकर कैसा लगा हमे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताइए। साथ ही इस आर्टिकल से अगर आपको एक अच्छी जानकारी मिली हो तो इसे अपने दोस्तो और फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिए।

अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी परेशानी आती है या फिर इससे संबंधित आपको कोई जानकारी जानने है तो आप हमे कॉमेंट में पूछ सकते है। हम किसी भी प्रोब्लम में आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

NO COMMENTS

Exit mobile version