Home स्वास्थ्य समाचार भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने टीकाकरण कार्यक्रम के लिए केंद्र को कोवैक्सीन...

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने टीकाकरण कार्यक्रम के लिए केंद्र को कोवैक्सीन (Covaxin) की 50 करोड़ खुराकें देने के मामले में जतायी प्रतिबद्धता, जानें खबरें

0

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने टीकाकरण कार्यक्रम के लिए केंद्र को कोवैक्सीन (Covaxin) की 50 करोड़ खुराकें देने के मामले में जतायी प्रतिबद्धता, जानें खबरें

समय के साथ कोरोना वायरस और उससे संक्रमित लोगों की संख्या पूरे देश में बढ़ रही है। आए दिन कोरोना वायरस की नए स्वरूप और नए वैरिएंट देखने को मिल रहे हैं जिससे सबकी चिंता बढ़ती जा रही है। हालांकि इस बढ़ती चिंता के साथ इस बात की सबको तसल्ली भी है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश भर में टीकाकरण के अभियान की शुरुआत की गई है। जिस तरह कोरोना वायरस की नई वैरिएंट सामने आ रहे हैं वैसे ही हमारे देश की फार्मा कम्पनी इसके टिके पर भी काम कर रही है और बड़ी मात्रा में वैक्सीन का उत्पादन भी कर रही है।

कोरोना वायरस के खिलाफ लडने वाली हमारी स्वदेशी टीका उत्पादन कम्पनी भारत बायोटिक ने केंद्र को कोरोना के खिलाफ लडने के लिए करोड़ों के खुराक की आपूर्ति की पुष्टि की है। हैदराबाद के फार्मा कम्पनी भारत बायोटिक ने बीते दिन केन्द्र सरकार को पूरे देश में चल रहे टीकाकरण अभियान में 50 करोड़ से ज्यादा कोवैक्सीन टिके की खुराकों की आपूर्ति की प्रतिबद्धता जताई।

class="wp-block-image size-full">Bharat Biotech

भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक वर्चुअल सम्मेलन के दौरान हैदराबाद के इस टीका उत्पादन कम्पनी की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने जानकारी दी की वर्तमान समय में सारी सुविधाओं के साथ हैदराबाद, अंकलेश्वर, पुणे और बेंगलुरु जैसे चार बड़े शहरों में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाली कोवैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है।

उन्होंने कनफेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री द्वारा वर्चुअल सम्मेलन में बताया कि 2020 के अप्रैल से 2021 के जून तक उनकी कम्पनी देश को कोरोना का टीका उपलब्ध करा रही है और आगे भी इस टिके के उत्पादन का कार्य जारी ही रहेगा इसीलिए देश में चल रहे टीकाकरण अभियान में टीका की आपूर्ति के लिए भारत बायोटिक कम्पनी ने केंद्र को 50 करोड़ टीका के खुराक देने की बात कही है।

Moderna Vaccine:- मॉडर्ना वैक्सीन को मिली मंजूरी, 12 से 17 साल के बच्चे होंगे वैक्सीनेटेडे

बीते मंगलवार के दिन स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने सांसद में जानकारी देते हुए बताया था कि भारत बायोटिक कम्पनी द्वारा उत्पादित कोरोना की कोवैक्सीन की 5.45 करोड़ खुराक और सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा उत्पादित कोवोशिल्ड की 36.01 खुराक 16 जुलाई तक देश भर में दी गई है।

बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाली वैक्सीन की 135 करोड़ खुराक 2021 के अगस्त और सितंबर महीने तक उपलब्ध कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह उत्पादन और आपूर्ति आगे भी इसी तरह होती रहेगी।

image source:- http://www.canva.com

भारत बायोटेक की निदेशक सुचित्रा एला ने बताया कि वैक्सीन कि तीसरी चरण का भी परीक्षण हो गया है जिसकी आंकड़ों की जानकारी भारत औषधि महानियंत्रक के पास भेजा गया है। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन ना केवल कोरोना वायरस पर बल्कि कोरोना वायरस की अलग – अलग वैरिएंट पर भी असर के रहा है।

सुचित्रा एला ने जानकारी दी कि उनकी कम्पनी की कोवैक्सिन कोरोना वायरस के 77.8 फीसदी मरीजों पर असरदार साबित हुई है जबकि कोरोना की डेल्टा वैरिएंट पर भी इस वैक्सीन का 65.2 फीसदी असर रहा। उन्होंने बताया कि 93.4 फीसदी कोरोना वायरस के गम्भीर मरीजों पर भी इस वैक्सीन का सकारात्मक असर देखने को मिला है।

वहीं दूसरी ओर भारत बायोटिक ने ब्राजील में हो रहे अपने कोवैक्सिन की बिक्री पर कहा कि ब्राजील की फार्मा कम्पनी के साथ हो रहे उनकी कम्पनी की एमओयू की समाप्ति की घोषणा भी की। एमडी ने बताया कि जब कोरोनावायरस के टिकों की बात होती है तो भारत अन्य देशों में मुकाबले अधिक संख्या में टिके का उत्पादन कर रही है।

Exit mobile version