Home स्वास्थ्य समाचार आयुष मंत्रालय ने कोरोनावायरस के खिलाफ Apex Lab की आयुर्वेदिक दवाई Clevira...

आयुष मंत्रालय ने कोरोनावायरस के खिलाफ Apex Lab की आयुर्वेदिक दवाई Clevira Tablet and Syrup को दी अनुमति।

0
आयुष मंत्रालय ने कोरोनावायरस के खिलाफ Apex Lab की आयुर्वेदिक दवाई Clevira Tablet and Syrup को दी अनुमति।

आयुष मंत्रालय ने कोरोनावायरस के खिलाफ Apex Lab की आयुर्वेदिक दवाई Clevira Tablet and Syrup को दी अनुमति।

कोरोनावायरस की दूसरी लहर से हमारे देश में रोजाना लाखों लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं और ज्यादातर लोगों को तो यदि कोरोनावायरस के लक्ष्ण दिख भी रहे हैं, तो भी वह अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं क्योंकि लोग यह सोच रहे हैं कि घर पर रहकर ही घरेलू उपचारों की सहायता से इस पर काबू पाया जा सकता है ऐसे में आयुष मंत्रालय ने भी लोगों को Imunity बढ़ाने के लिए एक दवाई की मंजूरी दी है।

चेन्नई में एक Pharmaceutical Company है, जिसका नाम Apex Laboratories Pvt Ltd है, इस कंपनी के द्वारा एक Antiviral Ayurvedic दवाई बनाई जा रही है जिसका नाम Clevira है। भारत के Ministry of AYUSH ने भी कह दिया है कि आप अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इस दवाई का सेवन कर सकते हैं परंतु इस दवाई का सेवन करने से पहले आपको एक बार डॉक्टर की सलाह लेनी होगी उसके पश्चात ही आप इसका सेवन कर सकते हैं। अब आगे हम इस दवाई के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं

class="wp-block-heading" id="1-clevira-tablet-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%8F%E0%A4%95-%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%80%E0%A4%AE%E0%A4%A4-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80-11-%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%AA%E0%A4%8F-clevira-tablet-will-cost-you-11-rs-per-piece">Clevira Tablet की एक गोली की कीमत होगी 11 रुपए ? – Clevira Tablet Will Cost you 11 Rs per piece.

Apex Laboratories Pvt Ltd के द्वारा बताया जा रहा है कि शुरुआती चरण में क्लेविरा टेबलेट को 2017 में डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए बनाया गया था, परंतु पिछले साल जब कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही थी तो इस फॉर्मूलेशन को फिर से कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए सहायक दवाई के तौर पर कोरोनावायरस के लक्षणों को हल्के से मध्यम पर लाने के लिए तैयार किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह दवाई देश भर में हर एक मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है और इस दवाई की एक टेबलेट का दाम ₹11 है।

क्लेविरा दवाई से कोरोना के संक्रमण को किया जा सकता है कम ? Can the Corona Symptoms be reduced by using Clevira Tablet and Syrup ?

Apex Laboratories के Director ने यह बताया है की यदि कोई व्यक्ति कोरोनावायरस के लक्षण दिखने पर ही इस दवाई का सेवन शुरू कर देता है तो कोरोनावायरस पर काबू पाया जा सकता है यह भी बताया जा रहा है कि, इस दवाई के सेवन के पश्चात कोरोनावायरस के मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होगी और इस दवाई से कोरोनावायरस के लक्षणों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

इसीलिए यदि किसी भी व्यक्ति को बुखार , खांसी, गले में बलगम , जुखाम, बंद नाक या फिर सांस लेने में तकलीफ होती है तो उस व्यक्ति को तुरंत ही दवाई का सेवन शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि यह दवाई कोरोनावायरस के लक्ष्ण को कम करने के साथ-साथ हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती है जिसके कारण हमारे शरीर को कोरोनावायरस से लड़ने की क्षमता मिलती है।

क्लेविरा टेबलेट कैसे काम करती है ? – How does the Clevira Syrup and Tablet work ?

एपेक्स लैबोरेट्रीज के इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजर ने Clevira Tablet के फायदे को बताते हुए यह भी कहा है कि यह एक Antiviral Medicine है जो कि वायरल लोड को कम करने के साथ-साथ हमारे खून में White blood cells, Platelets तथा Platelets को तेजी से बढ़ाती है। Clevira Tablet and Syrup मरीज की सेहत में काफी तेजी से सुधार करती है। इसीलिए कोरोनावायरस के शुरुआती लक्षणों में ही यदि इस दवाई का सेवन शुरू कर दिया जाए तो कोरोनावायरस के लक्षण कम होते नजर आएंगे।

 क्लेविरा दवाई का इस्तेमाल कौन कर सकता है ? – Who all can use Clevira Tablet and Syrup ?

इस दवाई का इस्तेमाल Analgesic, Antipyretic तथा Thrombocytopenia को रोकने में काफी प्रभाव कारी माना जाता है। किडनी तथा लीवर के मरीज भी इस दवाई का उपयोग अन्य दवाइयों के साथ कर सकते हैं। यह बिल्कुल सुरक्षित है और फ्रंटलाइन वर्कर तथा कोरोनावायरस के मरीजों की देखभाल करने वाले व्यक्ति भी Clevira Tablet and Syrup का सेवन बेझिझक कर सकते हैं या फिर जो लोग संक्रमण के जोखिम के बीच कार्य करते हैं। वह भी इस दवाई का सेवन नियमित रूप से कर सकते हैं 2 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए Clevira Tablet and Syrup पूरी तरह सुरक्षित है।

क्लेविरा दवाई कहां मिलेगी ? – Where We can get Clevira Tablet and Syrup ?

यह दवाई अपेक्स लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बनाई जाती है और इस कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर के द्वारा यह दवाई देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचा दी गई है। इस समय यह दवाई आपको भारत के हर एक मेडिकल स्टोर पर मिल सकती है इसीलिए कोई भी व्यक्ति इस दवाई को आसानी से खरीद सकता है। परंतु जिन लोगों को कोई गंभीर बीमारी है, वह लोग इस दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Exit mobile version