Home स्वास्थ्य समाचार Corona Alert :- कोरोना को लेकर केंद्र हुआ अलर्ट, सीएम ने किया...

Corona Alert :- कोरोना को लेकर केंद्र हुआ अलर्ट, सीएम ने किया केंद्र सरकार से 700 टन ऑक्सीजन की मांग

0
Corona Alert :- कोरोना को लेकर केंद्र हुआ अलर्ट, सीएम ने किया केंद्र सरकार से 700 टन ऑक्सीजन की मांग

Corona Alert – देश में बढ़ते कोरोना महामारी के चलते कई राज्यों के सीएम ने किया केंद्र सरकार से 700 टन ऑक्सीजन की मांग

Corona कोरोना महामारी के दौर में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार कोरोना का प्रभाव अधिक देखने को मिल रहा है। ऐसे में केंद्र तथा राज्यों की सरकार चिंतित हो रही है कि कैसे इस बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। कोरोना के रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन चलाया जा रहा है, जिसका लाभ भी कुछ हद तक देखा जा रहा है लेकिन अभी कोरोना से होने वाले खतरे में इजाफा ही हो रहा है।

Corona की बढ़ते रफ्तार को ध्यान में रखते हुए केंद्र ने राज्यों की सरकारों को सख्त चेतावनी दी है कि वह अपने राज्य में कोरोना से रोकथाम के लिए उचित और कड़े इंतजामों की व्यवस्था करें। साथ ही केंद्र ने राज्य से कहा कि वे इस बार पहले की तुलना में अधिक तैयारी करें क्योंकि कोरोना के लिए की गई तमाम व्यवस्थाएं कम पड़ रही है। कोरोना के खतरे को लेकर लोगों को जागरूक करें और सख्ती बरतें।

गौरतलब है कि केंद्र ने Corona कोरोना से होने वाले मौत के आंकड़ों को लेकर 8 राज्यों को कड़ी चेतावनी दी है। ऐसे राज्यों में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा देखने को मिल रहा है। आशंका है कि कोरोना के तीसरी लहर के बीच यहां संक्रमित के मामले हाथ से निकल सकते हैैं, जिस कारण केंद्र सरकार ने राज्य को पहले से अधिक तैयारियां करने‌ और कड़े कदम उठाने का आग्रह किया है। साथ ही उनके द्वारा कोविड-19 के लिए उठाए गए आपदा प्रबंधन कानून का ब्यौरा भी लिया है।

Brazil Earlier Allowed 324 Million Covaxin Import: ब्राजील ने दी थी 324 मिलियन डॉलर कोवैक्सीन के आयात के लिए मंजूरी, ANVISA ने आपातकालीन उपयोग के लिए लगाया COVAXIN पर लगाया रोक

केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सबसे ज्यादा संक्रमण के केस आने वाले जिलों के राज्यों केरल, ओडिशा, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा और सिक्किम को पत्र भेजा। पत्र में खासकर अरुणाचल प्रदेश को सख्त संदेश दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों से पत्र में कहा कि प्रत्येक जिले में संक्रमण बढ़ने के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान की जाए। साथ ही कहा “दैनिक नए संक्रमितों के मामलों घट रहे है परंतु साप्ताहिक संक्रमण दर की भी नियमित रूप से जांच करके Corona के संक्रमण को रोकने के लिए चलाए गए अभियानों में तेजी लाएं।”

राजेश भूषण ने उत्तर-पूर्व के राज्यों को लेकर चिंता जताई है। देश में 10 फीसद से अधिक कोरोना का संक्रमण वाले 73 ज़िलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें से 60 फीसद उत्तर पूर्व के 6 राज्यों में ही हैं। ऐसे में उत्तर- पूर्व चिंता का विषय बन गया है, जहां लगभग 46 जिले ऐसे हैं जहां Corona कोरोना संक्रमण दर में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

http://www.canva.com

कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण से केंद्र समेत राज्य की सरकार सभी चिंतित है। बात करें राजधानी दिल्ली की तो, वहां आए दिन मामले घटते बढ़ते रहते हैं। बिते 3 दिन के दौरान वहां 1055 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी। अगर दिल्ली में ऐसा ही हाल रहा तो कोरोना की तीसरी लहर को संभालना बेहद मुश्किल हो सकता है। इस प्रकार दिल्ली में Corona की दूसरी लहर में लगभग 14,248 व्यक्तियों ने अपने जान गवा दी है जो बेहद चिंता का विषय है।

Delta Variant of Concern: देश में डेल्टा वैरीएंट ऑफ कंसर्न केसेस आए सामने, रिकवरी रेट में हुई 97.18 फीसदी की वृद्धि

एक और देश में Corona कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है वही ऑक्सीजन की किल्लत भी देखने को मिल रही है। ऐसे में केंद्र सरकार अलर्ट दिखाई दे रही है। दिल्ली के अस्पतालों के लिए उन्होंने 490 टन ऑक्सीजन कोटा भी आवंटित किया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में ऑक्सीजन पूरी तरह से नहीं पहुंच रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से 700 टन ऑक्सीजन की मांग की थी, जिसमें उन्हें केवल 330 से 335 टन ही ऑक्सीजन प्रदान की गई है। इस प्रकार उन्हें शिकायत है कि केंद्र सरकार दिल्ली के लिए उचित मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर रही है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए औद्योगिक ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की है।

Exit mobile version