Home स्वास्थ्य दिल्ली में Corona कोरोना संक्रमण के आधार पर किया जाएगा कलर कोड...

दिल्ली में Corona कोरोना संक्रमण के आधार पर किया जाएगा कलर कोड जारी , दिल्ली मेट्रो सेवाएं भी होगी बंद

0
दिल्ली में Corona कोरोना संक्रमण के आधार पर किया जाएगा कलर कोड जारी , दिल्ली मेट्रो सेवाएं भी होगी बंद

दिल्ली में Corona कोरोना संक्रमण के आधार पर किया जाएगा कलर कोड जारी , दिल्ली मेट्रो सेवाएं भी होगी बंद

जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में कोरोना तेजी से फैल रहा है और इसकी राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण कितना फैला है इसका पता लगाने के लिए कलर कोड लागू होने के बात की गई है। कोरोना की तीसरी लहर को मध्य नजर रखते हुए एक कलर कोड प्रणाली को लागू करने लिए एक बैठक हुई एवं इसे मंजूरी भी दे दी गई। सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन के तहत प्लान बनाया है और इसे कलर कोड के द्वारा समझा जा सकता है।

कोड के द्वारा बताया जाएगा जिनमें 1 हफ्ते में संक्रमण के कुल नये मामले ,‌ लगातार दो दिन की संक्रमण दर, एक हफ्ते में औसतन कितनी ऑक्सीजन बेड भरे इस सब आधारों पर फैसला लेकर कलर कोड प्रणाली को लागू किया जाएगा। वैश्विक महामारी की गंभीरता के आधार पर विभिन्न चरण निश्चित किए जाएंगे जिसके मुताबिक आर्थिक गतिविधियों को रोकना शामिल है । इस अलर्ट के चार स्तरों में जरूरी वस्तुएं की दुकान और सभी चीजें खुल सकेंगे एवं आवश्यक सेवाएं अच्छे से चलती रहेगी।

कलर कोड के आधार पर की जाएगी छूट व बंदी :


यदि लगातार दो दिन तक संक्रमण दर 0.5% से अधिक हो या फिर 7 दिन के लिए नए पॉजिटिव केस की संख्या 1500 हो तो छूट मिलने की बात कही गई है। इसका निर्धारण पीले रंग द्वारा होगा। इस दौरान सुबह 10:00 बजे से 8:00 बजे तक सभी दुकानें खुली रहेगी।

2 दिनों तक लगातार शंकर मंदिर एक परसेंट से अधिक या 7 दिनों की अवधि में कुल ने पॉजिटिव केसों की संख्या 3500 हो अथवा 780 जन युक्त भरे हो तो छूट में तुलना युक्त कमी होगी। इसे हम नीले रंग द्वारा समझेंगे। इस दौरान सुबह 10:00 बजे से 6:00 बजे तक दुकान खुली रहेगी।

एक हफ्ते में नए पॉजिटिव केसों की संख्या 9000 होने पर या दो 7 दिनों के लिए ऑक्सीजन युक्त हजार बेड भरे हो तो या 2 दिन तक संक्रमण दर 2 फ़ीसदी से अधिक हो तो ऐसे समय में पाबंदी पर ही रहेगी और इससे हम नारंगी रंग द्वारा समझ सकते हैं। दूध केमिस्ट वा किराने की आवश्यक दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। ऑटो , कैब, ई रिक्शा में अधिकतम 2 लोगों को बैठाने की छूट दी जाएगी।

केरल में जीका वायरस (Zika Virus) का कहर, National Institute of Virology, Pune) ने दी जीका वायरस के 13 नये मामलों की जानकारी

5% संक्रमण दर लगातार दो दिन तक हो या इससे अधिक हो अथवा 7 दिन की अवधि के लिए पॉजिटिव केसों की संख्या 16000 या ऑक्सीजन युक्त 3000 बेड भरे पड़े हो तो तो पाबंदी बहुत ही जोरों शोरों से आएगी और कुछ भी खुलने की संभावना नहीं होगी। निर्माण की गतिविधियां बंद रहेगी केवल आवश्यक चीजों का ही उत्पादन किया जाएगा।

image source:- http://www.canva.com

कोरोना की संक्रमण को रोकने के लिए एवं तीसरी लहर की संभावना है इसके बीज बाजारों में यदि नियमों को अनदेखा किया जाएगा तो प्रशासन इस पर सख्त रवैया अपनाएंगे। 48 घंटे के लिए करोल बाग के दो बाजार को बंद कर दिया गया। इस बाजार को बंद करने का सबसे बड़ा कारण कोविड-19 टोकोल का पालन न करना था। लेकिन यह अलग बात है कि कुछ आवश्यक चीजों की दुकान अभी भी खुले रहेंगे।

वर्तमान योजना के अनुसार समिति ने अभी तक सामाजिक गतिविधियों को जैसे साथियों धार्मिक राजनीतिक और सांस्कृतिक समारोह आदि और सार्वजनिक परिवहन के लिए कोई प्रतिबंध करने का पूर्ण रूप से फैसला नहीं किया गया है। हालांकि समिति अनवर अलर्ट पर ऑरेंज होने पर बस अलर्ट पर मेट्रो सेवा पर प्रजनन क्षमता को कम करने की योजना है। नारंगी अलर्ट के दौरान मेट्रो को बंद करने की संभावना है। दिल्ली के एक अस्पताल सफदरगंज में सामुदायिक औषधि विभाग के डॉक्टर जुगल किशोर द्वारा बताया गया कि इस तरह की राजनीति को सही संदेश देने में बहुत जरूरी हो सकती है।

Exit mobile version