Home स्वास्थ्य समाचार Corona test:- सरकार ने कोरोना परीक्षण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए...

Corona test:- सरकार ने कोरोना परीक्षण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए लॉन्च किया मोबाइल लैब, कोरोना जांच में अब आएगी तेजी

0

सरकार ने corona test कोरोना परीक्षण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए लॉन्च किया मोबाइल लैब, कोरोना जांच में अब आएगी तेजी

जैसा कि कोरोना अपने चरम सीमा पर पहुंचता जा रहा है, एक और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तो चलाई जा रही है दूसरी और इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नए-नए जांच तकनीकों का भी परीक्षण किया जा रहा है। ऐसे में खबरों से जानकारी मिली है कि सरकार ने गांव तथा कस्बों में भी मोबाइल लांच करने का आदेश दे दिया है यानी कि अब गांव तथा छोटे से छोटे कस्बों भी में भी कोरोना की जांच की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि ‘सरकार ने कोरोना परीक्षण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए तथा जांच के लिए देश में पहली बार अपनी तरह के एक मोबाइल लैब की लॉन्च की है। यह लैब ऐसी जगहों पर लॉन्च किया जाएगा, जहां लैब की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिससे परीक्षण की यह सुविधा देश के कोने कोने तक रहने वाले सभी व्यक्तियों को प्राप्त होगी।

class="wp-block-image size-full">

स्वास्थ्य मंत्री का मानना है अधिक से अधिक प्रयोगशालाओं के कारण कोरोना की जांच की गति में तेजी आएगी। साथ ही बताया कि जहां कल तक कोविड-19 की जांच के लिए देश में एक ही प्रयोगशाला थी, वहीं आज में 953 प्रयोगशालाएं जिनमें 700 सरकारी प्रयोगशाला मौजूद है।

बताया जा रहा है की यह मोबाइल लैब आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से तैयार किया गया है। जहां हर रोज आरटी पीसीआर तकनीक से 25 और एलएआईएसए तकनीक से 300 कोरोना संक्रमितों के परीक्षण किए जा सकेंगे। इसके अलावा इसमें टीवी और एचआईवी से सभी प्रकार के अन्य परीक्षण भी किए जा सकते हैं। साथ ही यह आईसीएमआर द्वारा अनुमोदित है एवं यहां रोगी प्रयोगशाला की भी तमाम सुविधा है।

रूस में कोविड -19 मामलों में अचानक वृद्धि ने भारत में Sputnik V Vaccine स्पुतनिक वी वैक्सीन के बड़े पैमाने पर वाणिज्यिक रोलआउट में देरी की है।

जानकारी मिली है कि Genes2me नामक व्यक्ति ने गुड़गांव में इस आरटीपीसीआर टेस्टिंग लैब की लॉन्च की है, जिससे ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की जांच की जा सके। इसके साथ ही Genes2me बताया कि इस लैब में अन्य संक्रामक रोगों के लिए परीक्षण प्रयोगशाला उपलब्ध है। यह परिक्षण प्रयोगशाला उच्च थ्रूपुट प्रयोगशाला है जो एक दिन में 15K नमूनों के परीक्षण की वर्तमान क्षमता के साथ कार्य कर सकता है।

गुरुग्राम में स्थित Genes2me द्वारा संचालित यह प्रयोगशाला एनएबीएल द्वारा मान्यता प्राप्त है। यहां कंपनी भिन्न-भिन्न स्थानों पर संग्रह किए गए नमूने के लिए होम कलेक्शन और ड्राइव-थ्रू जैसी सुविधा भी प्रदान कर रहा है ,जो 8 से 24 घंटे के भीतर ही परिणाम बता सकती है।

image source:- http://www.canva.com

इस प्रयोगशाला में कंपनी ICMR अनुमोदित और CE-IVD प्रमाणित कोविड-19 के परीक्षण के लिए उच्चतम कोटि के RT PCR कीटों का उपयोग करेगी। इसमें कई और सुविधाएं प्राप्त है जैसे कि कोविड-19 के लिए एंटीजन और एंटीबॉडी परीक्षण भी बनाया गया है एवं कोविड-19 के लिए तीन विशिष्ट जीनों का कवरेज संग्रह भी किया गया है।

Genes2me के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नीरज गुप्ता ने मोबाइल लांच के दौरान बता रहे थे कि कोविड-19 में तेजी से वृद्धि होने के कारण रिपोर्ट प्राप्त करने में तमाम दिक्कतें हो रही थी, जिसके कारण‌ जांच की रिपोर्ट आने में भी बहुत समय लग जाता था। इस कारण उन्होंने सरकार से अपने समुदाय की सेवा के लिए पूर्ण रूप से स्वचालित रोग निदान प्रयोगशाला की मांग की। जिसकी मदद से अपने उपभोक्ताओं को प्रामाणिक, त्वरित और सही उपचार प्रदान करने में सक्षम हो सकें।

रितु गुप्ता जो Genes2Me की सह-संस्थापक और सीओओ है उन्होंने कहा कि Genes2me ने आसान घरेलू परीक्षण से RT PCR परीक्षण तकनीक जैसे अभिनय और क्रांतिकारी परीक्षण समाधान लाने के अंतिम चरण में है, जो जांच का सही परिणाम और सही उपचार करने में तेजी से कार्य कर सकता है। इस प्रकार कोविड-19 से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों के लिए यह प्रयोगशाला बहुत ही उद्देश्य पूर्ण बताया जा रहा है।

Exit mobile version