Home दवा और इलाज आयुर्वेदिक दवाएं हिमालया सिस्टोन टेबलेट – उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट |...

हिमालया सिस्टोन टेबलेट – उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट | Himalaya Cystone Tablet Uses, Benefits, Dosage, Precaution & Side effects in Hindi

0
हिमालया सिस्टोन टेबलेट - उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट | Himalaya Cystone Tablet Uses, Benefits, Dosage, Precaution & Side effects in Hindi
Himalaya Cystone Tablet Uses in Hindi Content:

Himalaya Cystone Tablet Introduction in Hindi – हिमालया सिस्टोन टेबलेट क्या है ?

नमस्कार दोस्तों, क्या आप मुत्र मार्ग संबंधित रोग, गुर्दे की पथरी आदि से ग्रस्त है ओर उपचार तलाश कर रहे है?

अगर हां, तो आज आप सही जानकारी पढ़ रहे है।

जी हां, हम आज के लेख मे बाद करेंगे आयुर्वेदिक औषधि cystone टैबलेट के बारे में जो हिमालय कंपनी द्वारा बनाई जाती है।

हिमालया सिस्टोन एक आयुर्वेदिक दवा है जिसकी इस्तेमाल पथरी, मूत्र रोग आदि के उपचार हेतु किया जाता है।

आज के लेख मे हम बताएंगे :

  • Cystone टैबलेट का संघटन
  • इसके गुण कर्म
  • उपयोग
  • सेवन हेतु मात्रा
  • प्राप्ति साधन
  • दुष्प्रभाव
  • सावधानियां

Cystone टैबलेट के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त करने हेतु इस लेख को अंत तक पढ़िए।

Himalaya द्वारा निर्मित cystone टैबलेट मूत्र प्रणाली के स्वास्थ्य बने रहने का एक बेहतर उपाय है। 

यह दवा प्रमुख रूप से गुर्दे की पथरी(renal calculi) के लिए प्रयोग में ली जाती है। 

Himalaya Cystone टैबलेट असल में मूत्रवर्धक (Diuretic) के रूप में कार्य करती है जिससे गुर्दे की पथरी, रुक-रुक कर मूत्र आने की समस्या, मूत्र संक्रमण (urinary infaction) और मूत्र उत्सर्जन करते समय जलन आदि अन्य कई परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।

यह आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल ऑपरेशन के बाद भी बार-बार होने वाली पथरी से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाने के लिए बेहतर उपाय है। 

इसके अतिरिक्त यह दवा Urinary Tract Infection (UTI) के उपचार में भी लाभकारी साबित होती है।

Himalaya Cystone Tablet Composition in Hindi – हिमालया सिस्टोन टेबलेट के घटक ?

आइए अब बात करते है cystone टैबलेट के निर्माण मे उपयुक्त घटक द्रव्य के बारे में।

निम्न घटक Himalaya Cystone टैबलेट के निर्माण मे उपयोगी होते है।

  • गोखरू 
  • पाशनभेद 
  • छरीला

How does Himalaya Cystone Tablet work in Hindi – हिमालया सिस्टोन टेबलेट कैसे काम करता है ?

आइए अब इसके गुण कर्म की चर्चा करते हैं।

*गुण कर्म

*peculiarities and functions

  1. Himalaya cystone tablet मे मिलाया जाने वाले गोखरू में अनेक आवश्यक रासायनिक संगठन जैसे टैनिक एसिड (Tannic Acid), क्वेरसेटिन (Quercetin) और डायोसजेनिन (Diosgenin) जैसे तत्वों की मौजूदगी होती है जिसकी वजह से गोखरू मूत्र मार्ग से जुड़े सामान्य संक्रमणों को ठीक करने और उनसे सुरक्षा प्रदान करने का करी आसानी से कर पाता है।
  2. यह गुर्दे(kidney) में बनने वाली पथरी(stone) के कारणों को रोक कर पेशाब के प्रवाह को सामान्य करने में मददगार है।
  3. इसमें उपस्थित पाशनभेद(पत्थरचट्टा) पथरी के शमन के लिए बेहद कारगर औषधि पौधा है। यह पथरी को तोड़ने या गलाने में मदद करता है, जिससे पथरी पेशाब से होते हुए बाहर निकल जाती है। 
  4. इसके अतिरक्त यह मूत्र मार्ग मे सूक्ष्म जीवों के विकास को बाधित कर संक्रमणों के प्रभाव को रोकता है और उत्पन्न होने वाले दर्द को कम करने का कार्य करता है।
  5. Himalaya cystone tablet मे मिलाया जाने वाला औषधिय पौधा छरीला भी मूत्र विसर्जन मे सकारात्मक परिणाम देता है। यह रुक-रुक के पेशाब आने, पेशाब में रक्त आने, पेशाब नली में सूजन और अन्य कई लक्षणों से निजात दिलाता है। 

यह ऐसा गुणकारी यौगिक है जो गुर्दे की पथरी को बार-बार बनने से रोकने में मददगार होता है।

Himalaya Cystone Tablet Uses and Benefits in Hindi – हिमालया सिस्टोन टेबलेट के उपयोग और फायदे क्या है ?

Himalaya Cystone tablet को निम्न अवस्था व विकार में उपयोग किया जा सकता है।

A. गुर्दे की पथरी

गुर्दे या किडनी के सही से कम न करने की वजह से, या अपथ्य आहार की वजह से किडनी की कार्य क्षमता पर असर पड़ता है। कुछ विपरीत स्थितियों मे किडनी मे stone एकत्रित होने लगते है जो पथरी के रूप में बन जाते है।

गुर्दे की पथरी अनेक प्रकार के दर्द आदि का कारण बन जाती है, अतः इसके उपचार हेतु हिमालय cystone tablet का इस्तेमाल लाभदायक होता है।

B. मूत्र संक्रमण

गलत खानपान, या बाहरी पेय पदार्थ, शराब, आदि का अधिक सेवन किडनी के लिए गलत परिणाम उत्पन्न कर सकता है। Congenital खान पान आपके मूत्र संक्रमण का कारण बन सकता है। मूत्र मार्ग मे बैक्टीरिया आदि की वजह से होने वाले संक्रमण को मूत्र संक्रमण कहते है जिसमे मूत्र नलिका मे जलन, सूजन, दर्द आदि लक्षण उत्पन्न हो जाते है।

इस प्रकार के मुत्र संक्रमण के उपचार हेतु हिमालय द्वारा बनाई जाने वाली cystone tablet का प्रयोग लाभदायक होता है।

C. मूत्र नली में cristel

गुर्दे की पथरी आदि जब अधिक मात्रा मे बढ़ जाती है तो वह पथरी या स्टोन धीरे धीरे टूट कर मूत्र मार्ग मे आने लगता है जिससे मूत्र नली मे क्रिस्टल का जमाव हो जाता है ओर मूत्र मार्ग अवरूद्ध हो जाता है जिससे अनेक तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

मूत्र नली से क्रिस्टल आदि को बाहर निकालने हेतु इस दवा का उपयोग सकारात्मक परिणाम देने वाला होता है।

D. अनियंत्रित दर्द

पथरिनेक ऐसी समस्या है जो पीड़ादायक परिणाम उत्पन्न कर सकता है। अगर पुरानी व्याधि के रूप में पथरी जन्म ले तो धीरे धीरे दर्द असहनीय हो जाता है।

किडनी failure की अवस्था भी उत्पन्न हो सकती है जिसके संकेत पेट मे दर्द, right shoulder pain आदि हो सकते है।

इस तरह की परेशानी से बचने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जो कि एक बेहतर परिणाम देता है।

E. आंतरिक सूजन

मूत्र दोष या मूत्र मार्ग संबंधित व्याधियों में कभी कभी मूत्र मार्ग में सूजन आदी उत्पन्न हो जाती है जिसकी वजह से दर्द ओर मूत्र वेग मे रुकावट पैदा होती है।

मूत्र मार्ग मे होने वाली आंतरिक सूजन से निजात पाने हेतु himalaya cystone tablet का सेवन किया जाता है।

F. आंतों में संक्रमण

गलत खाने से या बाहर का अस्वस्थ्य आहार करने से food poisoning जैसे कारण उत्पन्न हो सकते है जिसमे आंतों मे संक्रमण होना सामान्य वजह है। इसके उपचार हेतु इस दवा का प्रयोग किया जाना लाभदायक होता है।

G. रुक-रुक कर पेशाब आना

मूत्र मार्ग मे पथरी के क्रिस्टल के एकत्रित होने या मूत्र नलिकाओं मे सूजन होने से मूत्र मार्ग अवरोधित हो जाता है जिससे पेशाब रुक रुक कर आती है। Himalaya cystone टैबलेट का इस्तेमाल मूत्र नलिकाओं को फैला देता है जिससे मूत्र मार्ग का अवरोध कम हो जाता है ओर रुख रुक कर पेशाब आने की समस्या दूर हो जाती है।

H. मूत्र उत्सर्जन के दौरान जलन

सामान्यतः बाहरी संक्रामक कारणों से या बैक्टीरिया आदि की वजह से मूत्र मार्ग का संक्रमण उत्पन्न हो जाता है जिससे मूत्र उत्सर्जन के दौरान जलन होती है। इस तरह की समस्याओं के उपचार हेतु इस दवा का उपयोग किया जाता है।

I. गाउट

Gaut या आमवात शरीर में आम दोष ओर वात के प्रकोप के कारण उत्पन्न होने वाला रोग है जिसमे संधियों मे दर्द ओर सूजन उत्पन्न होता है। इसके उपचार के लिए भी himalaya cystone टैबलेट का प्रयोग लाभदायक होता है।

J. विषाक्ता

शरीर में हानिकारक पदार्थ के चले जाने सरक्त विषाक्त पदार्थों का जमाव हो जाता है। मूत्र के माध्यम से विषाक्त पदार्थ का निष्कासन करने हेतु इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है।

Himalaya Cystone Tablet Dosage in Hindi – हिमालया सिस्टोन टेबलेट की खुराक क्या है ?

Himalaya Cystone tablet की खुराक रोगी की अवस्था अनुसार दी जाती है।

इसके सेवन हेतु मात्रा मरीज़ कि उम्र, लिंग, शारीरिक शक्ति ओर उसे होने वाले रोग पर निर्भर करती है।

Himalaya Cystone tablet की सामान्य खुराक एक सामान्य वयस्क के लिए, 1 गोली दिन में एक या दो बार दी जाती है। 

इस दवा की खुराक के बारें में जानकारी अपने चिकित्सक या दवा विक्रेता की मदद से ही प्राप्त करें।

छोटे बच्चो के लिए Himalaya Cystone Tablet की खुराक आधी की जा सकती है। छोटे बच्चों के लिए पूरे दिन में एक टैबलेट पर्याप्त है। इसके अतिरिक्त एक बार बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य कर लेँ।

Himalaya Cystone Tablet Side Effects in Hindi – हिमालया सिस्टोन टेबलेट के दुष्प्रभाव क्या है ?

आमतौर पर अगर दवा की सही खुराक नियमित मात्रा अनुसार की जाए तो होने वाले दुष्प्रभाव की संख्या ना के बराबर होती है।

किन्तु इसके अनियमित ओर अधिक मात्रा मे सेवन करने से कुछ विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

Himalaya cystone tablet के अनियमित इस्तेमाल से निम्न लिखित विपरीत प्रभाव उत्पन्न हो सकते है

  • मतली
  • उल्टी
  • दस्त
  • अनिद्रा

Himalaya Cystone Tablet Precautions in Hindi – हिमालया सिस्टोन टेबलेट की सावधानियां क्या है ?

Himalaya cystone tablet के सेवन से पहले निम्न लिखित सावधानियां जानना जरूरी है।

इसका सेवन अपने चिकित्सक द्वारा निर्धारित मात्रा अनुसार ही करना चाहिए।

इस टैबलेट को बिना चबाए ,पानी मे गलाए सीधा पानी के साथ निगलना चाहिए।

मार्केट से दवा को एक्सपायरी डेट देख कर ही खरीदना चाहिए।

बच्चो मे इसके उपयोग के लिए एक बार बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह अवश्य करें।

गर्भावस्था या स्तनपान कराती महिलाओं को इसके सेवन से पूर्व अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 

Where to buy Himalaya Cystone Tablet in Hindi – हिमालया सिस्टोन टेबलेट कहाँ से खरीदें ?

Himalaya cystone tablet आप किसी भी आयुर्वेदिक औषधि दुकान से इसी नाम से प्राप्त कर सकते हैं।

इसे आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं।

Himalaya cystone tablet को ऑनलाइन प्राप्त करने हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Himalaya Cystone Tablet Conclusion in Hindi?

हम उम्मीद करते हैं कि आपको Himalaya Cystone Tablet से संबंधित हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Himalaya Cystone Tablet Uses In Hindi तथा Himalaya Cystone Tablet  Ke Fayde In Hindi बताए हैं, और इसी के साथ साथ हमने आपको Himalaya Cystone Tablet Ke Side Effect In Hindi तथा How does Himalaya Cystone Tablet work In Hindi यह भी बताया है यदि अब भी आप को Himalaya Cystone Tablet In Hindi से संबंधित कुछ प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं, हम आपको उत्तर जरूर देंगे। धन्यवाद !

Like this:

Exit mobile version