Home स्वास्थ्य समाचार UP Corona Cases: यूपी में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज, 128...

UP Corona Cases: यूपी में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज, 128 नए कोरोना मामले आए सामने और एक की हुई मौत

0
UP Corona Cases: यूपी में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज, 128 नए कोरोना मामले आए सामने और एक की हुई मौत

UP Corona Cases – Latest Status in Hindi

कोरोनावायरस के दूसरे दौर में पहले से भी अधिक चिंताजनक स्थिति पैदा हो रही है। प्रत्येक राज्य में पुराना से संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। यदि बात करें यूपी की तो बीते रविवार को यूपी में 128 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और सीतापूर में केवल एक मरीज की मृत्यु हुई है| बता दें कि स्वस्थ्य बुलेटिन के मुताबिक यूपी में अब तक 17,06,621 कोरोना के मामले आ चुके हैं जबकि कोरोना से मरने वालों संख्या 22,640 है|

स्वास्थ्य बुलेटिन के रिकॉर्ड से बीते 24 घंटों में कुल 305 मरीज ठीक हुए हैं| आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टिव मामलों की संख्या अभी 2017 है जिसमें 685 मरीज आइसोलेशन में हैं| वहीं अब तक कुल 16,81,717 मरीज ठीक होकर घर आ चुके हैं। अब तक राज्य में कुल 5.88 लोगों के नमूनों का परिक्षण हो चुका है| गौरतलब है कि बीते शनिवार को यूपी में 2.48 लाख लोगों का नमूनों क परिक्षण किया गया जिसमें प्रयागराज में 11, लखनऊ में 13, आठ कानपूर में, सात गौतम बुद्ध नगर में और बुलन्दशहर और वाराणसी में कुल पाँच- पाँच लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं|

और पढ़ें – जानिए लौंग Laung क्या है एवं इसके औषधि गुण, पोषण संबंधी तथ्य और 20 स्वास्थ्य लाभ हिंदी में।

स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताते हुए कहा कि पिछले दिनों के मुकाबले राज्य में कोरोना के मामले बढ़े हैं| गौरतलब है कि अभी 2017 एक्टिव मामले हैं और 685 का इलाज अस्पतालों में हो रहा है| उन्होंने बताया कि राज्य में ई- संजीवनी की मदद से अभी तक कुल 5,87,070 लोग चिकित्सकों से मदद ले चुके हैं| बता दें कि अभी 124 लोग निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि बाकि लोग सरकारी अस्पतालों की देखरेख में हैं।

मुख्य सचिव का कहना है कि सर्विलान्स टीम की मदद से अब तक 1 85,842 जगहों पर 5,12,181 टीम एक दिन में 3,14,92,790 घरों में 15,29,13,284 लोगों का परिक्षण कर चुकी है| उन्होंने बताया कि अब तक 5,93,288 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि पिछ्ले 24 घंटे में 139 मरीज ठीक हुए हैं| मुख्य सचिव ने बताया कि मार्च के महिने में राज्य में फिर से फोकस टेस्टींग अभियान चला। उन्होंने बताया कि अभी 60 उम्र से अधिक लोगों क वेक्सीनेशन चल रहा है और 45 से 60 उम्र के लोगों में किसी बिमारी से जूझ रहे लोगों का भी वेक्सीनेशन हो रहा है।

और पढ़ें – Felicita OD Capsule के अनेक फायदे।

इतना ही नहीं इसके अलावा उनका कहना है कि 2300 केन्द्रों में दोपहर के तीन बजे तक वेक्सीनेशन का काम चल रहा है और एक दिन में लगभग 60 हजार लोगों को वेक्सीन दी जा रही है, जो काफी सराहनीय है| उन्होंने बताया कि कोरोना वॉरियर्स और 60 उम्र से अधिक 19 लाख लोगों को वेक्सीन दी जा चुकी है| उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निजी अस्पतालों में वेक्सीन की कीमत 250 प्रति डोज़ रखी गई है जबकि सरकारी अस्पतालों में यह निशुल्क है।

इन जानकारियों के अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा दी गई वेबसाइट पर टीकाकरण के लिए स्लोट ले सकता है वरना किसी पास के सीएचसी या पीएचसी में जाकर अपना पंजीकरण करा कर टीका लगवा सकता है| उन्होंने जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेजों में सोमवार से शनिवार त्क टीकाकरण करवा सकते हैं जबकि किसी केन्द्र में केवल सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को ही कोरोना का टीका मिल सकता है| मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं इसीलिए अब सावधानी से रहने की जरुरत है| उन्होंने सबसे निवेदन करते हुए कहा कि सभी कोरोना से बचाव के लिए उसके प्रोटोकोल का भली- भाँति पालन करें।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको ये न्यूज़ आर्टिकल अच्छी लगी होगी। आप स्वतंत्र रूप से इस लेख पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। कमेंट करे तथा नोटिफिकेशन को एक्सेप्ट करें ऐसे ही ताजातरीन ख़बरों के लिए। गुड स्वास्थ्य में आपका स्वागत है।

Exit mobile version