Home स्वास्थ्य हेयर एंड स्किनकेयर Pimples या मुंहासे किसे कहते है ये क्यों होते है? इन्हें कैसे...

Pimples या मुंहासे किसे कहते है ये क्यों होते है? इन्हें कैसे हटाये कुछ फायदेमंद घरेलु उपचार |Pimples or Acne Ko Hatane Ke Best Upay In Hindi?

0
Pimples or Acne Ko Hatane Ke Upay In Hindi?

Pimples ko Kaise Hataye – जानिए Pimples Ko Hatane Ke Upay In Hindi?

हमारी आजकल की जीवनशैली ही कुछ ऐसी है जिसके कारण पिंपल जैसी समस्या का सामना करना बहुत आम बात है, क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग बाहर की चीजों का सेवन ज्यादा करते हैं और तला हुआ खाना ज्यादा खाते हैं पहले के समय में बहुत कम लोग ऐसे होते थे जिन्हें Pimples आदि की समस्या होती थी।

परंतु आज के समय में तो हर दूसरे व्यक्ति के चेहरे पर पिंपल हो जाते हैं इसका कारण यही है कि जब हमारा खान-पान अच्छा नहीं होता तो पिंपल जैसी समस्या का सामना करना आम बात है, यदि किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर पिंपल हो जाते हैं तो उसकी खूबसूरती पर काफी फर्क पड़ता है क्योंकि चेहरे पर Pimples

होने से आपका चेहरा बिल्कुल बेकार सा दिखने लगता है, जिसके कारण आप खुद ही अपने आप को सुंदर महसूस नहीं करते।

परंतु चिंता वाली बात नहीं है आज हम यह पोस्ट उन्हीं लोगों के लिए लेकर आए हैं, जो Pimple Hatane Ke Gharelu Upay ढूंढते रहते हैं आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि Pimple Treatment In Hindi तथा Pimple Ka Gharelu Upay और Pimple Ko Kaise Thik Kare इसके साथ साथ हम Pimple Hone Ke Reason ( Muhase Hone Ke Karan Kya Hai )

मुंहासे होने के कारणWhat Causes Of Acne And Pimple?

अब हम Pimples Hone Ke Reason जानेंगे यहां पर हम आपको कुछ ऐसे कारण बताएंगे। जिसकी वजह से आपको कील मुंहासे होने का खतरा बना रहता है, इसलिए आप इन कारणों को थोड़ा ध्यान से पढ़िएगा ताकी आप पिंपल होने से बच सकें:-

1. अनुवांशिकता ( Genetics )

 यदि आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा Pimples हो रही हैं तो इसका करण अनुवांशिकता भी हो सकता है, अनुवांशिकता का मतलब होता है कि यदि आपके परिवार में किसी को भी पिंपल होते हैं, तो इसके कारण यह पिंपल आपको भी हो सकते हैं क्योंकि कुछ भी मारिया ऐसी होती हैं जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती है।

2. हारमोंस में बदलाव के कारण

जब हमारे शरीर में हार्मोन बदल रहे होते हैं तो उस पश्चात भी हमारे चेहरे पर मुहासे हो सकते हैं, जैसे कि जब हमारी उम्र बढ़ रही होती है जब हम बचपन से जवानी में कदम रख रहे होते हैं जैसे कि 15 से 16 साल की उम्र में अक्सर हर किसी के चेहरे पर पिंपल जरूर होते हैं क्योंकि उस वक्त हार्मोन बदलते हैं।

इसके अतिरिक्त गर्भावस्था के दौरान भी महिलाओं के चेहरे पर पिंपल हो जाते हैं क्योंकि गर्भावस्था के दौरान भी हार्मोन में काफी बदलाव आता है।

3. ज्यादा तेज दवाइयों का सेवन करने से

कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जिसमें डॉक्टर को ना चाहते हुए भी आपको ज्यादा तेज तथा गर्म दवाइयां देनी पड़ती हैं, जैसे कि मिर्गी तथा मानसिक बीमारियों के रोगियों को काफी तेज दवाइयां दी जाती है, और यदि आपको इसके अतिरिक्त भी और कोई बीमारी है और आप उस बीमारी को ठीक करने के लिए दवाइयां ले रहे हैं तो उस कारण भी आपके चेहरे पर मुंहासे Pimples हो सकते हैं।

4.  केमिकल युक्त कॉस्मेटिक का ज्यादा इस्तेमाल

कुछ महिलाओं तथा पुरुषों अपने चेहरे को और भी ज्यादा सुंदर है, दिखाने के लिए तरह-तरह के Chemical Based Beauty Products का इस्तेमाल करते हैं, परंतु हम आपको बता दें कि यदि आप अपने चेहरे पर बार-बार अलग-अलग किस्म के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके चेहरे को उससे बहुत ज्यादा नुकसान होता है और चेहरे पर मुंहासे होने का एक यह भी बहुत बड़ा कारण है।

5. बेकार खानपान

यदि आपका खान-पान बहुत ज्यादा बेकार है तो इसके कारण भी आपके चेहरे पर मुहासे Pimples होना काफी आम बात है, कुछ लोग बहुत ज्यादा तला हुआ खाना खाते हैं या फिर मछली का सेवन बहुत ज्यादा करते हैं जिसके कारण उनके चेहरे पर मुहासे होना काफी छोटी सी बात है, यदि आप अपने घर पर या फिर बाहर ज्यादा तला हुआ खाना खाते हैं या फिर ज्यादा मसालेदार खाना खाते हैं तो उस कारण आपके चेहरे पर पिंपल हो सकते हैं।

6. तनाव के कारण

यदि आप बहुत ज्यादा तनाव में हैं तो उसके कारण भी आपके चेहरे पर पिंपल होना आम बात है, क्योंकि तनाव के कारण हमारे शरीर के अंदर काफी अलग-अलग तरह के बदलाव होते हैं जिनके कारण हमारे चेहरे पर मुंहासे होने लगते हैं।

Pimples Ke Lakshan – Symptoms And Signs Of Acne In Hindi?

अब हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताएंगे जिनसे आपको पता लग जाएगा कि आपके चेहरे पर मुंहासे होने वाले हैं :-

  • यदि आपको अपने चेहरे की त्वचा पर कठोर उभार महसूस होने लगे तो आप समझ लीजिए कि वहां पर आपको पिंपल होने वाला है।
  • यदि आपके चेहरे पर छोटा सा लाल रंग का उभार दिख रहा है तो यह भी पिंपल का लक्षण है।
  • यदि आपके चेहरे पर सफेद या पीले रंग का उभार दिख रहा है तो वह पिंपल है।
  • यदि आपकी चेहरे की त्वचा का रंग बीच-बीच में से लाल होने लगा है तो यह भी पिंपल का ही लक्षण है।

Pimples Hatane Ke Gharelu Upay – Pimple Home Remedies in Hindi?

अब हम आपको यह बताएंगे कि Pimple Kaise Hataye अब आप आगे हमारे आर्टिकल पर ध्यान दीजिएगा :-

1. टी ट्री ऑयल(Tea Tree Oil for Pimples)

Tea Tree Oil में कुछ ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो कि Pimples में काफी असरदार साबित होते हैं, वैसे ज्यादातर इसका इस्तेमाल पिंपल को ठीक करने के लिए ही किया जाता है टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल तथा anti-inflammatory गुण पाए जाते हैं जोकि मुहांसों को जड़ से खत्म करने में कामयाब साबित होते हैं, NCBI के द्वारा किए गए बहुत से शोध में पता चला है कि टी ट्री ऑयल हमारे चेहरे की हर प्रकार की समस्या का समाधान है।

यदि आप रोजाना रात में टी ट्री ऑयल को रूई की सहायता से अपने पिंपल्स पर अच्छे से लगाएं तो ऐसा करने से आपको 15 से 20 दिन में ही फर्क दिखना शुरू हो जाएगा, और इसके साथ साथ Pimples जो भी दाग चेहरे पर छोड़ जाते हैं वह भी गायब होने लगेंगे टी ट्री ऑयल आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा, इसके अतिरिक्त Patanjali Store पर भी आपको Tea Tree Oil मिल जाएगा।

2. एलोवेरा जेल(Aloe Vira Gel)

यदि आप अपने चेहरे के मुहांसों से छुटकारा चाहते हैं तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, एलोवेरा जेल में Anti – Bacterial गुण पाए जाते हैं जो कि पिंपल्स पैदा करने वाले व्यक्तियों को नष्ट कर देते हैं, यदि आप रोज रात के समय एलोवेरा जेल को अपने पिंपल वाले स्थान पर थोड़ी देर रगड़े और फिर उसे लगा रहने दें।

ऐसा करने से 10 से 15 दिनों में आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा और आपके Pimples सही होने लगेंगे परंतु कोशिश कीजिएगा कि एलोवेरा जेल आप अपने आप पेड़ से ही निकाले, क्योंकि बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल कुछ हद तक नकली भी हो सकते हैं।

3. ग्रीन टी(Green Tea for Pimples)

गिनती हमारी सेहत के लिए बहुत ही जगह फायदेमंद होती है, आपने अक्सर सुना ही होगा कि बहुत से लोग ग्रीन टी का सेवन अपने शरीर का बढ़ा हुआ वजन भी कम करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, परंतु अगर आयुर्वेद की दृष्टि से देखा जाए तो ग्रीन टी हमारे चेहरे के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होती है यदि हम प्रतिदिन ग्रीन टी का सेवन करते हैं तो इसमें उपस्थित है औषधीय गुण पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को अंदर ही अंदर खत्म कर देते हैं।

4. नारियल का तेल(Coconut Oil)

आपने बहुत बार सुना होगा कि नारियल का तेल हमारी त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है, यदि हमारी त्वचा कहीं से भी जल जाती है या फिर कोई घाव हो जाता है, तो डॉक्टर सबसे पहले घरेलू नुस्खे के रूप में आपको यही बताता है कि आप उस स्थान पर नारियल का तेल लगाएं क्योंकि नारियल के तेल में विटामिन सी की बहुत अधिक मात्रा पाई जाती है।

फिर आपको Pimples से छुटकारा मिल जाता है ग्रीन टी का इस्तेमाल आप दो रूप में कर सकते हैं, पहला तो यह है कि आप ग्रीन टी को गर्म पानी में उबालकर पी सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप ग्रीन टी को पानी में उबालकर उसके पश्चात इसे अपने चेहरे पर भी लगा सकते हैं, यह दोनों ही रूप में आपको फायदा पहुंचाएगी।

इसके अतिरिक्त भी इसमें कुछ ऐसे उसके गुण पाए जाते हैं, जो कि हमारी त्वचा पर से दाग धब्बे मिटाने में सक्षम होते हैं इसके साथ साथ यदि आप रोज रात के समय रुई की सहायता से नारियल के तेल को अपने चेहरे पर लगाकर सोते हैं, तो आपको 15 से 20 दिनों के अंदर अंदर पिंपल्स में काफी फर्क दिखना शुरू हो जाएगा, और इसके साथ-साथ पिंपल से पड़ने वाले दाग धब्बों से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा।

5. शहद तथा दालचीनी(Honey and Cinnamon for Pimples)

शहद और दालचीनी दोनों ही हमारे चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं, यदि आयुर्वेद की दृष्टि से देखा जाए तो त्वचा से संबंधित होती है, बहुत सी ऐसी बीमारियां हैं जिनमें शहद तथा दालचीनी दोनों काली इस्तेमाल किया जाता है।

अपने चेहरे के मुहासे Pimples ठीक करने के लिए आपको दालचीनी को अच्छी तरह पीस लेना है, और फिर इसे शहद में ठीक ढंग से मिलाकर इसे अपने चेहरे पर उस स्थान पर लगाना है, जहां पर पिंपल्स हो रखे हैं यदि आप 15 से 20 दिनों तक रोजाना की यही घरेलू नुस्खा आजमाते हैं तो आपको इतने दिनों में फर्क गिर जाएगा और इसके साथ-साथ कील मुहांसों के दाग धब्बे भी आपके चेहरे से गायब होने लगे।

6. लहसुन(Garlic)

लहसुन के अनगिनत फायदे हैं लहसुन एक ऐसी जड़ी बूटी है, जो किसी भी रोग से लड़ने में सक्षम है यहां तक कि कैंसर जैसे रोगों में भी लहसुन का की ज्यादा लाभदायक सिद्ध हो जाती है, लहसुन के अंदर anti-inflammatory तथा एंटीबायोटिक और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, और इसके साथ-साथ इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है, जोकि हमारे चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।

लहसुन से अपने चेहरे के मुहासे ठीक करने के लिए आपको लहसुन का पेस्ट बनाना है, और फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर भी ढंग से लगाना है ताकि इस पेस्ट से आपके चेहरे के पिंपल ढक जाए और फिर यह पोस्ट आपको अपने चेहरे पर एक से डेढ़ घंटे तक लगे रहने देना है, फिर उसके पश्चात आपको नीम वाले फेस वॉश से अपना चेहरा अच्छे से धो लेना है यदि आप नियमित रूप से ऐसा करते हैं, तो 10 से 15 दिनों में ही आपको बहुत ज्यादा फर्क देखने को मिलेगा और आपके Pimples गायब होने लगेंगे क्योंकि पिंपल पैदा करने वाले व्यक्ति या को लहसुन नष्ट कर देता है।

Image source : https://www.canva.com/

7. ऑर्गन ऑयल(Argan Oil for Acne)

ऑर्गन ऑयल भी हमारे चेहरे के मुहांसों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है, यदि और दिन और को हम प्रतिदिन अपने मुहांसों पर लगाएं तो इससे बहुत ही जल्दी हमें पिंपल से छुटकारा मिल जाता है, परंतु आपको ऑर्गन ऑयल रात में अपने चेहरे पर लगाना है और सुबह उठकर अपने चेहरे को अच्छे से ठंडे पानी से धो लेना है।

यदि आप 15 से 20 दिन ऐसा करते हैं तो फिर आपको काफी अच्छा फर्क देखने को मिलेगा आपके Pimples तो गायब होने ही लगेंगे इसके साथ-साथ दाग धब्बे मिटने लगेंगे।

8. कच्चा दूध और हल्दी(Raw Milk and Turmeric for Pimples)

चेहरे के पिंपल हटाने के लिए कच्चा दूध तथा हल्दी दोनों ही बहुत ही असरदार उपाय हैं, यदि आप कच्चे दूध में पीसी हुई हल्दी मिलाकर अच्छे अच्छे से मिक्स कर लें, और उसके पश्चात हुई की सहायता से इसे अपने चेहरे पर पिंपल वाले स्थान पर लगाएं और इसे 20 से 25 मिनट सूखने दें।

जब यह सूख जाए तो उसके पश्चात आपको अपने चेहरे को ठंडे पानी की सहायता से अच्छे से धो लेना है, यह नुस्खा भी बहुत ही ज्यादा असरदार नुस्खा है यदि आप 10 से 15 दिन या नुस्खा आजमा ते हैं, तो आपको Pimples से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा।

9. नींबू का रस(Lemon Juice)

नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी तथा एंटीबैक्टीरियल और एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं, जो कि हमारे चेहरे के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं, यदि आप दो चम्मच नींबू के रस को रुई की सहायता से अपने चेहरे पर Pimples वाले स्थान पर लगाएं तो आपको मुहांसों से छुटकारा मिल जाएगा परंतु यह मौका आपको कम से कम 20 से 25 दिन तक आजमाना है इतने दिन में आपको काफी ज्यादा फर्क देखने को मिल जाएगा।

यह भी पढ़े बच्चों में Amblyopia या Lazy Eye क्या है ? इससे कैसे बचें? 

Pimples Conclusion

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Pimples Hatane Ke Gharelu Upay बताए हैं, इसके साथ-साथ आज आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से यह भी जाना है, की Pimple Ko Kaise Thik Kare , Muhase Hone Ke Karan Kya Hai ( Causes Of Acne In Hindi ) , Pimples Hone Ke Reason , Pimples Ko Hatane Ke Upay In Hindi यदि अब भी Acne से संबंधित कोई भी प्रश्न आपको हम से पूछना हो, तो आप कमेंट सेक्शन में वह प्रश्न हम से पूछ सकते हैं हम समय मिलते ही उसका जवाब अवश्य देंगे। धन्यवाद

NO COMMENTS

Exit mobile version