UP में J.P. Nadda ने 2 दिन के मिशन में कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिया जीत का मंत्र, जानें खबरें
2022 में होने वाले विधानसभा की चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी दौरे कर रही है जिसके कारण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी यूपी के दौरे पर 7 अगस्त को निकले हैं। हालांकि आपको बता दें 1 अगस्त को भी केंद्रीय मंत्री यानी अमित शाह उत्तर प्रदेश के दौरे पर गए थे।
बीते शनिवार यानी 7 अगस्त 2021 को बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मोर्चा के अध्यक्षों और पंचायत में बैठक के दौरान मुलाकात और बातचीत के लिए दो दिवसीय उत्तर प्रदेश राज्य के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने 2022 में होने वाले विधान सभा के चुनाव को लेकर रणनीति पर अध्यक्षों से बात की और जीत के मंत्र के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि जेपी नड्डा लखनऊ का दौरा 7 अगस्त को और आगरा का दौरा 8 अगस्त को करेंगे।
7 अगस्त को हुए बैठक के दौरान करीब 403 विधान सभा क्षेत्रों के प्रभारी मौजूद थे। 8 अगस्त की बैठक में जेपी नड्डा कोरोना वॉरियर्स यानी डॉक्टरों से मिलकर उनसे बातचीत कर शाम तक दिल्ली के लिए निकल जाएंगे। अपने यूपी के लखनऊ दौरे के दौरान बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए जीत के मंत्र के बारे में कहा। जेपी नड्डा ने विपक्ष को निशाना बनाते हुए कहा कि लोग सत्ता में वैसे लोगों को नहीं सुनते हैं जो संकीर्ण मानसिकता वाले हो।
बीते शनिवार को जेपी नड्डा यूपी राज्य में 2 दिन की दौरे पर निकले थे। इस दो दिवसीय दौरे के पहले दिन ही उन्होंने एक बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक पंचायत और जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्षों से बातचीत की। इस पंचायत की बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 अप्रैल 2020 की एक गठन के कारण 9 महीनों में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाले दो टीके दिए गए हैं।
2022 में जनवरी से मिलेगी बच्चों को वैक्सीन जबकि व्यस्कों में Covovax अक्टूबर में मिलेगा, जानें खबरें
उन्होंने इस बात को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि यह नेताओं की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है जो कहते थे कि निर्माण किए गए पीके बीजेपी के हैं और विपक्ष नेता उसे लेने से इनकार भी कर रहे थे। इस बात के बाद उन्होंने कहा कि ऐसे संकीर्ण मानसिकता वाले नेताओं के रहते उत्तर प्रदेश का नेतृत्व नहीं किया जा सकता है।
साल 2021 के जनवरी में भारत देश में कोरोना वायरस के टीके आए थे जिसके बाद समाजवादी पार्टी के मुख्य अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उसे भाजपा का टीका कह कर इसे ना लगवाने की भी बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे टीके पर उन्हें भरोसा नहीं है और वह कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले इस टीके को नहीं लेंगे। इसी बात का जवाब देते हुए जेपी नड्डा ने कुछ नेताओं को संकीर्ण मानसिकता वाला बताया।
जेपी नड्डा में आगे इस बैठक के दौरान कहा कि कार्यशैली में प्रजातंत्र के कारण एक बहुत बड़ा अंतर देखने को मिला है और ऐसी कार्यशैली को समझने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि किसी पूर्व प्रधानमंत्री के कथन के अनुसार उत्तर प्रदेश में भेजे गए एक रुपए में से 85 पैसे कहीं खत्म हो जाते थे लेकिन वर्तमान समय में यह पूरे गर्व के साथ कहा जा सकता है कि अभी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए एक रुपए का पूरा पूरा इस्तेमाल किया जाता है।
वहीं दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए कामों की तारीफ करते हुए जेपी नड्डा ने विश्वास के साथ कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता फिर से आने वाले विधान सभा के चुनाव में योगी आदित्यनाथ को और उनकी सरकार को अपना पूरा सहयोग देगी।
आपको बता दें कि जेपी नड्डा के इस दो दिवसीय पंचायत बैठक में बीजेपी पार्टी के स्वतंत्र देव सिंह जो कि प्रदेश अध्यक्ष हैं, उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस बैठक को संबोधित किया था। डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, बीजेपी सरकार के राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष, राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी इस पंचायत बैठक के कार्यक्रम में उपस्थित थे।