Delta Variant in America Britain and Australia : अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट के मरीजों की बढ़ रही है तादाद, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी हैं इसके चपेट में।

Must Read

Gagan Singla
Gagan Singlahttp://goodswasthya.com
He is a professional certified dietary expert with experience of more than 14 months. He is well known for his work in dietary scheduling for health-conscious people. His hobbies including traveling and Netflixing. He is good at sports and spent his most of the free time playing volleyball and cricket. His knowledge about dietary scheduling makes him the perfect scheduler. he loves to help people and patients with their post and pre-surgical dietary habits.

Delta Variant in America Britain and Australia – डेल्टा वैरिएंट अब इन देशों पर ढा रहा है कहर।

कोरोनावायरस के दूसरे लहर के दौरान डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) से खतरा बढ़ने के कारण प्रतिदिन इसके केसेस भी बढ़ते जा रहे हैं। भारत के साथ-साथ अन्य कई देशों जैसे अमेरिका, रूस, ऑस्ट्रेलिया आदि बुरी तरह से इसके चपेट में है। इसके अंतर्गत अमेरिका में सबसे अधिक डेल्टा वैरीअंट के मरीज देखने को मिले हैं। अमेरिका में इसके आधे से अधिक मामले डेल्टा वैरीअंट के ही मौजूद हैं। इसके साथ ही इस वर्ष जनवरी के महीने के बाद ब्रिटेन में भी इसके काफी मरीज पाए गए हैं।

ब्रिटैन के ताजा आंकड़े।

ब्रिटेन में 24 घंटे में 26068 केस देखने को मिले हैं कोरोनावायरस एक बार फिर से बहुत ही भयावह रूप में फैल रहा है। 2021 में जितने भी मामले आए उसमें सबसे अधिक संख्या रही हैं।

पिछले बुधवार की तुलना में आए मामला से 61% अधिक पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के आंकड़े सामने आए 16135 केस दर्ज हुए थे। भारत में मिला डेल्टा वैरीअंट का प्रभाव बहुत तेजी से पड़ेगा यह व डेल्टा वेरिएंट ‌केश् फैलने से पहले ही बता दिया गया। कई नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं पर कौन सा वेरिएंट अधिक प्रभावी है इसकी कोई जानकारी दिखाई नहीं दे रही है।

और पढ़ें – जाने फेलिसिता कैप्सूल के अध्भुत फायदे के बारे में, Felicita OD Capsule Kya Hai – उपयोग, फायदे, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा।

स्वास्थ्य मंत्री साजिद-वाजिद द्वारा बताया गया कि 16 अगस्त के बाद यदि ब्रिटेन में कोई भी नागरिक दक्षिण के दोनों खुराक लेने के बाद किसी को कोरोना के मरीज के संपर्क में आता है तो उसे क्वॉरेंटाइन होने की कोई जरूरत नहीं होगी। ब्रिटेन में जो लोग 16 अगस्त तक दोनों पूरा कर पूरी करेंगे उन्हें 14 दिनों तक इंतजार करना होगा।

ए एन आई के अनुसार ब्रिटेन में एक और बीमारी फैलने की बात की जा रही है जो कि डेल्टा से भी खतरनाक तरीके से फैल रहा है जिसका नाम इस स्ट्रेन लेमडा 30 है। यस ट्रेन पैरों से शुरू होने की बात की जा रही है पैरों में इस बीमारी के कारण अत्यधिक लोगों की मौत हुई है मीडिया के अनुसार यह बात सामने आई है कि ब्रिटेन में अब तक छह मामले इसके भी मिल चुके हैं।

ब्रिटेन ऑस्ट्रेलिया और इसके अलावा कई देशों में भी इसका प्रभाव बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और डेल्टा बहुत ही तेजी से फैल रहा है।

और पढ़ें – कोरोना वायरस की दवाई : Clevira Tablet and Syrup उपयोग, फायदे, खुराक ,सावधानियां तथा साइड इफेक्ट

अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट के हालात।

इसके अलावा अमेरिका में भी डेल्टा वेरिएंट की तेजी से फैलने की बात सामने आ रही है एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि इस सप्ताह के अंत तक 16 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन की दोनों खुराक मिल जाएगी वहीं दूसरी तरफ यह बात सामने आ रही है कि यहां आधे से ज्यादा मांगने सिर्फ डेल्टा के हैं।

पहले अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट 80 परसेंट तक फैला हुआ था सीडीसी ने कहा कि अब 21 फ़ीसदी लोग डेल्टा वैरीअंट के शिकार है। बाइडन द्वारा बताया गया कि जनवरी से अब तक मौत की संख्या में 90 % तक कमी आई है

यूके में, स्कूलों या अन्य शैक्षिक सेटिंग्स में डेल्टा संस्करण का प्रसारण मई में तेजी से बढ़ा। इज़राइल, जहां आधी से अधिक आबादी पूरी तरह से टीका है, ने पिछले महीने किशोरों से स्कूलों में कई प्रकोपों ​​​​के बाद टीका लगवाने का आग्रह किया।

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का प्रभाव।

क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के एक वायरोलॉजिस्ट डॉ किर्स्टी शॉर्ट का कहना है कि आज तक कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है कि डेल्टा संस्करण पिछले वेरिएंट की तुलना में बच्चों में अधिक होने की संभावना है।इस प्रकार के बारे में मौलिक रूप से कुछ अलग है, या यह बस इतना है कि आबादी के असंक्रमित सदस्य संक्रमित हो रहे हैं, जो आश्चर्य की बात नहीं होगी।

मेलबर्न विश्वविद्यालय में बाल और किशोर स्वास्थ्य के निदेशक प्रो फियोना रसेल कहते हैं, यूके में, डेल्टा के साथ युवा लोगों में अस्पताल में भर्ती में वृद्धि हुई है। यह वृद्धि आंशिक रूप से इस बात के कारण हो सकती है कि पौरुष में वृद्धि के बजाय डेल्टा कितना पारगम्य है।

प्रारंभिक यूके के आंकड़ों से पता चला है कि केंट में पहली बार पाए गए अल्फा संस्करण की तुलना में डेल्टा संस्करण के साथ अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम 2.61 गुना अधिक है।

लेटेस्ट लेख

Delhi Wellness Guide: Celebrity Routines, Nutrition, Food, Medicines, and Drinks for October 10, 2025

Table of ContentsIntroduction: Why Health Precautions Matter in Delhi’s October WeatherMorning Routine: Start Pure and Energized (6am-10am)Afternoon Routine: Beat...

More Articles Like This