Black Fungus ब्लैक फंगस क्या है जानिए ब्लैक फंगस के लक्षण कारण तथा उपचार ?| What Is Mucormycosis or Black Fungus Disease in Hindi, Its Causes, Symptoms, Prevention, and Treatment

Must Read

Dr. Pranav Bhardwaj
Dr. Pranav Bhardwajhttp://goodswasthya.com
Pranav Bhardwaj has been in health blogging for the last couple of years with writeups for different magazines and articles. He holds a Doctor of Pharmacy ( PharmD ) degree and having experience in drug administration and control drug delivery system. His hobbies include Reading magazines, Netflixing. Pranav is a very calming person and you will always enjoy his company and is a charm to talk to.
What is Black Fungus in Hindi Table Of Content

ब्लैक फंगस क्या है जानिए ब्लैक फंगस लक्षण कारण तथा उपाय ?| What Is Mucormycosis Disease in Hindi, Full Information About Black Fungus  

वैसे तो इंफेक्शन से संबंधित है बहुत सी ऐसी बीमारियां हैं, जो व्यक्ति के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है क्योंकि यह ऐसी बीमारियां होती हैं, जो शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से पर काफी तेजी से फैलती हैं। जिसके कारण इन बीमारियों से संक्रमण वाले व्यक्ति के संपर्क में आने वाले दूसरे व्यक्ति भी संक्रमित होते हैं।

इस प्रकार की बीमारियां ज्यादातर उन लोगों को होती है जिनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर होती है। क्योंकि अगर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी तो इसकी वजह से हमारे शरीर को रोगों का सामना नहीं करना पड़ता, परंतु इस प्रकार की बीमारियां ज्यादातर शुगर के मरीजों को अपना शिकार बनाती हैं और इन्हीं बीमारियों में से एक है।

ब्लैक फंगस Black Fungus ( Mucormycosis ) आज से पहले बहुत कम लोगों ने इसके बारे में सुना होगा परंतु यह एक काफी खतरनाक बीमारी है, जो व्यक्ति की आंखों की रोशनी तक छीन सकती है। यह इंजेक्शन आंखें नाक के रास्ते दिमाग तक पहुंचता है और अपने रास्ते में आने वाली हड्डी तरह त्वचा को नष्ट कर देता है इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है।

खास तौर पर इस बीमारी से ज्यादातर शुगर के मरीज मर रहे हैं, क्योंकि शुगर के मरीजों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी हद तक कम हो जाती है आज हम Black Fungus ( Mucormycosis ) के बारे में विस्तार से जानेंगे कि :-

  • ब्लैक फंगस क्या है – What Is Black Fungus Mucormycosis Disease In Hindi ?
  • ब्लैक फंगस के क्या लक्षण है – Symptoms Of Mucormycosis Disease In Hindi ?
  • ब्लैक फंगस के कारण – Causes Of Mucormycosis Disease In Hindi ?
  • ब्लैक फंगस से बचाव – Prevention Of Mucormycosis Disease In Hindi ?
  • ब्लैक Black Fungus फंगस का इलाज – Treatment Of Mucormycosis Disease In Hindi ?
ब्लैक फंगस Black Fungus Treatment and Causes in Hindi

ब्लैक फंगस क्या है – What Is Mucormycosis Disease In Hindi ?

यह एक इंजेक्शन से जुड़ी हुई बीमारी है, Mucormycosis एक प्रकार के फफूंद या फंगस से फैलती है। इस फंगस के बीजाणु वातावरण में प्राकृतिक रूप से उपस्थित होते हैं परंतु आमतौर पर इन से व्यक्ति को कोई खतरा नहीं है। लेकिन अगर हमारे शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम काफी ज्यादा कमजोर हो तो उस परिस्थिति में यह हमारे लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। इसीलिए शुगर के मरीज इस बीमारी का बहुत ज्यादा शिकार होते हैं हम आपको बता दें कि, इस बीमारी में आंखों की नसों के पास फंगस इंफेक्शन जमा हो जाता है, जोकि हमारी आंख के सेंट्रल रेटिनल आर्टरी ( Central retinal artery ) का ब्लड फ्लो  ( Blood flow )को बंद कर देता है।

जिसकी वजह से हमारी आंखों की रोशनी चली जाती है हम आपको बता दें कि , फिलहाल कोरोनावायरस क्रमिक मरीजों में भी ब्लैक फंगस इंफेक्शन ( Black fungus infection ) देखा जा रहा है।यह इंफेक्शन खासतौर पर उन लोगों में पाया गया है, जिनका शरीर किसी भी प्रकार की बीमारी से लड़ने में असमर्थ है।

ब्लैक फंगस Black Fungus हमारे शरीर को किस प्रकार प्रभावित करता है ?

हम आपको बता दें कि यह Black Fungus इंफेक्शन हमारी आंख, नाक के रास्ते दिमाग तक पहुंचता है और इस दौरान इस फंगस इंफेक्शन के रास्ते में जो भी हड्डी तथा त्वचा आती है, Mucormycosis उसे नष्ट कर देता है और इसी वजह से व्यक्तियों की मृत्यु भी होती है और खास तौर पर जो शुगर के मरीज होते हैं वह इस ब्लैक फंगस इंफेक्शन की चपेट में जब आते हैं तो उनके शरीर में शुगर अनियंत्रित हो जाता है जिसकी वजह से उनकी मृत्यु भी हो सकती है

इसके अतिरिक्त जो मरीज काफी ज्यादा समय तक ऑक्सीजन तथा वेंटिलेटर की स्पोर्ट में रहता है, तो उन्हें भी इसका खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। क्योंकि ज्यादा समय तक इस परिस्थिति में रहने पर भी हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिसकी वजह से यह बीमारी व्यक्ति को अपना शिकार बना लेती है।

ब्लैक फंगस Black Fungus के क्या लक्षण है – Symptoms Of Mucormycosis Disease In Hindi ?

इस बीमारी के बहुत से लक्षण होते हैं जिनसे शुरुआत में ही इसका पता लगाया जा सकता है जैसे कि :-

  • जब यह बीमारी व्यक्ति को होती है तो इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों में व्यक्ति के सिर में बहुत ज्यादा दर्द रहता है, क्योंकि इस बीमारी से मस्तिष्क पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है जिसके कारण सर में दर्द रहता है।
  • इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों के रूप में आपकी आंखें काफी ज्यादा लाल भी दिखाई दे सकती हैं, यदि आपको आंखों में रेडनेस ( Redness ) दिखाई दे तो तुरंत ही जांच कराएं।
  • अगर बिना वजह ही थोड़ी थोड़ी देर बाद आपकी आंखों से पानी आता रहता है, तो यह भी इसी बीमारी का लक्षण है।
  • यदि आपकी आंखों की मोमेंट बंद हो जाती है, तो आप समझ लीजिए कि, आपको ब्लैक फंगस इंफेक्शन हो चुका है क्योंकि यह भी इस बीमारी का ही लक्षण है।
  • और यदि किसी व्यक्ति को शुगर है तो उसे इस बीमारी के दोगुने लक्षण दिखेंगे, और उसकी आंखों में Swelling भी देखने को मिल सकती है।
  • कई मामलों में इस Black Fungus फंगस इंफेक्शन से संक्रमित होने के पश्चात आंखों तथा गालों पर सूजन भी आ जाती है। इतना ही नहीं आपका पूरा चेहरा भी फूल सकता है।
  • इस बीमारी के लक्षण के रूप में आपकी आंखों के नीचे दर्द तथा बुखार भी हो सकता है।
  • इस बीमारी के लक्षण के रूप में आपके नाक पर काली पगड़ी भी जमने लगती है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, आप ब्लैक फंगस इंफेक्शन से संक्रमित हो गए हैं। यह इंफेक्शन नाक से शुरू होकर ऊपरी जबड़े तक जाता है और फिर आपके दिमाग तक पहुंच जाता है।

ब्लैक फंगस Black Fungus के कारण – Causes Of Mucormycosis Disease In Hindi ?

बहुत से ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से ब्लैक फंगस Black Fungus बीमारी आपको हो सकती है। Mucormycosis बीमारी के मुख्य तीन कारण है, जैसे कि कोरोना, डायबिटीज तथा स्टेरॉइड अब आगे हम इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

  • एक्सपर्ट की सलाह माने तो यह बताया जा रहा है कि, इस बीमारी के मुख्य तीन कारण है जिसमें से पहला कारण Coronavirus है, क्योंकि कोरोनावायरस की बीमारी से पीड़ित मरीज के शरीर में दूसरे रोगों से लड़ने की क्षमता नहीं रहती तो उसकी वजह से वह व्यक्ति ब्लैक Mucormycosis Disease का शिकार हो जाता है।
  • इसी के साथ साथ इस बीमारी का दूसरा कारण डायबिटीज है, क्योंकि Diabetes के रोगियों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी काफी कम हो जाती है, जिसके कारण उनका शरीर दूसरे रोगों से नहीं लड़ पाता और वह आसानी से Black fungus infection का शिकार हो जाता है।
  • Mucormycosis बीमारी का तीसरा बड़ा कारण Steroids का अधिक इस्तेमाल करना है, क्योंकि जब हम Steroids का इस्तेमाल हद से ज्यादा करते हैं तो यह हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को घटा देता है। जिसके कारण हमारा शरीर दूसरे लोगों से नहीं लड़ पाता और हम आसानी से Mucormycosis Disease का शिकार हो जाते हैं।
Black Fungus  or Mucormycosis ke symptoms kya hain
image source : https://www.canva.com/

ब्लैक फंगस से बचाव – Prevention Of Mucormycosis Disease In Hindi ?

यदि आप इस बीमारी से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले जरूरी है कि आपको अपनी दिनचर्या में भी कुछ बदलाव करने होंगे जैसे कि :-

  • इस बीमारी से बचने के लिए आपको अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाना होगा, इसके लिए आपको रोजाना हरी, सब्जियों, दालो तथा ताजे फलों का सेवन करना होगा, क्योंकि इन सभी के सेवन से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और यदि हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी, तो हम इस प्रकार की बीमारियों का शिकार भी नहीं होंगे।
  • जैसा कि हमने आपको बताया है कि स्टेरॉयड का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से भी इस बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप यदि कुछ ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं जिनमें स्टेरॉइड है, तो आप उनका सेवन करना तुरंत ही छोड़ दें, नहीं तो रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण आपको इसके साथ-साथ बहुत सी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • अगर आप शुगर के मरीज हैं तो आपको अपने शरीर में शुगर की मात्रा को नियंत्रित रखना चाहिए, इसके लिए आपको देसी न्यू स्कोर का इस्तेमाल भी करना चाहिए तथा डॉक्टर से दवाई भी लेनी चाहिए।

ब्लैक फंगस Black Fungus का इलाज – Treatment Of Mucormycosis Disease In Hindi ?

अगर किसी भी व्यक्ति को इस बीमारी के कोई भी लक्षण दिखते हैं, तो उसे तुरंत ही अपनी जांच करानी चाहिए, क्योंकि इस बीमारी को यदि आप शुरुआती लक्षणों में ही पकड़ लेते हैं तो यह आसानी से ठीक हो सकती हैं, शुरुआती लक्षणों में तो इस बीमारी का इलाज बहुत ही आसान है, परंतु यदि यह बीमारी पुरानी हो जाए तो यह आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है।

यह भी पढ़े Chikungunya क्या है जानिए Chikungunya के कारण, लक्षण और बचने के उपाय?

ब्लैक फंगस के घरेलू उपाय – Home Remedies For Black Fungus or Mucormycosis Disease In Hindi?

हम आपको बता दें कि बहुत से ऐसे घरेलू उपाय हैं, जिनके इस्तेमाल से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं और यदि ब्लैक फंगस होने पर हम इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करेंगे, तो हमें Black Fungus से जल्दी छुटकारा मिलेगा।

इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए ताजे फल (Fresh Fruits For Better Immunity from Black Fungus)

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सेवन करना चाहिए खासतौर पर रोजाना एक कीवी का सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि कीवी फल में बहुत से ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जोकि हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं। इसके अतिरिक्त आप सेब, केला, अनानास आदि का सेवन भी कर सकते हैं।

Black Fungus or Mucormycosis ka ilaz

भरपूर मात्रा में पानी पीए (Drink Lots Of Water for Mucormycosis)

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में पानी की भी अहम भूमिका होती है, क्योंकि पानी के बिना जीवित रहना असंभव है। इसीलिए आपको रोजाना 3 से 4 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए ताकि आपके शरीर में पानी की कमी ना हो।

ताजी सब्जियां तथा दालों का सेवन करें ( Fresh Veritable and Pulses for Black Fungus)

हरी सब्जियों तथा दालों में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसीलिए यह हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाते हैं, इसीलिए आपको अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए इनका सेवन भी करना चाहिए।

नारियल पानी का सेवन करें (Drink Coconut Water for Mucormycosis)

यदि आपको इस बीमारी का कोई भी लक्षण दिखता है तो शुरुआती लक्षणों में नारियल पानी पीना शुरू करें, नारियल पानी पीने से भी हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनती है, इसके अतिरिक्त अपनी आंखों को रोजाना ठंडे पानी से धोएं।

Black Fungus or Mucormycosis Conclusion –

इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह पता चल ही गया होगा थी Black Fungus Kya Hota Hai और ब्लैक फंगस से हमारे शरीर को क्या नुकसान हो सकता है l यदि आप अपने शरीर को Black Fungus से बचाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई गई Home Remedies For Black Fungus जरूर अपनाना l यदि किसी भी बीमारी का समय से इलाज कर लिया जाए तो उस बीमारी से में छुटकारा मिल सकता है l

यदि आप को अपने शरीर में यह लक्षण नजर आ रहे हैं, तो आप अपना शुरू कर सकते हैं l आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगेगी यदि अभी भी आपको  Mucormycosis Treatment In Hindi तथा Black Fungus Kya Hota Hai से संबंधित कुछ प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। धन्यवाद

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This