प्रधानमंत्री ने (Covid 19 Third Wave)कोविड-19 के तीसरे लहर को रोकने के लिए सामने रखा लक्ष्य, डॉ वी के पॉल ने 3 प्रोटोकॉल्स पर दिया जोर
कोरोनावायरस के पहले और दूसरे लहर के बाद अब इसके तीसरे लहर की गुंजाइश भी बढ़ती जा रही है, जिसके बाद इसके केसेस बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों को जारी करते हुए नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने कुछ विशेष जानकारी दी है।
नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने शुक्रवार को कोविड-19 के विषय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए कहा कि आने वाले 100 से 125 दिन कोरोनावायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में काफी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के तीसरे लहर के दौरान इसे रोकने के लिए कुछ महत्वपूर्ण लक्ष्य दिए हैं और संभावना है कि इसे संभव किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री ने सचेत करते हुए यह भी कहा कि इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि पहले और दूसरे लहर के दौरान हम इसके नतीजे देख चुके हैं।

डॉ वी के पॉल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चेतावनी स्वरूप ये भी कहा है कि कोरोनावायरस के तीसरे लहर के दौरान हमें अधिक सचेत होने की आवश्यकता है क्योंकि उत्तर और दक्षिण अमेरिकी क्षेत्रों को छोड़कर बाकी बचे अन्य क्षेत्रों की स्थिति और भी बुरी होती जा रही है, जो मुख्य रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतर्गत आते हैं।
कोविड-19 के मामले में स्पेन में 64%, नीदरलैंड में 300% और अफ्रीका में 50% तक की वृद्धि :
कोविड-19 मामलों में जिस प्रकार मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है डर का माहौल उतना ही गुना बढ़ता जा रहा है। बता दें कि स्पेन में कोरोनावायरस के मामलों में 64% की वृद्धि देखी गई है। वहीं नीदरलैंड की बात करें तो गौरतलब है कि वहां 300% की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही इंडोनेशिया, बांग्लादेश और थाईलैंड को देखें तो इसमें थाईलैंड में कोविड-19 के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोनावायरस मामलों में अफ्रीका में 50% तक की वृद्धि हुई है। डॉ वी के पॉल के मुताबिक देश में टीकाकरण के मामलों में वृद्धि की जा रही है ताकि कोविड-19 के मामले कम हो सके। उन्होंने तीसरी लहर के 3,90,000 कोविड मामलों का जिक्र किया है

पॉल ने यह भी कहा कि देश में कोविड-19 की तीसरी लहर कब आएगी हमें इस विषय पर बात करने के बजाय यह ध्यान देना होगा कि इससे बचने के लिए सरकार ने जो महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं, उनका सही रुप से कैसे पालन किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें पूर्ण रूप से सचेत रहना होगा और सभी नियमों का पालन करना होगा, जिससे हम कोविड-19 के तीसरे लहर को आने से रोक सकते हैं।
पॉल ने तीन प्रोटोकॉल पर दिया विशेष जोर :
शुक्रवार के दिन ही पॉल ने दिशा निर्देश जारी करते हुए 3 प्रमुख प्रोटोकॉल्स पर विशेष जोर दिया। इसमें मुख्य रुप से 6 फीट की दूरी रखना, मास्क लगाना और टीकाकरण पर ध्यान देना शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक वैक्सीन उत्पादन पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है, जिससे जन जीवन सुरक्षित रह सके।