Buscogast Tablet – बसकोगेस्ट के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Buscogast – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Dr. Pranav Bhardwaj
Dr. Pranav Bhardwajhttp://goodswasthya.com
Pranav Bhardwaj has been in health blogging for the last couple of years with writeups for different magazines and articles. He holds a Doctor of Pharmacy ( PharmD ) degree and having experience in drug administration and control drug delivery system. His hobbies include Reading magazines, Netflixing. Pranav is a very calming person and you will always enjoy his company and is a charm to talk to.
Buscogast Tablet Table of Contents:

Buscogast Tablet – बसकोगेस्ट के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Buscogast – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

  • पेट में दर्द होना एक सामान्य बीमारी है जिसका सामना हर कोई व्यक्ति करता ही है, अगर किसी व्यक्ति के पेट में गैस बन जाती है, तो उसके कारण भी सामान्य तौर पर उसे पेट में दर्द हो सकता है। इसके अतिरिक्त अगर किसी व्यक्ति को गुर्दे में पथरी है तो उसके कारण भी उसका पेट दर्द करता है, लेकिन यह दर्द पेट से होता हुआ कमर तक जाता है, बहुत-सी महिलाओं को तो मासिक धर्म के दौरान भी पेट में बहुत ज्यादा दर्द होता है, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
class="wp-block-list">
  • अब इस प्रकार की समस्या यदि रात के समय हो जाए या फिर हम कभी कहीं बाहर है और हमारे पेट में दर्द हो जाए, तो इस प्रकार की समस्या में है हम बहुत सी दवाइयां खा सकते हैं। जिनके माध्यम से हमें पेट दर्द में काफी आराम मिलता है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक ऐसी ही दवाई के बारे में बताएंगे, जो डॉक्टर गंभीर रूप से हो रहे पेट दर्द के इलाज में मरीज को देता है। इस दवाई का नाम Buscogast है आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि :-
  • बसकोगेस्ट क्या है – What Is Buscogast In Hindi ?

    Buscogast Tablet आमतौर पर डॉक्टर के द्वारा मरीजों को दी जाती है। इस दवाई मार्केट में टेबलेट तथा इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध रहती है। Buscogast Tablet बहुत ही परिस्थितियों में मरीजों को दी जा सकती है, जैसे कि अगर किसी व्यक्ति के पेट में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है या आंतों में ऐंठन होने पर भी बसकोगेस्ट टेबलेट डॉक्टर के द्वारा मरीज को दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त और भी बहुत सी बीमारियों में बस्कोगैस्ट दवाई इस्तेमाल की जाती है, जोकि हम आगे आपको विस्तार से बताएंगे।

    और पढ़ें – बुखार में कैसे काम करता है Nicip Plus ?

    बसकोगेस्ट दवाई में कौन सी सामग्री होती है – Active Ingredient In Buscogast Tablet In Hindi ?

    Buscogast Tablet में मुख्य रूप से Hyoscine नाम का एक्टिव इनग्रेडिएंट होता है, जो कि एंटीस्पास्मोडिक ( Antispasmodic ) गुणों से भरपूर होता है। बस्कोगैस्ट दवाई की यह सामग्री और भी बहुत सी दवाइयों में इस्तेमाल की जाती है, जो कि Gastrointestinal तथा Urinary system से संबंधित बीमारियों में इस्तेमाल की जाती हैं।

    बसकोगेस्ट दवाई के फायदे – Benefits Of Buscogast Tablet In Hindi ?

    बस्कोगास्ट दवाई के बहुत से फायदे होते हैं जैसे कि :-

    • अगर किसी व्यक्ति को पेट में काफी ज्यादा दर्द हो रहा है, तो उस समस्या में भी Buscogast Tablet का सेवन किया जा सकता है।
    • आंतों में ऐंठन होने पर भी Buscogast Tablet का सेवन किया जा सकता है, क्योंकि आंतों में ऐंठन होने पर भी पेट में दर्द होता है।
    • एंडोस्कोपी की समस्या में भी Buscogast का सेवन किया जा सकता है।
    • बसकोगेस्ट का सेवन इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम के इलाज के लिए भी किया जाता है।
    • अगर किसी व्यक्ति को चक्कर आ रहे हैं, तो चक्कर आने की समस्या में भी डॉक्टर के द्वारा Buscogast Tablet मरीज को दी जा सकती है।

    बसकोगेस्ट दवाई की खुराक – Dossage Of Buscogast Medicine In Hindi ?

    बस्कोगैस्ट मेडिसन किसी अच्छे डॉक्टर के द्वारा ही मरीज को दी जाती है, इसीलिए Buscogast Tablet की खुराक भी डॉक्टर ही निर्धारित करता है, क्योंकि यह दवाई गंभीर स्थितियों में पेट दर्द होने पर व्यक्ति को पर व्यक्ति को दी जाती है। अगर कोई व्यक्ति इसे मेडिकल स्टोर से खरीद कर इसका सेवन करता है, तो उसे खुराक के बारे में पता ना होने के कारण साइड इफेक्ट भी हो सकता है। इसीलिए केवल डॉक्टर की सलाह के पश्चात ही बसकोगेस्ट टेबलेट का सेवन करें, ताकि आप इस दवाई के कारण होने वाले साइड इफेक्ट सुरक्षित रह सके।

    बसकोगेस्ट टेबलेट का इस्तेमाल कैसे करें – How To Use Buscogast Medicine In Hindi ?

    • इस दवा का इस्तेमाल आपको डॉक्टर के द्वारा बताए गए तरीकों से ही करना होता है। हम आपको बता दें कि, Buscogast दवाई टेबलेट तथा इंजेक्शन के रूप में मिलती है, इसीलिए इन दोनों ही रूपों में इस दवाई का इस्तेमाल भी अलग तरीके से होता है।
    • यदि आप Buscogast Tablet का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इस दवाई की टेबलेट को पानी के साथ निकलना होता है। आप इस टेबलेट को खाना खाने से पहले तथा खाना खाने के बाद भी ले सकते हैं और बसकोगेस्ट टेबलेट के इंजेक्शन का इस्तेमाल तो डॉक्टर के द्वारा ही किया जाता है, इसलिए डॉक्टर अपने हिसाब से ही यह इंजेक्शन आपको लगा सकता है।

    बसकोगेस्ट दवाई के नुकसान – Side – Effect Of Buscogast Medicine In Hindi ?

    Buscogast दवाई के बहुत से नुकसान हैं, जो कि Buscogast दवाई का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करने से हो सकते हैं जैसे कि :-

    • बस्कोगैस्ट दवाई की ओवरडोज खाने के कारण व्यक्ति की दिल की धड़कन भी बढ़ सकती है और खास तौर पर हृदय के रोगियों को तो हार्टअटैक भी आ सकता है।
    • बस्कोगैस्ट दवाई के नुकसान के रूप में व्यक्ति को कब्ज की समस्या भी हो सकती है और पेट भी फूल सकता है।
    • बस्कोगैस्ट दवाई का अधिक मात्रा में सेवन करने से व्यक्ति को पेशाब करने में भी समस्या हो सकती है, जैसे कि पेशाब करते समय जलन होना या दर्द होना आदि।
    • इस दवाई की ओवरडोज खाने पर व्यक्ति को उल्टियां भी लग सकती है और जी मिचलाना जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
    • Buscogast दवाई अधिक मात्रा में सेवन करने से व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत भी हो सकती है और दस्त भी लग सकते हैं।
    • बसकोगेस्ट के साइड इफेक्ट्स से व्यक्ति का ब्लड प्रेशर कम भी हो सकता है।
    • Buscogast दवाई के साइड इफेक्ट के कारण व्यक्ति को आंखों से संबंधित परेशानी भी हो सकती है, जैसे कि आंखों में दर्द होना, दृष्टि धुंधली होना आदि।
    • Buscogast दवाई की ओवरडोज खाने के कारण आपको त्वचा से संबंधित परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। जैसे कि त्वचा पर खुजली होना, लाल चकत्ते होना आदि।
    • Buscogast Medicine के साइड इफेक्ट के कारण आपको सूजन की समस्या भी हो सकती है, जैसे कि हाथ में सूजन आना या फिर आपके मुंह पर सूजन आना आदि।

    बसकोगेस्ट की ओवरडोज खाने पर क्या करें – What To Do In Case Of  Buscogast Tablet Overdose In Hindi ?

    अगर कोई व्यक्ति Buscogast Tablet की ओवरडोज खा लेता है, तो उस व्यक्ति को बिल्कुल भी देर नहीं करनी चाहिए और तुरंत ही अपने नजदीकी किसी डॉक्टर के पास जाना चाहिए। खासतौर पर यदि आप रात के समय इस दवाई के ओवरडोज खा लेते हैं, तो भूलकर भी इस दवाई क्यों वो तो उस खाने पर तुरंत ही ना सोए सबसे पहले आप डॉक्टर के पास जाएं और अपनी परिस्थिति के बारे में बताएं, ताकि आप बस्कोगास्ट दवाई के साइड इफेक्ट से बच सकें।

    • अगर कोई महिला गर्भवती है, तो उस महिला को पहले ही अपनी स्थिति के बारे में डॉक्टर को बताना चाहिए। क्योंकि गर्भवती महिलाओं को बस्कोगैस्ट दवाई के कारण साइड इफेक्ट भी हो सकता है।
    • जो महिलाएं अपने छोटे बच्चे को स्तनपान कराते हैं, उन्हें भी बस्कोगैस्ट दवाई का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती।
    • जो लोग शराब का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं, उन्हें भी बस्कोगैस्ट दवाई का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती या फिर जिन लोगों को शराब पीने की लत लगी हुई है, तो वह लोग डॉक्टर को अवश्य बताएं और याद रखिए कि आप बस्कोगास्ट दवाई के साथ भूलकर भी शराब का सेवन मत करिएगा।
    • जो लोग किसी दूसरी स्वास्थ्य संबंधी बीमारी की दवाइयों का सेवन करते हैं, तो उन्हें भी डॉक्टर को पहले ही बताना चाहिए नहीं तो उन्हें बस्कोगास्ट दवाई का साइड इफेक्ट हो सकता है।
    • अगर डॉक्टर आपको यह दवाई बाहर से खरीदने के लिए कहता है, तो आप बाहर से बस्कोगास्ट दवाई को खरीदते समय एक्सपायरी डेट की जांच अवश्य करें।

    किन बीमारियों में बसकोगेस्ट टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए – In Which Diseases You Should Not Take Buscogast Tablet In Hindi ?

    बहुत सी बीमारियां ऐसी होती हैं, जिनमें बस्कोगास्ट दवाई का सेवन करने की सलाह बिल्कुल भी नहीं दी जाती, क्योंकि उन बीमारियों में बस्कोगास्ट दवाई से साइड इफेक्ट भी हो सकता है जैसे कि :-

    • अगर किसी व्यक्ति को एलर्जी है तो उस व्यक्ति को बस्कोगास्ट दवाई को खाने की सलाह नहीं दी जाती।
    • जिन लोगों को हृदय से संबंधित बीमारियां होती हैं, उन्हें भी Buscogast Tablet का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती, क्योंकि यह दवाई ह्रदय के रोगियों की दिल की धड़कन बढ़ा सकती है।
    • जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है, उन्हें भी बस्कोगास्ट टेबलेट का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती।
    • खास तौर पर शुगर के मरीज जिनके शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बिल्कुल भी नियंत्रित नहीं रहती, उन्हें भी बस्कोगास्ट टेबलेट का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती।
    • अगर किसी व्यक्ति की मांसपेशियों में कमजोरी है, तो उसे भी बस्कोगास्ट दवाई का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती।
    • किडनी से संबंधित बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को भी बस्कोगास्ट दवाई का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती, उन्हें भी इस दवाई का सेवन करने से नुकसान हो सकता है।

    Buscogast Conclusion :-

    हम उम्मीद करते हैं कि आपको Buscogast Uses In Hindi से संबंधित हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी। आज कि इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना कि Causes Of Buscogast Medicine In Hindi तथा How To Use Buscogast Medicine In Hindi के बारे में बताया है। इसी के साथ-साथ हमने आपको Benefits Of Buscogast Medicine In Hindi तथा Uses Of Buscogast Medicine In Hindi के बारे में बताया है। अब यदि आपको हमसे Buscogast Uses In Hindi के विषय में कोई भी प्रश्न पूछना हो, तो कहें सेक्शन में कमेंट करें। धन्यवाद!

    लेटेस्ट लेख

    Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

    Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

    More Articles Like This