Glizid-M tablet : ग्लाइज़िड-एम टैबलेट क्या है? उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Glizid-M tablet: Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Dr. Nick Kumar Jaiswal
Dr. Nick Kumar Jaiswalhttp://goodswasthya.com
He is a professional blog writer for more than 2 years, he holds a degree in Doctorate in Pharmacy(Pharm D) with experience in medicine dispensing and medication ADRs. His interest in medicine makes him excellent in his research project. Now he prefers to write blogs about medications and diseases. His hobbies include football and watching Netflix. He loves reading novels and gain knowledge about more medication ADRs. He is very helpful in nature and you will often find him helping others in the treatment.डॉ जयसवाल 2 से अधिक वर्षों से एक पेशेवर ब्लॉग लेखक है, ये दवा वितरण और दवा एडीआर में अनुभव के साथ एक फार्म डी डिग्री होल्डर है। चिकित्सा में उनकी रुचि उन्हें अपनी शोध परियोजना में उत्कृष्ट बनाती है। अब वह दवाओं और बीमारियों के बारे में ब्लॉग लिखना पसंद करते हैं। उनके शौक में फुटबॉल और नेटफ्लिक्सिंग, उपन्यास पढ़ना और अधिक दवा एडीआर के बारे में ज्ञान प्राप्त करना शामिल है। वह प्रकृति में बहुत मददगार है और अक्सर आप इन्हे दूसरों की इलाज में मदद करते हुए देख पाएंगे ।
Glizid – M Tablet in Hindi Table Of Content:-

Glizid-M tablet : ग्लाइज़िड-एम टैबलेट क्या है? उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Glizid-M tablet: Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

इस आर्टिकल में हम आपको Glizid – M टेबलेट के बारे में आपके जितने भी प्रश्न है उन सबका उत्तर देंगे। ये टॉपिक्स हैं :

• Glizid-M tablets ke fayde kya hai?

• Glizid-M tablets की खुराक और इसे इस्तेमाल करने के तरीके क्या है?

• Glizid-M tablets में प्रयोग किए जाने वाली सामग्री।

• Glizid-M tablets ke side effects kyahai?

• Glizid-M tablets के प्रयोग करने पर किन सावधानियों को बरतना आवश्यक है?

• Glizid-M tablets के नकारात्मक प्रभाव क्या है?

• किन बीमारियों के होने पर Glizid-M tablets का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

Glizid-M kyahai? - what is Glizid-M in Hindi?

Glizid-M kya hai? | what is Glizid-M in Hindi?

दोस्तों यदि आप Glizid-M टेबलेट के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इसके विभिन्न तथ्यों से अवगत कराते हैं। Glizid-M tablets से संबंधित संपूर्ण जानकारी के अंतर्गत हम आपको बता दें कि यह एक ऐसी दवाई जो विशेष रूप से डायबिटीज से संबंधित समस्याओं के उपचार हेतु ली जाती हैं।

ग्लिज़िडए म टैबलेट/ Gilzid M Tablet  परिपकता शुरुआत मधुमेह, प्रकार 2 मधुमेह, प्रकार 2 मधुमेह का उपचार,  गैस इन्सुलिन पर निर्भर मधुमेह, टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस का इलाज, बहुपुटिय अंडाशय सिंड्रोम और अन्य स्थितियो के उपचार के लिए निर्देशित होता है।

ग्लिज़िड एम टैबलेट/ Gilzid M Tablet नीचे दिए गए जानकारियों के अतिरिक्त भी इसका उपयोग किया  जाता है।

Glizid-M tablet में कौन-कौन सी सामग्री प्रयुक्त होती है? | major ingredients of Glizid-M in Hindi

Glizid-M Tablets को तैयार करने के लिए कई महत्वपूर्ण सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है जिसके तहत दवाई के बनने की प्रक्रिया पूर्ण होती है। Glizid-M Tablets की सामग्रियां निम्नलिखित है –

  • Gliclazide- 80 MG
  • Metformin- 500 MG

Glizid-M टेबलेट एवं इसके विभिन्न पहलुओं की संपूर्ण जानकारी | Complete information about Glizid-M tablets in Hindi

Glizid-M tablets के बारे में सभी पहलुओं के बारे में जानना बेहद आवश्यक होता है, जो पूर्ण रूप से आपके स्वास्थ्य से संबंधित है।

ग्लिज़िड एम टैबलेट/ Gilzid M Tablet उन दवाओं की श्रेणी से संबंधित है जो  एन्टी- डायबिटीक ड्रग्स के नाम से जानी जाती है। यह दो दवाओं से मिल कर बना होता है जो युवाओं में टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस के लक्षणों को उचित ढँग से नियंत्रित करती है। यह उन डायबिटीज मरीज़ों में ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मदत करता है।

ग्लिज़िडएमटैबलेट/ Gilzid M Tablet का सेवन खाने के साथ करना चाहिए और अधिक लाभ पाने के लिए इसे प्रतिदिन एक नियमित ढंग से एल ही समय पर लेना चाहिए। कौन सी खुराक आपके लिए बेहतर होगा इसका निर्णय आपके डॉक्टर ही करेंगे और यह समय समय पर उस अनुसार बदल सकती है कि यह आपके रक्त में शर्करा के स्तर पर काम कर रही है।

यदि आप अपने सेहद में बेहतर मेहसूस कर रहे हो याह आपके ब्लड में शुगर का स्तर नियंत्रण में आ गया हो तो भी इस दवा का सेवन करते रहना चाहिए। जब तक कि आपके डॉक्टर खुद से बंद करने की इज़ाज़त न दे क्योंकि ऐसा करने से आपके ब्लड में शुगर की मात्रा फिर से बढ़ सकती है और आपके शरीर के विभिन्न अंगों को नुकसान पहुँचा सकती है जैसे किडनी को नुकसान पहुँचाना अंधापन जैसे समस्या का आना, तांत्रिक समस्याओं और अंगों का नुकसान का जोख़िम बढ़ जाता है ।

यह दवा आपके शरीर के रोग को दूर करती है और अधिक स्वास्थ्य के लिए हम्हे नियमित ब्यायम करना चाहिए और  स्वास्थ्य आहार लेना चाहिए  इसकी मुख्य भूमिका आपके जीवनशेली में डायबिटीज को नियंत्रित करना है।

ग्लिज़िड एम टैबलेट/ Gilzid M Tablet इस दवा का लाभ के साथ कुछ नुकसान भी है जो समान्य साइड एफ्फेक्ट्स दिखते ह वह है ब्लड ग्लूकोज गिरावट आ जाना। सबसे पहले आप लो ब्लड ग्लूकोज के लक्षण को पहचाने जैसे कि चक्कर आना, सिर दर्द, पसीना आना, कप कपी इसके साथ ही आपको पता रखना चाहिए कि इसका निवारण कैसे करते है।

ग्लिज़िड एम टैबलेट/ Gilzid M Tablet दवा लेने से पहले यदि आपको पहले कभी हृदय रोग की शिकायत हो तो आप अपने डॉक्टर को अवश्य बताए। गर्भवती या स्तनपान करने वाली औरतो को इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से अवश्य परामर्श लेना चाहिए।

Glizid-M tablet ke fayde – Benefits of Glizid-M Tablets in Hindi

जैसा कि हम सभी जानते हैं किसी भी प्रकार की आम समस्या होने पर हम स्वयं दवाइयां ढूंढते हैं परंतु हमारे स्वास्थ्य के लिए यह आवश्यक होता है कि हम चिकित्सक सलाह लें। इसके पहले हम आपको बता दें Glizid-M Tablets किसी भी प्रकार से हानिकारक दवाई नहीं है बल्कि इसके कई फायदे हैं और चिकित्सक भी इससे जुड़े सलाह देते हैं। Glizid-M Tablets ke fayde निम्नलिखित हैं –

ग्लिज़िड एम टैबलेट/ Gilzid M Tablet  एक ऐसा दवा है जो उच्च ब्लड ग्लूकोज (शर्करा) के स्तर को नियंत्रित रखने में मदत करती है। यह आपके शरीर से पेशाब के द्वारा अतिरिक्त ग्लूकोज को निकालने में मदत करती है। यह हार्मोन इंसुलिन के लिए शरीर की प्रतिक्रिया में भी सुधार लाने का भी काम करता है, जो हमारे शरीर के रक्त  शर्करा के स्तर को विनियमित करने का काम करती है। इंसुलिन आपके ब्लड ग्लूकोज लेवल को कम करने के सहायक है और खाने के बाद उसके बढ़ने को कम करता है।

निर्धारित अवधि तक इसका सेवन आप करते रहे। ब्लड ग्लूकोज के लेवल को कम करना डायबिटीज को कम करने का प्रमुख हिस्सा अदा करता है।उचित आहार एवं नियमित व्ययाम के साथ इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको स्वस्थ और नार्मल जीवन जीने में मदत मिलता है।

यह भी पढ़े :- Gemifloxacin tablet: जेमिफ्लोक्सासिन टैबलेट क्या है? उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Gemifloxacin tablet: Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Glizid-M Tablets kaisekaamkartihai? – How does Glizid-M Tablets work in Hindi?

ग्लिज़िड एम टैबलेट/ Gilzid M Tablet दो एंटीडायबिटिक दवाओं से मिलकर बना होता है: ग्लिक्लैज़ाइड और मेट्फोर्मिन। ग्लिक्लैज़ाइड एक सल्फोनील्यूरिया है जिसका मुख्य काम अग्न्याशय से निकलने वाली इंसुलिन के मात्रा को बढ़ाकर ब्लड ग्लूकोज को कम करने में मदत करती है। मेट्फोर्मिन, यह एक बिगवानाईड है जो हमारे लिवर में ग्लूकोज की उत्पादन की मात्रा को कम कर के कार्य करता है यह आँतो से ग्लूकोज अवशोषण में देरी करके इन्सुलिन के प्रति हमारे शरीर की संबेदनशीलता को बढ़ाती है।

Glizid-M Tablets se hone wale nuksankyahai? - what are the side effects of Glizid-M Tablets in Hindi?

Glizid-M Tablets se hone wale nuksan kya hai? – what are the side effects of Glizid-M Tablets in Hindi?

ग्लिज़िड एम टैबलेट/ Gilzid M Tablet इसके साइड एफ्फेक्ट्स नॉर्मल होते है जिसके लिए डॉक्टर से परामर्श लेने की उतनी आवश्यकता नही पड़ती है क्योंकि नियमित रूप से दवा का इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट्स लो समाप्त किया जा सकता है इसके बाद यदि साइड इफेक्ट्स अधिक लंबे समय तक बने रह जाते है यह इसके लक्षण शरीर को हानि पहुंचाने लगते है तो अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर ले।

ग्लिज़िडएमटैबलेट/ Gilzid M Tablet के साइडइफेक्ट्स निम्न है-

  • सिर दर्द होना।
  • स्वाद में बदलाव आना।
  • पेट दर्द होना।
  • मिचली आना।
  • डायरिया (दस्त)
  • लो ब्लड ग्लूकोजलेवल।
  • श्वाशन तंत्र के ऊपरी हिस्से के संक्रमण।

Glizid-M Tablets का प्रयोग किन दवाइयों के साथ नहीं करना चाहिए? – what medicines should not be taken with Glizid-M Tablets in Hindi?

कुछ दवाइयां ऐसी है जिसके साथ Glizid-M tablets लेना काफी नुकसानदेह साबित होता है। हम आपको कुछ ऐसी दवाईयों के बारे में बताएंगे जिसके साथ इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए-

यदि आप Glizidदवा के साथ किसी अन्य दावा का इस्तेमाल करते है तो इसका आपके शरीर पर विपरीत अथवा बुरा प्रभाव दिख सकता है। ऐसा करना आपके शरीर मे होने वाले जोखिमो को बढ़ा सकता है इसलिए अपबपने डॉक्टर से इसकी चर्चा अवस्यकरे ताकि वे आपके शरीर पर होने वाले प्रभावों को कम कर सके।

गलीजिद दवा निम्नलिखित दवाओंके साथ क्रिया कर सकती है :

  • Beta blockers
  • Danazol
  • Fluconazole
  • Captopril
  • Anti-diabetic
  • Alcohol
  • Antidiabetic drugs
  • Enalapril
  • Chlorpromazine
  • Clarithromycin
किन बीमारियों के होने पर Glizid-M Tablets का प्रयोग नहीं करना चाहिए? -
image source:- https://www.canva.com/

किन बीमारियों के होने पर Glizid-M Tablets का प्रयोग नहीं करना चाहिए? – What disease should not be consumed in Glizid-M Tablets in Hindi?

अगर आपको इनमें से किसी भी रोग से जुड़ी समस्या है तो इस दवा को न ले क्योंकि इस से आपकी स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है, इस दवा को आप तभी ले जब आपके डॉक्टर इसे लेने की सलाह दे-

1. हिर्दय रोग

2. हेमोलिटिक एनीमिया।

3. विटामिनबी 12 की कमी।

Glizid-M Tablets Conclusion:

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी क्योंकि इसमें हमने Glizid-M Tablets से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से आपको अवगत करवाया है। इसके अंतर्गत आपने इस दवाई से संबंधित कई जानकारियों जैसे Glizid-M tablets full information in Hindi, Glizid-M tablets kis bimari ke liye hai?, Glizid-M tablets ke fayde kya hai?, Glizid-M tablets की खुराक और इसे इस्तेमाल करने के तरीके क्या है?, Glizid-M tablets में प्रयोग किए जाने वाली सामग्री आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की होगी। इसके अलावा हमने इस दवाई के नुकसान अर्थात Glizid-M tablets ke side effects kya hai?, Glizid-M tablets के प्रयोग करने पर किन सावधानियों को बरतना आवश्यक है? के बारे में भी बात की है जिसके बारे में जानना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।

यहां बताई गई सभी जानकारियां उपयुक्त है लेकिन चिकित्सक सलाह लेना बेहद जरूरी है अन्यथा आपको भयंकर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप चिकित्सक सलाह लेकर इस दवाई का प्रयोग करें तो यह आपके लिए असरदार साबित होगा।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This