Covid-19 in Kerala: 87 हजार संक्रमण मामलों में आधे मामले केरल के : केंद्र सरकार

Must Read

Ankit Kumar
Ankit Kumarhttp://goodswasthya.com
Ankit Kumar is a Health Blogger and Bachelor of Arts Graduate having experience working for various Multi-National Organizations as an Information Technology Specialist, Content Writer, and Content Manager. He loves blogging and right now he is enjoying his journey of exploring health and fitness-related news and stuff. He is actively involved in Yoga and other modes of fitness and has various certificates for the same.

Covid-19 in Kerala: 87 हजार संक्रमण मामलों में आधे मामले केरल के : केंद्र सरकार

भारत में कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी करीब एक साल से अपना प्रभाव दिखा रही है। यह प्रभावशाली वायरस कई लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। वही भारत केंद्र सरकार के मुताबिक भारत में आ रहे कोरोना संक्रमण मामलों में करीब आधे मामले केवल केरल राज्य से ही सामने आए हैं।

भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि देश में मौजूद 87 हजार कोरोना मामलों में करीब 46 प्रतिशत मामले केवल केरल राज्य से मिले हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि मिल रहे नए कोरोना संक्रमण मामलों में वैसे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने इस वायरस के खिलाफ टीका लगवाया है।

Covid-19 in Kerala images

केरल का वायनाड जिला हमारे देश का पहला ऐसा जिला है जहां सभी लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले वायरस के टीके का पहला खुराक दिया जा चुका है लेकिन भारत की स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट के मुताबिक केरल के वायनाड जिले में ही अधिक संक्रमण देखा जा रहा है।

केंद्र सरकार द्वारा दिए गए एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पथानामथिट्टा में जुलाई के महीने के अंत तक करीब 75 प्रतिशत लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाले टीके की पहली खुराक दी गई थी जबकि इसके बाद भी वहां 7 हजार नए संक्रमण के मामले पाए गए थे।

Corona Third Wave in Himachal Pradesh: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार, जानें खबरें

हालांकि केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा केरल की दी गई इस संक्रमण जानकारी को केरल स्वास्थ्य विभाग ने खारिज करते हुए वहां की अधिकारियों द्वारा इस मामलों की आंकड़ों को गलत बताया है। मीडिया से बातचीत के दौरान केरल के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उनके राज्य में 0.1 प्रतिशत से भी कम मामले सामने आ रहे हैं जबकि केंद्र सरकार या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 40 हजार मामलों को दर्ज किया जा रहा है।

केरल के अधिकारी ने बताया कि उन्हें अपने राज्य में इतने अधिक मामलों की कोई जानकारी नहीं मिली है और 0.1 प्रतिशत से कम मामलों का मतलब उन्होंने बताया कि केरल में केवल 5 हजार के आसपास मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 75 प्रतिशत टीका लेने वाली जगह पतानामथिट्टा के जिला अधिकारी ने बताया कि वहां केवल 258 मामले पाए गए जबकि केंद्र सरकार द्वारा वहां 7 हजार मामलों को रिपोर्ट किया गया था।

Covid-19 in Kerala
image source:- http://www.canva.com

आपको बता दें कि देश में आ रहे प्रतिदिन कोरोना संक्रमण मामलों में बीते सप्ताह केरल में करीब आधे मामलों की रिपोर्टिंग की गई थी। बीते गुरुवार को केरल में 21 हजार 1 सौ 16 नए कोरोना संक्रमण मामलों को दर्ज किया गया जिसमें 16.15 प्रतिशत उच्च परीक्षण का सकारात्मकता दर था। वही केरल में बीते सप्ताह 1 सौ 97 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले भी सामने आए।

केरल राज्य के कुछ अधिकारियों ने इस स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि केरल में देरी से कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत हुई थी और इस स्थिति के लिए उच्च परीक्षण दर जैसे कई दूसरे कारणों को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

विशेषज्ञों द्वारा यह भरोसा या आश्वासन दिया गया कि केरल में संक्रमण के कारण चिंता की बात नहीं है क्योंकि वहां आ रहे नए मामले कोरोना की डेल्टा वेरिएंट्स के कारण बढ़ रहे हैं और कोरोना का कोई भी नया वेरिएंट केरल में नहीं पाया गया है। हालांकि कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले वैक्सीन की उपस्थिति पर चिंता जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर द्वारा बताया गया कि करीब 75% लोगों को पर टीका का प्रभाव दिख रहा है लेकिन बड़ी संख्या में स्वाभाविक तौर पर सफलता संक्रमण की सूचना है।

एक दूसरे डॉक्टर ने बताया कि कोरोना की नई वेरियंस उसे फैलने में मदद कर रहे हैं। भारत सरकार द्वारा किए गए जीनोम परीक्षण से बताया गया कि डेल्टा वेरिएंट के कारण दुनिया भर में यह संक्रमण फिर से फैला है और इसकी वजह से ही भारत में इस खतरनाक प्रभावशाली महामारी की दूसरी लहर आई है।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This