Covid-19 in New Zealand न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर पूरे देश में किया जाएगा 3 दिन का लॉक डाउन, जानें खबरें

Must Read

Ankit Kumar
Ankit Kumarhttp://goodswasthya.com
Ankit Kumar is a Health Blogger and Bachelor of Arts Graduate having experience working for various Multi-National Organizations as an Information Technology Specialist, Content Writer, and Content Manager. He loves blogging and right now he is enjoying his journey of exploring health and fitness-related news and stuff. He is actively involved in Yoga and other modes of fitness and has various certificates for the same.

Covid-19 in New Zealand न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर पूरे देश में किया जाएगा 3 दिन का लॉक डाउन, जानें खबरें

आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड क्षेत्र में कोविड-19 का पहला केस सामने आया। पहला मामला सामने आते ही न्यूजीलैंड की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाने का फ़ैसला किया और पूरे न्यूजीलैंड में 3 दिन का सख्त लॉक डाउन लगा दिया। पिछले 6 महीनों के बाद पहली बार कोरोना का मामला इस देश में देखने को मिली।

देश के प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने इस खतरनाक वायरस को खत्म करने के लिए मदद की अपील की। न्यूजीलैंड सरकार द्वारा कहा गया कि यदि से नहीं निपट ते हैं तो उसका परिणाम हमने बाकी जगहों में देखा है। अतः इसके लिए हमें सख्त कदम उठाना पड़ेगा।

ऑकलैंड के रहने वाले इस संक्रमित व्यक्ति ने कोरोमंडल क्षेत्र से घूम कर आया था जिसके कारण इन दोनों जगह पर 7 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। इसके अलावा सभी राज्यों में केवल 3 दिनों तक ही लॉकडाउन लगाया जाएगा। स्वास्थ्य अधिकारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि संक्रमण का सोर्स क्या है। लॉकडाउन की बात सुनते ही सभी लोगों ने सुपर मार्केट के बाहर आवश्यक चीजों को खरीदने के लिए भीड़ लगा दिया है।

class="wp-block-image size-full">Covid-19 in New Zealand

कोरोनावायरस का अंतिम केस फरवरी में देखने को मिला था और अब कोविड-19 का एक केस न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में पाया गया। इस तरह न्यूजीलैंड देश में 6 महीने बाद कोविड-19 केस देखा गया। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि आइसोलेशन नियमावली और सीमा के संबंध में अभी तक कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं है। आखिरी बार न्यूजीलैंड में कोविड-19 के 6 महीने पहले फरवरी में सामने आया था।

पब्लिक हेल्थ यूनिट संक्रमित व्यक्ति का इंटरव्यू ऑकलैंड में स्थानीय पब्लिक द्वारा किया जा रहा है, ताकि उस लोगों की पहचान हो सके जो उस व्यक्ति के संपर्क में आया हो। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑकलैंड को निर्देश देते हुए कहा कि सार्वजनिक जगह का इस्तेमाल करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें, यदि किसी कारणवश सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है फिर भी मास्क हमेशा जरूर पहने रहे। इस मामले पर आगे क्या करना है, इस बात की पुष्टि के लिए दोपहर को मंत्रियों की एक बैठक होगी।

Covid-19 in Kerala: Emergency कोविड प्रतिक्रिया पैकेज के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा केरल को दिए गए 267.35 करोड़ रुपए, जानें खबरें

जहां कोरोना से लाखों करोड़ों लोगों की जान जा रही हैं वहीं न्यूजीलैंड में कोरोना के कारण कुल 26 मौतें हुई। न्यूजीलैंड द्वारा सही समय पर सख्त स्टैंड लेने की वजह से वायरस अधिक नहीं फैला। यही कारण है कि देश के सभी निवासी बिना किसी रोक-टोक के कहीं भी आ जा सकते हैं। हालांकि बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद रखा गया है। पूरे न्यूजीलैंड में अब तक लगभग 2500 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए और 26 लोगों की मृत्यु हुई।

Covid-19 in New Zealand images
image source: http://www.canva.com

न्यूजीलैंड में ऑकलैंड का रहने वाला निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति था, जो कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया है। पर इस बात की जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई की उस व्यक्ति के संक्रमित होने का स्रोत क्या है। हालांकि पब्लिक हेल्थ यूनिट इस बात की जानकारी प्राप्त करने में जुटी है कि वह इन दिनों कितने लोगों और किन-किन लोगों के संपर्क में आए।

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में केवल 1 लोग के संक्रमण की खबर सुनकर ही देशव्यापी संपूर्ण लॉकडाउन 3 दिन के लिए कर दिया गया। लोगों को घर पर रहने का निर्देश दिया गया एवं जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने को कहा गया।

कोरोनावायरस पर रोक लगाने में न्यूजीलैंड सफल रहा था इसलिए कोविड-19 का आखिरी मामला फरवरी में देखने को मिला। लेकिन ऑकलैंड में एक और मामला सामने आने से प्रधानमंत्री अर्डर्न द्वारा चेतावनी दी गई कि पहले से भी अधिक कोरोना संस्करण को लेकर अधिक कठोर कार्रवाई की जाए।

मंगलवार की मध्य रात्रि से पहले लॉकडाउन को लागू कर दिया गया। राष्ट्र के टीकाकरण कार्यक्रम बहुत अच्छे से चल रहा था लेकिन एक मामला सामने आने पर कुछ दिनों के लिए इससे स्थगित कर दिया गया। वहीं दूसरी और पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया कोरोना के डेल्टा प्रकोप से लड़ रहा है और आधे से अधिक शहर लॉकडाउन में हैं।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This