Augmentin 625 Kya Hai – उपयोग, फायदे, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Augmentin 625 – Uses, Best Benefits, Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Dr. Puneet Boora
Dr. Puneet Boorahttp://goodswasthya.com
Dr. Puneet Boora holds a Doctorate in Pharmacy (Pharm D) degree and have at least 1.5 years of writing experience in Health and Medicine related domains. He was a former writer for pharma magazines and articles. His hobbies including cricket, table tennis, and other sports. He is well known for his work in medicine dispensing and medical checkups. He prefers his work more and always tries to learn new therapeutic ways of medication dispensing.डॉ. पुनीत बोरा के पास फार्मेसी में डॉक्टरेट (फार्म डी) की डिग्री है और स्वास्थ्य और चिकित्सा से संबंधित डोमेन में कम से कम 1.5 वर्ष का लेखन अनुभव है। वह फार्मा पत्रिकाओं और आर्टिकल्स के पूर्व लेखक थे। क्रिकेट, टेबल टेनिस और अन्य खेल खेलना उनका शौक है। वह दवा वितरण और चिकित्सा जांच में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। वह अपने काम को अधिक पसंद करते हैं और हमेशा दवा वितरण के नए चिकित्सीय तरीके सीखने की कोशिश करते हैं।

Augmentin 625 Kya Hai – उपयोग, फायदे, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Augmentin 625 – Uses, Benefits, Precautions, Side effects in Hindi

यदि हमें किसी भी दवाई के बारे में जानकारी होती है तो हम उस दवाई का सेवन भी बिना किसी डर के कर सकते हैं l कभी-कभी ऐसा होता है, कि हमारी तबीयत अचानक से खराब हो जाती है और तबीयत अचानक खराब होने के कारण हम जल्दबाजी में घर पर रखी हुई दवाइयों का सेवन कर लेते हैं l जब हम दवाइयों का सेवन करते हैं, तो यह हमें नुकसान पहुंचा देती हैं l

ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हम यह नहीं जानते कि जिस दवाई का हम सेवन करने जा रहे हैं उस दवाई का सेवन किस बीमारी के लिए किया जाता है l हमें पूरी जानकारी नहीं होती है इसी वजह से हम गलत दवा का सेवन कर लेते हैं l हम आपको बता दें आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको augmentin

625 के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं l यदि आप इस दवा का सेवन करना चाहते हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि what is augmentin 625 In Hindi,  what Is The Benefits Of augmentin 625 And What Is the Sideeffects Of augmentin 625 In Hindi.

हम आशा करते हैं, कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप को All Information About augmentin 625 In Hindi  मिल जाएगी l आइए शुरू करते हैं –

  • What Is augmentin 625 In Hindi –  augmentin 625 क्या है ?
  • What is the benefits Of augmentin 625 In Hindi.
  • What is the Sideeffects of augmentin 625 In Hindi.
  • augmentin 625 Related Waring In Hindi.
  • augmentin 625 Contraindications In Hindi.
  • augmentin 625 interaction with food and alcohol in hindi.

What is augmentin 625 In Hindi –  augmentin 625 क्या है ?

यदि आप इस दवा का सेवन करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें की यह एक बहुत ही अच्छी दवा है l यह कई तरह की बीमारियों का इलाज करने के लिए डॉक्टर के द्वारा इस दवाई का सेवन करने के लिए लोगों को सलाह दी जाती हैं l augmentin 625 Use गले में इन्फेक्शन के लिए किया जाता है l इसी के साथ-साथ यदि किसी व्यक्ति के कान में संक्रमण है, तो उसके लिए भी इस दवाई का सेवन किया जाता है l

अक्सर ऐसा होता है, कि काफी लोगों को बचपन से ही निमोनिया होना शुरू हो जाता है यदि आपको भी निमोनिया की शिकायत है, तो आप भी इस दवा का उपयोग निमोनिया के उपचार के लिए कर सकते हैं l

augmentin 625 का सेवन साइनोसाइटिस के लिए भी किया जाता है l हम आपको एक बात कहना चाहेंगे आप इन सभी बीमारियों के लिए इस दवा का सेवन कर सकते हैं l परंतु आप किसी भी दवा का सेवन करने से पहले अपना अच्छे से इलाज जरूर करवाएं l एक बार आप अपने नजदीकी डॉक्टर से पहले सलाह लीजिए, कि आपको इस दवा का सेवन करना चाहिए कि नहीं l यदि डॉक्टर के द्वारा आपको इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है तभी आप इस दवा का सेवन करें l

What are the benefits Of augmentin 625 In Hindi ?

augmentin 625  क्या है और किन बीमारियों के लिए इसका सेवन किया जाता है यह हम पहले ही बता चुके हैं अब हम आपको यह बताते हैं कि augmentin 625 Ke Benefits Kya Hai In Hindi.

  • augmentin 625 का यदि आप सेवन करते हैं, तो हम आपको बता दें कि इसका एक अच्छा लाभ यह है कि इस दवा का सेवन करने से यूरिन इन्फेक्शन जैसी समस्या का समाधान हो जाता है l
  • augmentin 625 को डॉक्टर के द्वारा साइनोसाइटिस व कान में संक्रमण हो जाने के कारण भी इस्तेमाल करने के लिए दी जाती है l कान के संक्रमण के लिए भी यह दवा बहुत अधिक लाभदायक है l
  • इन सभी के साथ साथ निमोनिया जैसी बीमारी के इलाज में भी augmentin 625 का इस्तेमाल किया जाता है l आपने देखा होगा अक्सर निमोनिया बीमारी में पसलियां चलने लगती हैं और बहुत ज्यादा ठंड भी लगती है यदि ऐसी परिस्थिति में मरीज को इस दवा का सेवन करने के लिए दिया जाए तो यह दवा उसके लिए काफी मददगार हो सकती हैं l
  • यदि किसी व्यक्ति के स्किन में किसी भी प्रकार का कोई इंफेक्शन है, तो इंफेक्शन को सही करने के लिए भी डॉक्टर के द्वारा इस दवाई का सेवन करने की सलाह दी जाती हैं l इस दवा का सेवन करने से स्किन इन्फेक्शन भी दूर हो जाता है l
  • augmentin 625 का एक अच्छा फायदा यह भी है, कि दवा का सेवन करने से गले में इंफेक्शन एवं सेप्टिक गठिया जैसी बीमारी भी बिल्कुल सही हो जाती है l
  • हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से इस दवा के बेनिफिट्स के बारे में बताया है आइए जानते हैं कि गलत तरीके से इस दवाई का सेवन करने से आपको क्या क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं l

What are the Side effects of Augmentin 625 In Hindi?

यदि आप किसी बीमारी के इलाज के लिए इस दवा का सेवन करना चाहते हैं, तो आपको इस दवाई का सेवन करने से पहले दवा के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करना ज्यादा जरूरी हैंl यदि आप अधूरी जानकारी के आधार पर इस दवाई का सेवन करेंगे तो आपको इसके नुकसान भी देखने को मिल सकते हैंl कभी-कभी रोगी को इस दवा का साइड इफेक्ट भी हो जाता है l आइए जानते हैं, कि What is the Sideeffects of augmentin 625 In Hindi.

  • कभी-कभी ऐसा होता है, कि इस दवाई का सेवन करने से रोगी को दवा का साइड इफेक्ट भी हो जाता है l जैसे रोगी को दस्त लग सकते हैं या फिर उसे उल्टियां भी लग सकती हैं l इसीलिए यदि आपने इस दवाई का सेवन किया है और आपको भी ऐसी समस्या हो रही है, तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है l आप किसी भी डॉक्टर के पास जाकर ट्रीटमेंट ले सकते हैं l
  • कुछ Case पाए गए हैं जिसमें इस दवा का सेवन करने से रोगी के शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं l यह लाल दाने रोगी के पूरे शरीर पर निकल जाते हैं और इसमें मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है l इसीलिए इस दवा का सेवन करने से पहले आप यह ध्यान अवश्य रखें कि इसके दुष्परिणाम क्या-क्या है l
  • अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब मरीज इस दवा का सेवन अधिक कर लेता है तो उसके मुंह में छाले भी हो जाते हैं l यदि आप बिना किसी डॉक्टर की सलाह के इस दवाई का सेवन करेंगे, तो हो सकता है कि यह दवाई आपको सूट ना आए l इसलिए हम आपसे यह कह रहे हैं कि इस दवा का सेवन करने से पहले आप अच्छे डॉक्टर से सुझाव अवश्य ले l हो सकता है, कि आपके शरीर में कोई ऐसी बीमारी हो उस बीमारी में इस दवा का सेवन करना नुकसानदायक हो l
  • कभी-कभी किसी मरीज को इस दवा का साइड इफेक्ट कुछ ज्यादा हो जाता है l मरीज को बार-बार दौरे पड़ने लगते हैं और मरीज के शरीर में काफी ऐठन हो जाती है l

और पढ़ें – Clevira Tablet and Syrup उपयोग, फायदे, खुराक ,सावधानियां तथा साइड इफेक्ट?

जैसे ही हमने आपको बताया है, कि हर दवा के अपने फायदे व नुकसान होते हैं l इसी तरह इस दवा के भी फायदों के साथ-साथ कुछ नुकसान भी हैं l कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जिनमें इस दवा का सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है l यदि आपको नहीं पता कि ऐसी कौन सी स्थितियां हैं जिनमें augmentin 625 use Sideeffects हो सकते हैं तो आइए विस्तार से जानते हैं l

हम आपको बताते हैं यदि किसी मरीज के गुर्दे खराब हैं तो उसे इस दवा का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए l गुर्दा हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है यदि इस अंग में थोड़ी सी भी किसी व्यक्ति को परेशानी है तो उसे कोई भी दवाई लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए l यदि आपने यह दवा ले ली है और आपको अपने शरीर में कुछ परेशानी महसूस दे रही है, तो आपको जल्द ही डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए l

अक्सर ऐसा होता है, कि किसी व्यक्ति का लीवर खराब होता है या फिर लिवर में इन्फेक्शन होता है और वह गलती से इस दवा का सेवन कर लेता है l हम आपको बता दें, कि यदि वह ऐसा करता है, तो इसके बहुत अधिक साइड इफेक्ट हो सकते हैं l इसीलिए इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें l

वैसे तो इस दवा का हृदय पर अधिक प्रभाव नहीं है, परंतु कुछ रोगियों पर इसके हानिकारक प्रभाव देखने को मिले हैं l इसलिए यदि आपको हृदय से संबंधित कोई परेशानी है, तो आप इस दवा का सेवन बिना किसी डॉक्टर की सलाह के ना करें l

यदि कोई गर्भवती महिला है और वह इस दवा का सेवन करना चाहती हैं, तो यह दवा उसके लिए बिल्कुल सुरक्षित है l कभी-कभी ऐसा होता है, कि महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है यदि किसी महिला के साथ ऐसा है तो उसे इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सुझाव लेना चाहिए l यदि कोई महिला अपने बच्चे को स्तनपान कराती है तो उन माताओं के लिए augmentin 625 use करना हानिकारक नहीं होगा l

और पढ़ें – जानिए क्यों है Ginseng लोगों की पसंद । इससे होने वाले 11 लाभ , उपयोग , खुराक , साइड इफेक्ट्स और सावधानियां।

Augmentin 625 Contraindications in Hindi.

यदि आपको किसी भी तरह की कोई बीमारी है, तो आपको इस दवा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए l इस दवा का सेवन करना उन मरीजों के लिए खतरनाक हो सकता है जिनको गुर्दे, फेफड़े और लीवर से संबंधित कोई भी समस्या है l

हम आपको यह सुझाव देना चाहेंगे, कि जब भी आप इस दवाई का सेवन करते हैं, तो आप इस दवाई को बच्चों की पहुंच से बहुत दूर रखें l अक्सर ऐसा होता है, कि हम दवाइयों को बच्चों के सामने रख देते हैं और गलती से बच्चे उन दवाइयों का सेवन कर लेते हैं l जिससे बच्चों की हालत गंभीर हो सकती है l हम आशा करते हैं, कि आपको सभी बातें अच्छे से समझ आ गई होगी l

Augmentin 625 Conclusion:-

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको augmentin 625 Uses In Hindi , What is augmentin 625 In Hindi , What Is The Benefits Of augmentin 625 In Hindi सब कुछ बताने की कोशिश की है l हमें उम्मीद है आपको सब कुछ अच्छे से समझ आ गया होगा l इस दवा का सेवन करने से पहले जो भी सावधानियां हमने आपको बताई हैं वह सभी सावधानियां आप जरूर बरतना l

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This