Bandy Plus – बैंडी प्लस के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Bandy Plus Tablets – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Dr. Pranav Bhardwaj
Dr. Pranav Bhardwajhttp://goodswasthya.com
Pranav Bhardwaj has been in health blogging for the last couple of years with writeups for different magazines and articles. He holds a Doctor of Pharmacy ( PharmD ) degree and having experience in drug administration and control drug delivery system. His hobbies include Reading magazines, Netflixing. Pranav is a very calming person and you will always enjoy his company and is a charm to talk to.

Bandy Plus : बैंडी प्लस के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Bandy Plus Tablet – Uses, Benefits, Dosage, Precautions, Side effects in Hindi

दोस्तो कैसे है आप सभी आज हम आपके लिए फिर से एक फ्रेश जानकारी लेके आए है। आज हम आपको Bandy Plus के बारे में जानकारी देने वाले है। जैसे की, बैंडी

प्लस क्या होता है। साथ ही हम इसे उपयोग और साइड इफेक्ट्स के बारे में जानने वाले है।

आपको इस आर्टिकल में Bandy Plus के बारे बहुत सारी जानकर जानने के लिए मिलने वाली है। इसलिए आप सभी से निवेदन है की, आप इस आर्टिकल को अच्छे पढ़िए। ताकि Bandy Plus के बारे में आपको एक Proper Knowledge मिल सके। तो चलिए दोस्तो बिना देरी किए हम Bandy Plus के बारे में जानना शुरू करते है।

Bandy Plus क्या है? | What is Bandy Plus Tablets Hindi?

Bandy Plus क्या है? | What is Bandy Plus Tablets Hindi?

Bandy Plus एक चबनेवाली दवाई है। यह दवाई प्रिस्क्रिप्शन मिलती है। इस दवाई में आपको इवेरमेक्टिन और एल्बेंडाजोल का समायोजन मिलता है। इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल आंतो के कीड़ों के संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है।

यह दवाई संक्रमण के इलाज के लिए बहुत ही अच्छी है। यह संक्रमण के इलाज लिए कीड़ों से लड़ती है। सबसे जरूरी बात आपको बतादे की, यह दवाई जिनका वजन 30 किलोग्राम से कम है, उन्हे देने के लिए रिकमेंड नहीं है। Bandy Plus ऐसी दवाई है, जिसका इस्तेमाल सिर्फ कुछ कारणों के लिए किया जा सकता है।

Bandy Plus का एक सामान्य डोज क्या है? | Dosage of Bandy Plus Tablets Hindi

Bandy Plus की एक खुराक जो मरीज है, उनकी उम्र और उनकी स्तिथि कर निर्भर करती है। साथ ही आप यह दवाई बच्चो के देते वक्त अपने चिकत्सक से एकबार सलाह जरूर लें। बिना चिकत्सक की सलाह लिए अपने बच्चो को बैंडी प्लस दवाई मत दीजिए।

Bandy Plus ओवरडोज और कठिन परिस्थिति में हमे क्या करना चाहिए? | Overdose of Bandy Plus Tablets Hindi

सबसे पहली बात तो Bandy Plus का ओवरडोज लेना नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए कभी भी आप बैंडी प्लस की खुराक डॉक्टर ने जितनी बताई है उतनी ही लीजिए। अगर कभी भी गलती से इस दवाई का ओवरडोज हो जाता है तो तुरंत आप अपने नजदीकी डॉक्टर से आपातकालीन सेवा के लिए संपर्क करिए। क्युकी Bandy Plus के ओवरडोज के कारण आपको इसके कुछ दुष्परिण्म देखने के लिए मिल सकते है।

अगर Bandy Plus की खुराक मिस हो जाए तो ऐसे में क्या करना चाहिए? | What to do in case dosage miss of Bandy Plus Hindi?

ऐसे तो कभी होता नहीं है। पर भी कभी किसी काम में व्यस्त हो जाने के बाद याद नही रहता है और Bandy Plus की दवाई मिस हो जाती है। ऐसे में आपको जब भी दवाई लेने का याद आए तब आपको दवाई ले लेनी चाहिए। अगर उसी टाइम में आपको अगली खुराक का टाइम हुआ हो तो आप मिस हुई खुराक मत लीजिए।

उसके बजाए जो आने वाली खुराक है वह लीजिए। ऐसा करने से आप Bandy Plus का ओवरडोज लेने से बच जायेंगे। ध्यान रहे किस कभी भी आप बैंडी प्लस का ओवरडोज मत लीजिए। ओवरडोज होने से आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

और पढ़े :- Baidyanath Siddha Makardhwaj Special Vati है सभी रोगों का नाश करने वाली । जानिए इसके सभी फायदे नुकसान साइड इफेक्ट्स और चेतावनियाँ

Bandy Plus का इस्तेमाल कैसे करते है? | Use of Bandy Plus Tablets in Hindi

सबसे जरूरी बात की, आप Bandy Plus की खुराक डॉक्टर जब कहे तभी लीजिए। इसकी सबसे खास बात यह की, इसे हम खाने के साथ और बिना खाने साथ भी ले सकते है।

अगर आप सभी चाहते है की, आपको इस दवाई का Effect अच्छा दिखे तो आप इस दवाई का इस्तेमाल दिए गए सही Time पर कीजिए। साथ ही डॉक्टर ने आपको जितनी खुराक लेने के लिए कहा है, उतनी ही खुराक आप लीजिए।

इससे ज्यादा खुराक कभी भी मत लीजिए और कभी लेने की सोचिए भी मत। ज्यादा खुराक लेने से आपके शरीर पर कुछ भी हानिकारक प्रभाव हो सकता है। बैंडी प्लस को लेन के बाद अगर आपको कुछ दिनों बाद अच्छा महसूस हो रहा है तो आप दवाई को लेना बंद लेना मत कीजिए।

आपको डॉक्टर ने जितनी अवधि तक दवाई खाने के लिए कहा है, उतनी अवधि तक इस दवाई को खत्म कीजिए। अगर कभी आप अवधि से पहले इस दवाई को लेना बंद कर देते है तो हो सकता है की, आपके लक्षण फिर से दिखने लगे।

इस दवाई के कुछ सामान्य Side Effects आपको देखने के लिए मिल सकते है। जैसे की, उल्टी, पेट फूलना, मतली ऐसे साइड इफेक्ट्स आपको हो सकते है। अगर इसमें से कोई भी साइड इफेक्ट ज्यादा बढ़ जाता है तो आप तुरंत डॉक्टर के पास जाइए।

इस दवाई को लेने से पहले आपको एक बार अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए। वह आपको अच्छी सलाह देंगे और आपको सिमटिथी देखकर आपको बताएंगे की आपको उस स्तिथि में यह दवाई लेने चाहिए की नही।

ऐसी कुछ स्तिथिया आती है, जिनमे Bandy Plus Tablet का इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेना बहुत आवश्यक है। जो गर्भवती और स्तनपात करनेवाली महिलाए होती है, उन्हे इस दवाई को लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

सबसे जरूरी बात की, यह दवाई से आपको नींद की प्रोब्लम तो नही होती है पर अगर इस दवाई को लेने के बाद आपको चक्कर या फिर नींद आने जैसा महसूस हो रहा है तो आप कभी भी गाड़ी मत चलाइए।

अगर आपको तेजी से Recover होना है तो आपको ज्यादा आराम करना बहुत जरूरी होता है। साथ ही आपको एक अच्छा आहार और ज्यादा पानी पीना चाहिए। आपके डॉक्टर आपके शरीर इस दवाई का कैसा फरक पड़ रहा है, यह देखने के लिए आपको प्रयोगशाला या फिर नैदानिक परीक्षणों के लिए कह सकते है।

Bandy Plus दवाई के Side Effects कौन से हैं? | Bandy Plus Tablet Side Effects in Hindi

Bandy Plus दवाई के Side Effects कौन से हैं? | Bandy Plus Tablet Side Effects in Hindi

वैसे तो दोस्तो Bandy Plus दवाई के ज्यादा गंभीर साइड इफेक्ट्स नही है। हमने आपको नीचे कुछ साइड इफेक्ट बताए है जो बैंडी प्लस दवाई से होते है। यह साइड इफेक्ट्स सभी लोगो को नहीं होते है। साथ ही अगर आपको खुजली या फिर चकते जैसी समस्या होती है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाइए।

  • Bandy Plus दवाई से कब्ज होता है।
  • दस्त भी कभी कभी हो सकता है।
  • त्वचा की खुजली कुछ ही लोगो को होती है।
  • ढीले मोशन कभी कबर देखने के लिए मिलता है।
  • खांसी यह एक नॉर्मल है। इसलिए यह अपने आप ही ठीक हो जाती है।
  • आंख में जलन होने लगती है।
  • तंद्रा होता है।
  • रूसी होती है।
  • दुर्बलता होती है।
  • कभी कभी उल्टी होने लगती है।
  • जी मिचलाना होती है।
  • कभी काबू त्वचा रूखी पड़ जाती है।
  • गले में खराश सी महसूस होती है।
  • थकान महसूस होने लगती है।
  • कम रक्त दबाव होने लगता है।
  • लिम्फाडेनोपैथी होता है।
  • कमजोर मेमोरी पद जाती है।
  • सिर चकराने लगता है।
  • बुखार आने लगता है।
  • सिर का चक्कर
  • चकत्ते पड़ने लगते है।
  • त्वचा की जलन शुरू हो जाती है।
  • कभी कबार सूजन होती है।
  • सिर दर्द होने लगता है।
  • लाल आंख हो जाती है।
  • जोड़ों का दर्द शुरू होने लगता है।
  • पेट में दर्द शुरू हो जाता है।
  • बढ़ी हृदय की दर होती है।
  • इंट्राक्रैनील दबाव शुरू हो जाता है।

Bandy Plus Tablet दवाई खाने के बाद आपको ऊपर दिए गए कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स हो सकते है। अगर ऊपर दिए गए साइड इफेक्ट्स में से कोई भी गंभीर रूप धारण कर लेता है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाइए।

कौन कौन सी दवाइयां Bandy Plus के साथ Reaction करती है? | Medicines React with Bandy Plus in Hindi

अगर आप पहले से ही कोई दवाई या फिर हर्बल सप्लीमेंट का इस्तेमाल कर रहे है तो आप इस दवाई को लेने से पहले अपने डॉक्टर को जरूर बताइए। क्युकी ऐसी बहुत सारी दवाईयां है,जिन्हे Bandy Plus Tablet के साथ नही लेना चाहिए।

अगर आप उन दवाइयों को बैंडी प्लस दवाई के साथ लेते है तो इसके आपको कुछ दुष्परिणाम देखने के लिए मिल सकते है। हमने आपको नीचे कोच दवाईयां बताई है, जो Bandy Plus दवाई के साथ Reaction करती है।

  •  Palonosetron
  •  Praziquantel
  •  Rufinamide
  •  Anisindione
  •  Tacrolimus
  •  Theophylline
  •  aprepitant
  •  Bosentan
  •  Cimetidine
  •  Darunavir
  •  Dexamethasone

यह कुछ दवाइयां है, जिन्हे आप खा रहे है तो आपको Bandy Plus दवाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन दवाइयों के साथ बैंडी प्लस खाने से Reaction होती है।

क्या कब्ज होने पर Bandy Plus दवाई का इस्तेमाल कर सकते है? | Can we use Bandy Plus in Constipation
image source:- https://www.canva.com/

क्या कब्ज होने पर Bandy Plus दवाई का इस्तेमाल कर सकते है? | Can we use Bandy Plus in Constipation

अगर आपको कब्ज है तो इससे राहत पाने के लिए बहुत सारी दवाईयां मौजूद है। जिन्हे खाकर आप कब्ज से राहत पा सकते है।  Bandy Plus उन्ही दवाओं में से एक है, जिसे खाकर आप कब्ज से राहत पा सकता है। पर कब्ज से राहत पाने के लिए बैंडी प्लस दवाई को खाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें लीजिए।

वह आपको अच्छे से बता देंगे की, आपको कब्ज पर बैंडी प्लस दवाई खाने चाहिए की नही। अगर आपको वह इस समस्या पर Bandy Plus दवाई खाने के लिए मना करते है तो वह आपको दूसरी दाई खाने के लिए कह सकते है। धाय रहे की, कोई भी दवाई या फिर सप्लीमेंट खाने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर पूछ लीजिए।

Bandy Plus Tablet Conclusion:

दोस्तो आपको Bandy Plus क्या है? और इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स क्या है यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करिए। साथ ही इस आर्टिकल से एक अच्छी जानकी मिली हो तो कृपा करके आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिए।

ताकि अगर वह भी बैंडी प्लस का इस्तेमाल कर रहे हो या फिर करनेवाले हो तो उन्हे इस दवाई को खाने से पहले ही इसके बारे में जानकर हासिल हो सके।

इस आर्टिकल से Related अगर आपको कोई Question हो या फिर इससे रिलेटेड आपको कोई और जानकी जाननी हो तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में बता सकते है। हम आपकी प्रोब्लम को सॉल्व करने की पूरी कोशिश करेंगे।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This