Corona in Tamil Nadu: तमिलनाडु में फिर से बढ़ाया गया 2 सप्ताह का लॉकडाउन, दी गई थी छूट

Must Read

Ankit Kumar
Ankit Kumarhttp://goodswasthya.com
Ankit Kumar is a Health Blogger and Bachelor of Arts Graduate having experience working for various Multi-National Organizations as an Information Technology Specialist, Content Writer, and Content Manager. He loves blogging and right now he is enjoying his journey of exploring health and fitness-related news and stuff. He is actively involved in Yoga and other modes of fitness and has various certificates for the same.

Corona in Tamil Nadu: तमिलनाडु में फिर से बढ़ाया गया 2 सप्ताह का लॉकडाउन, दी गई थी छूट

देश और दुनिया भर में फैल रही कोरोना वायरस जैसे प्रभावशाली और खतरनाक महामारी को रोकने के लिए डॉक्टर, वैज्ञानिक और सरकार अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसे रोकने के लिए लॉकडाउन और वैक्सीन जैसे रास्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। करीब एक साल से हमारे भारत देश में लॉक डाउन की प्रक्रिया समय के साथ जारी है। कोरोना की घटते और बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने अपने स्तर पर लॉकडाउन लगाती है।

वही कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद करीब करीब सभी राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया था जिसमें से अभी भी कई राज्य अपने लोकडाउन की अवधि को बढ़ाते आ रहे हैं। कई राज्यों में कुछ कड़े नियमों के साथ लॉकडाउन को दोबारा कुछ समय के लिए बढ़ा दिया गया है।इन्हीं राज्य में दक्षिणी राज्य तमिलनाडु भी शामिल है। बीते शनिवार को तमिलनाडु में राज्य सरकार द्वारा दोबारा 2 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया। इस लॉकडाउन में थोड़ी छूट देकर 6 सितंबर तक बढ़ाया गया है।

class="wp-block-image size-full">Corona in Tamil Nadu

छात्रों के लिए राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है जिसमें कक्षा 9वी से लेकर कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए 1 सितंबर से 50% बच्चों के साथ स्कूल को फिर से खोला जाएगा। स्कूलों को खोलने के साथ वहां सैनिटाइजर, टेस्टिंग जैसी सुविधाओं का होना आवश्यक जरूरी है। राज्य सरकार ने बताया कि 15 सितंबर के बाद कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने के बात को लेकर चर्चा होगी।

ZyCoV-D कोरोना की सुई मुक्त वैक्सीन को मिल गई मंजूरी: 12 वर्ष से ऊपर सभी लोगों का किया जाएगा टीकाकरण

आपको बता दे कि तमिलनाडु की राज्य सरकार ने 6 अगस्त को कहा था कि नए नियमों और कुछ छूट के साथ लॉकडाउन को 23 अगस्त तक बढ़ाया जाएगा लेकिन अब लॉकडाउन के कारण कम हो रहे कोरोना वायरस को देखते हुए इस लॉकडाउन को 6 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। कक्षा नौवीं से 12वीं के साथ-साथ पॉलिटेक्निक और डिप्लोमा के कॉलेजों को भी 1 सितंबर से कुछ नियमों का पालन करते हुए और एसओपी के नए निर्देशों को मानते हुए खोलने की अनुमति है। वही चिकित्सा से जुड़े नर्सिंग और मेडिकल कॉलेजों को 16 अगस्त से छात्रों के लिए खोल दिए गए थे।

वही मनोरंजन से जुड़ी जगह यानी सिनेमाघरों को अगले सोमवार यानी 23 अगस्त से खोलने की अनुमति दी गई है लेकिन वहां केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही सिनेमाघरों को खोला जाएगा और वहां के सभी कर्मचारियों को टीका लगवाना जरूरी होगा।

Corona in Tamil Nadu
image source:-http://www.canva.com

आपको बता दें कि समुद्र के तट पर आने वाले लोगों के लिए तटों को सार्वजनिक तौर पर खोलने का आदेश दिया गया है लेकिन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि तटों पर काम कर रहे विक्रेताओं में सभी ने टीका लगवाया है। वही राज्य सरकार द्वारा राज्य में सभी तरह की दुकानों को रात के 10 बजे तक खुलने का निर्देश दिया गया है तथा और आईटी जैसी कंपनियों को अपने 100% कार्यकर्ता और कार्य बल के साथ कंपनी को खोलने और काम करने की अनुमति मिली है।

तमिलनाडु से कर्नाटक और आंध्रप्रदेश राज्य में जाने वाली सार्वजनिक बसों को एसओपी के नियमों का पालन करते हुए चलाने की अनुमति मिली है। सभी कर्मचारियों को टीका लगवाने के बाद काम करने की भी अनुमति मिली है तो वही केवल 50% लोगों के साथ तरणताल में अभ्यास सत्र को खोला गया है। राज्य सरकार ने निर्देश देते हुए कहा कि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के छात्रों और कोच को टीका लगाया जाए।

राज्य सरकार ने जनता और नागरिकों से सामाजिक दूरी और मास्क का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है। राज्य सरकार द्वारा हर सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार और रविवार के दिन सभी तरह की पूजा की जगहों को आम जनता के लिए बंद किया गया है। राज्य सरकार ने अनुरोध करते हुए कहा कि घटते मामलों के साथ-साथ मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाना भी बहुत जरूरी है।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This