पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के सभी रिकॉर्ड टूटे? – Corona Infection is at All-time high in West Bengal.

Must Read

Sumit Singh
Sumit Singhhttp://goodswasthya.com
A B-Tech Graduate turned blogger. Sumit holds a Computer Engineering Degree and has been in love with blogging since his college days. He is a certified fitness trainer and nutritionist. He has also done an accredited course in Natural Medicine and Herbalism from the Hyamson Institute of Natural and Complementary Medicine. A fitness and trekking enthusiast. You might find him on your next weekend trip.

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के सभी रिकॉर्ड टूटे? – Corona Infection is at All-time high in West Bengal.

कोरोनावायरस का प्रकोप तो पूरे देश में ही बढ़ता जा रहा है परंतु पश्चिम बंगाल में हाल ही में इलेक्शन हुए हैं और उन इलेक्शन के कारण पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस और भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही में इलेक्शन का रिजल्ट तो आ चुका है परंतु अब पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस बिल्कुल बेकाबू हो चुका है, क्योंकि इलेक्शन के दौरान तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और विभिन्न रैलियों का आयोजन भी किया गया था जिनकी वजह से Corona संक्रमण ओर भी ज्यादा बढ़ चुका है।

पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोनावायरस के कुल 118495 Active Cases है l पिछले 24 घंटों में बंगाल में लगभग 5587 लोग कोरोनावायरस से ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के कारण पश्चिम बंगाल में 92 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11539 हो गई है। पश्चिम बंगाल राज्य में अब तक कुल 733359 लोग कोरोनावायरस से ठीक हुए हैं। यदि हम कोरोनावायरस के कुल मामलों की बात करें तो पश्चिम बंगाल में अब तक कुल 863393 मामले सामने आ चुके हैं परंतु पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की दर 84.94% है। अब आगे पोस्ट के माध्यम से हम आपको West

Bangol Corona Update 2021 तथा Corona Latest Record In West Bangal और इसी के साथ-साथ हम आपको Corona Latest News In Hindi के बारे में भी बताएंगे।

इलेक्शन के दौरान बढा़ संक्रमण? – Corona Infection after Election

  • ऐसा बताया जा रहा है, कि पहले पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस का संक्रमण इतना ज्यादा नहीं था परंतु इलेक्शन के चलते काफी अलग-अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इलेक्शन के कारण राज्य में अलग-अलग पार्टियों ने रैलियों का आयोजन भी किया जिसकी वजह से अब पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण बढ़ता हुआ नजर आ रहा है l पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की वजह से 92 लोगों की मौत हो चुकी है l हम आपको बता दें, कि कोरोनावायरस से संक्रमित ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 84.94% तक पहुंच चुकी है ऐसा बताया जा रहा है, कि यदि आने वाले दिनों में कोरोनावायरस का संक्रमण कम नहीं हुआ तो Lockdown In West Bengal  भी लगाया जा सकता है l

Effect Of Corona Infection In West Bengal

 Corona infection or Covid -19 का इफ़ेक्ट तो पहले भी था परंतु पहले इतने ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में नहीं आ रहे थे और ना ही इतने अधिक लोगों की मृत्यु हो रही थी। इन्हीं हालातों को देखते हुए राज्य सरकार के के द्वारा कई अहम फैसलों पर भी चर्चा हो रही है जो कि लोगों के हित में होंगे l

  •  कोरोनावायरस से राज्य के लोगों को बचाने Covide Vaccine For 18 To 45 Years  की प्रक्रिया भी तेजी से बढ़ा दी गई है ताकि 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के लोगों को भी वैक्सीन के टीके लगाए जा सके। इसके अतिरिक्त सरकार के द्वारा कई प्रकार के अन्य प्रबंध किए जा रहे हैं जो कि लोगों के हित में होंगे।
  • फिलहाल सरकार के द्वारा राज्य के लोगों को यह आदेश दिए गए हैं कि वह कोरोनावायरस से बचने के लिए सभी Corona Virus Guidelines 2021 का पालन करें l यदि वह अपने घर से बाहर कहीं पर भी जाते हैं तो मास्क का उपयोग अवश्य करें l दूसरे लोगों से दूरी बनाए रखें ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को कम किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ऐसा भी बताया जा रहा है, कि यदि Corona Virus In West Bengal थोड़े दिनों तक नियंत्रित नहीं होता, तो फिर कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This