- Braces & Oral Hygiene परिचय
- Oral Hygiene Ke Fayde – Benefits of oral hygiene?
- Danto Ki Dekhbhal Ke Liye Gharelu Nuskhe – दांतों की देखभाल के आसान तरीके?
- Danto Me Tar Kyu Lagate Hai – क्या दांतों में तार लगाना सही है?
- दांतों में तार लगाने के फायदे – Benefits Of Braces In Hindi?
- Braces Ke Nuksan – दांतों में तार लगाने के नुकसान?
- Braces and Oral Hygiene Conclusion
Braces & Oral Hygiene परिचय
- शायद आप नहीं जानते होंगे की ओरल हाइजीन ( Oral Hygiene ) हमारे स्वास्थ्य के लिए कितनी ज्यादा लाभदायक हैं, अगर आप ओरल हाइजीन का ख्याल नहीं रखते हैं तो आपके मुंह के अंदर काफी ज्यादा बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं और वह आपके दांतों को क्षति पहुंचाते हैं यह हमारे दांतो को ही नहीं क्षति पहुंचाते अपितु दातों के साथ-साथ हमारे पूरे स्वास्थ्य के लिए यह हानिकारक होते हैं
- यदि हम Oral Hygiene नहीं करते तो हमें दिल की बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है इसीलिए आज हम आपके लिए यह पोस्ट लेकर आए हैं इस पोस्ट की सहायता से हम आपको Oral Hygiene Ke Fayde बताएंगे तथा इसके साथ-साथ हम आपको बताएंगे की Oral Hygiene In Hindi तथा Braces Ke Nuksan? Braces Ke Fayde? Braces Ke Prakar? Oral Hygiene Meaning? What Is Oral Hygiene
Oral Hygiene Ke Fayde – Benefits of oral hygiene?
1. मसूड़ों की सेहत बेहतर होती है
- हमारे मुंह में काफी अधिक बैक्टीरिया पाए जाते हैं उनमें कुछ बैक्टीरिया तो ऐसे होते हैं जो हमें भोजन पचाने में सहायता करते हैं परंतु कुछ बैक्टीरिया ऐसे भी होते हैं जो हमारे लिए काफी हानिकारक होते हैं यह हमारे मसूड़ों को खराब करने के साथ-साथ अन्य बीमारी भी पैदा करते हैं, यदि आप ठीक ढंग से टूथ ब्रश नहीं करते तो आपके दातों के ऊपर पीले रंग की परतें जमने लगती हैं।
2. हार्ट अटैक का खतरा होता है कम
यदि हम ओरल हाइजीन का ख्याल रखते हैं तो इसके कारण हम हार्ट अटैक के खतरे से भी बचे रहते हैं, क्योंकि जब हमें मसूड़ों की समस्या रहने लग जाती है जैसे कि मसूड़ों में सूजन तथा मसूड़ों में खून आता है, तो इसके कारण हमारे शरीर में हार्ट अटैक का खतरा 50% और भी अधिक बढ़ जाता है,
क्योंकि Oral Hygiene ना करने के कारण हमारे मुंह में बहुत अधिक बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं और जब हमारे मसूड़ों से खून आता है तो यह हमारे खून के साथ मिल जाते हैं, जिसके कारण बैक्टीरिया खून के जरिए हमारे दिल में जाकर हमारे दिल में रक्त संचार को अनियंत्रित कर देते हैं, जिसके कारण हार्टअटैक की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
3. ओरल हाइजीन से कैंसर का रिस्क होता है कम
यदि हम Oral Hygiene को ठीक ढंग से करते हैं तो इसके कारण हमारे शरीर में कैंसर का खतरा भी 80% तक कम हो जाता है, क्योंकि ओरल हाइजीन को ना करने के कारण हमारे मुंह में जितने भी बैक्टीरिया उत्पन्न होते हैं, उन सभी बैक्टीरिया में से कुछ बैक्टीरिया ऐसे होते हैं जो कुछ तरह के कैंसर को बढ़ावा देते देते हैं, जैसे कि अग्नाशय का कैंसर क्योंकि अग्नाशय का कैंसर मसूड़ों की बीमारी के कारण ही होता है।
यदि आप चाहते हैं कि आपको कभी भी कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का सामना ना करना पड़े, तो आप को नियमित रूप से Oral Hygiene करना चाहिए, क्योंकि इसके कारण आपका शरीर सभी तरह के रोगों से बचा रहता है।