यदि आपको भी है नींद न आने की समस्या, तो अपनाएं ये 50 घरेलू उपाय और पाएं अनिद्रा से छुटकारा | Best 50Home Remedies For Insomnia in Hindi
दोस्तों! आज के समय में कई बीमारियां ऐसी होती हैं जिनसे हमें विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि हम बात करें अनिद्रा की तो यह एक ऐसी समस्या है जिसके अंतर्गत व्यक्ति को नींद नहीं आती है। दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अनिद्रा यानी कि Insomnia के बारे में बताने वाले हैं। सबसे पहले हम आपको अनिद्रा क्या है? के बारे में बताएंगे। इसके बाद हम इसे दूर करने के आसान घरेलू उपाय आपके सामने रखने वाले हैं जिसके माध्यम से आप हमेशा के लिए अनिद्रा की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और एक बेहतरीन तनावमुक्त जिंदगी जी सकते हैं।

अनिद्रा क्या है? (What is Insomnia in Hindi?)
अनिद्रा Insomnia आज के समय में एक ऐसी समस्या के रूप में उभर रही है, जिसमें व्यक्ति को नींद नहीं आती या उसके नींद पूरी नहीं हो पाती है। इसे उन्निद्र रोग भी कहते हैं। नींद पूरी न हो पाने के कारण व्यक्ति काफी चिड़चिड़ापन महसूस करने लगता है। ऐसे ही अनिद्रा कहते हैं। आजकल यह समस्या किसी भी व्यक्ति को हो सकती है।
इसका कारण यह है कि व्यक्ति के अधिक तनाव लेने के कारण अथवा दौड़ भाग वाले काम करने के कारण वह काफी व्यस्त रहता है और वह अपने उम्र के अनुसार नींद पूरी नहीं कर पाता है। इसलिए अनिद्रा की समस्या उत्पन्न होती है। इसके लिए चिकित्सक सलाह लेकर अनिद्रा की समस्या को तुरंत दूर करना ही फायदेमंद होता है, अन्यथा आगे चलकर कई प्रकार के भयंकर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
अब तक तो आप जान ही गए होंगे कि अनिद्रा की समस्या किन कारणों से हो सकती है। अत्यधिक तनाव एवं भागदौड़ के दिनचर्या के कारण ही अनिद्रा की समस्या उत्पन्न होती है। चिकित्सक की सलाह लेने के अलावा आप घर पर ही कई ऐसे घरेलू उपाय कर सकते हैं, जिसके माध्यम से अनिद्रा Insomnia की समस्या को आसानी से आप दूर कर पाएंगे। अनिद्रा को दूर करने के लिए घरेलू उपाय निम्नलिखित है –
- जायफल– अनिद्रा के घरेलू उपाय यह है कि, गर्म दूध के साथ जायफल का सेवन करें।
- सेब का सिरका– अनिद्रा की समस्या को सेब के सिरके को खाकर दूर किया जा सकता है।
- ताजे फल– ताजे फल, सब्जियां एवं छिलके सहित पिसे हुए अन्न तथा छिलके सहित दाल, दुग्ध एवं मीठे खाद्य पदार्थों का सेवन करने से अच्छी नींद लाने में सहायता होती हैं।
- केसर– नींद ना आने की समस्या में केसर का उपयोग करें। केसर में कुछ ऐसे घटक पाए जाते हैं, जो प्रतिरक्षा तंत्र को फायदा पहुंचाती है। गर्म दूध में दो चुटकी केसर मिलाकर हर रोज इसका सेवन करें।

- तेल से मालिश– सर पर तेल की मालिश करने से भी अनिद्रा की समस्या दूर होती है।
- चाय और कैफीन- अनिद्रा की समस्या में चाय और कैफीन का सेवन ना करने से अच्छे दिन में मदद मिल सकती है।
- फोन– देर रात तक अपना फोन ना चलाएं।
- योग– अच्छी नींद ना आए तो सोने से पहले योग करें। अनिद्रा की समस्या को दूर करने के लिए नियमित दिनचर्या का पालन अवश्य करें।
- जीरा– नींद की समस्या Insomnia को दूर करने के लिए जीरा की चाय पिए। जिरा आयुर्वेदिक और घरेलू चिकित्सक में नींद के लिए काफी लाभदायक होता है। दूध में एक चम्मच जिरे के पाउडर और एक केले का मिश्रण बनाकर रोजाना सोने से पहले इसका सेवन करें। जीरा में मेलोंटोनिन पाया जाता है,जो अनिद्रा और सोने से संबंधित अन्य विकारों से लड़ने में हमारी मदद करता है।