- What is Nose Bleeding ? – हमे नाक से खून क्यों आता है ?
- नाक से खून आने के प्रमुख कारण क्या है? (What are the causes of nose bleeding?)
- नाक से खून आने के अन्य कारण निम्नलिखित है:-
- नाक से खून आने के दो तरीके हैं-
- नाक से खून आने के प्रमुख लक्षण क्या-क्या है? (What are the symptoms of nose bleeding?)
- नोज बिल्डिंग के 5 घरेलू उपाय क्या है? (What are the 5 home remedies for nose bleeding in Hindi?)
- नोज ब्लीडिंग रोकने के लिए एलोपैथिक दवाइयां क्या क्या है? (Allopathic medicines for nose bleeding in Hindi)
- नोज बिल्डिंग के लिए चिकित्सकीय सलाह एवं ट्रीटमेंट (doctor advice and treatment for nose bleeding in Hindi)
What is Nose Bleeding ? – हमे नाक से खून क्यों आता है ?
कई बार हमारी नाक से अचानक खून बहने लगता है, जिसे देख हम घबरा जाते हैं। यह कोई साधारण सी बात भी हो सकती है या किसी गंभीर बीमारी का सूचक भी हो सकता है। आज हम आपको बताने वाले हैं Nose bleeding kya hai और nose bleeding ko rokne ke gharelu upay के बारे में। नाक से खून बहने की समस्या को अंग्रेजी में “nose bleeding” कहते हैं।
अक्सर हमें यह समस्या गर्मी के दिनों में तेज धूप की वजह से देखने को मिलती है। जब तेज धूप हमारे ऊपर पड़ता है, तब हमारे शरीर में होने वाले रक्त प्रवाह धमनियों में बढ़ जाती है, जिससे नाक के नस फट जाते हैं और उसमें से खून आने लगता है। गर्मियों के मौसम में ये दिक्कत अधिक होती है। चिकित्सा विज्ञान के आधार पर देखा जाए तो नाक से खून आने की समस्या को नोज ब्लीडिंग भी कहा जाता हैं। इसलिए इसे किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
नाक से खून आने के प्रमुख कारण क्या है? (What are the causes of nose bleeding?)
Nose bleeding kya hai in Hindi के इस आर्टिकल में हम causes of nose bleeding in Hindi से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों से आपको अवगत करवाने वाले हैं। तो आइए जानते हैं nose bleeding hone ke kya Karan hai –
• नाक हमारे शरीर में प्रवेश करने वाली हवाओं को फिल्टर करने का काम करता है। नाक में खून का प्रवाह अधिक मात्रा में होता है। गर्मी के समय में हवा के शुष्क हो जाने से नाक के अंदर पास की रक्त वाहिनी फटी हुई दिखाई देने लग जाती है। यही कारण है कि नाक से खून आने की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
• साइनस संक्रमण या फिर सर्दी जुखाम की दवाइयों को लेने के कारण नाक की नसें शुष्क हो जाती है और नाक से खून बहने लगता है। कभी-कभी सर पर यदि चोट लग जाए तो उस चोट के कारण भी नोज ब्लीडिंग होती है।
• यह कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिनसे कोई गंभीर खतरा नहीं होता परंतु कुछ और भी ऐसे कारण हैं, जहां नोज ब्लीडिंग होती है जिसे हम गंभीरता से लेने की जरूरत है। जैसे- ब्लड कैंसर, रक्त दाब ,नाक की ट्यूमर इत्यादि के कारण भी नाक से खून आने की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे मामले में हमें कभी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
नाक से खून आने के अन्य कारण निम्नलिखित है:-
– तेज गर्मी
– नाक में जोड़ की चोट लगना
– दवाओं के प्रयोग से खून का पतला होने के कारण
– मादक पदार्थों का प्रयोग करना
– लगातार छिंकना
– अत्यधिक नोजल स्प्रे के इस्तेमाल करना
– नाक में ट्यूमर नामक बीमारी का होना
नाक से खून आने के दो तरीके हैं-
• पहला इंटरनल नोज ब्लीडिंग है, जिसमें नाक की अंदरूनी रक्त वाहिनी फट जाती है और नाक से खून आने लगता है।
• दूसरा नोज टयूमर जैसी घातक बीमारियों का संकेत होता है।
नाक से खून आने के प्रमुख लक्षण क्या-क्या है? (What are the symptoms of nose bleeding?)
जिस प्रकार प्रत्येक बीमारियों की कुछ ना कुछ लक्षण होती है उस प्रकार नोज ब्लीडिंग की भी कुछ आम लक्षण है। बहुत ज्यादा छींक आने पर नाग खिल जाते हैं जिसके कारण नोज ब्लीडिंग की समस्या देखने को मिलती है या फिर नाक को रगड़ने, चोट लगने, एलर्जी, साइनोसाइटिस या संक्रमण (Infection) जैसे कि स्कारलेट फीवर, मलेरिया या टायफाइड जैसी स्थितियों के कारण भी नाक से खून आ सकता है। Nose bleeding ke symptoms kya hai के बारे में बात करें तो नाक से खून आने के प्रमुख लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं-
• नाक में जब खून आने लगेगा, उसी वक्त आपको नाक में कुछ गीलापन और असहज महसूस होगा और ऐसा लगेगा जैसे मानो कुछ बह रहा है।
• जब नाक से ज्यादा खून आने लगेगा तो यह बहकर आपके नाक से बाहर आएगा, जिसे आप देख सकते हैं।
• कई बार नाक से खून इतना बहने लगता है कि यह हमारे गले के माध्यम से हमारे पेट में चला जाता है जिसकी वजह से मल एवं मूत्र त्यागते समय उसमें भी खून दिखने लगता है।
नोज बिल्डिंग के 5 घरेलू उपाय क्या है? (What are the 5 home remedies for nose bleeding in Hindi?)
Home remedies for nose bleeding in Hindi के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की ऐसे घरेलू उपाय हम आपको बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप घर पर ही आसानी से gharelu upay for nose bleeding treatment at home कर सकते हैं। नोज ब्लीडिंग यदि एक सामान्य बीमारी की तरह प्रतीत हो तो हम उसके कुछ घरेलू उपचार कर उसे ठीक कर सकते हैं परंतु यह यदि किसी खतरनाक बीमारी का संकेत हो तो इसे सामान्य घरेलू उपाय के द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता है।
परंतु इन उपायों को करके कुछ समय के लिए इसे जरूर रोका जा सकता है परंतु ध्यान रहे हैं यदि यह बार-बार हो रहा है तो आपको अपने नजदीकी डॉक्टर से आवश्यक सलाह लेनी चाहिए। घरेलू उपाय के भरोसे रह कर कृपया इस बीमारी को बढ़ावा ना दें क्योंकि समय रहते यदि इसका इलाज हो जाएगा तो यह सदैव के लिए खत्म भी हो सकता है परंतु यदि आपने जरा सी भी लापरवाही बरती तो यह बीमारी जानलेवा भी हो सकती है। इसीलिए समय रहते हमें इसका उपचार कर लेना चाहिए परंतु यदि यह कभी कभी होती है तो इसके लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय आगे बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेशक ही लाभदायक होगा।
1- सरसों के तेल का प्रयोग करें-
यदि नाक से खून आने लगे तो घबराए नहीं उस व्यक्ति को बिस्तर पर लिटा दे और सरसों का तेल हल्का गुनगुना कर रुई की सहायता से उस व्यक्ति की नाक के अंदर डाले कुछ देर इंतजार करें यदि फिर भी खून का बाहर आना ना रुके तो उसी रूई की सहायता से नाक के छेद को ढक दें। ऐसा करने से 10 मिनट के भीतर ही खून आना रुक जाएगा।
2- ठंडे पानी का प्रयोग करें-
जिस भी व्यक्ति के नाक से खून आए उस व्यक्ति के सर पर उसी वक्त ठंडा पानी डाल देना चाहिए जिस से खून निकलना तुरंत ही बंद हो जाता है। यदि संभव हो तो आप वर्ष का प्रयोग भी कर सकते हैं। बर्फ को एक कॉटन के कपड़े में लपेटकर पीड़ित व्यक्ति के नाक के ऊपर 5 मिनट तक रखने से नाक से खून आना बंद हो जाता है।
3- शीशम के पेड़ के पत्तों का प्रयोग करे-
नकसीर की समस्या होने पर शीशम के पेड़ के पत्तों को पीसकर उसका रस निकालकर नाक में डालने से खून आना बंद हो जाता है। इसके अलावा यदि शीशम के पत्तों का रस दो चम्मच आप रोजाना सेवन करें तो इससे भी इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। यूं ही नहीं कहा जाता कि पेड़ मत काटो पेड़ हमारे लिए एक कुदरती वरदान है वक्त आने पर पेड़ पौधे साबित कर देते हैं कि यह हमारे लिए कितने आवश्यक हैं
4- बेल के पत्तों का रस इस्तेमाल में लाएं-
आप जानते तो होंगे ही की बेल हमारे सेहत के लिए लाभदायक है उसी प्रकार बेल के पत्ते भी हमारे लिए किस बीमारी के उपचार में रामबाण साबित होते हैं आप नकसीर की समस्या से निजात पाने के लिए बेल के पत्तों का रस निचोड़ कर पानी में डालकर पीने से नाक से आने वाला खुन बंद हो जाएगा। इसके अलावा बेल के पत्तों को पानी में पकाकर उसमें मिश्री डालकर पीने से भी नकसीर की समस्या समाप्त हो सकती है।
5- स्वसन के दौरान मुंह का प्रयोग करें-
यदि इस प्रकार की समस्या होती है तो आप नाक से सांस लेने की वजह मुंह का प्रयोग करें, एवं मुंह से सांस लें तथा अपने सिर को नीचे की ओर झुका ले ताकि नाक से निकलने वाला खून गले के अंदर ना जाए और सांस लेने में तकलीफ ना हो। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो खून आपके गले में जाने पर सांस लेने में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं जिससे समस्या और बढ़ जाएगी।
नोज ब्लीडिंग रोकने के लिए एलोपैथिक दवाइयां क्या क्या है? (Allopathic medicines for nose bleeding in Hindi)
जैसा कि ऊपर हमने कुछ घरेलू उपायों को बताया है, यदि इन सारे उपायों को करने के बावजूद इस से आप को राहत नहीं मिलती तो आप कुछ दवाइयों का प्रयोग कर सकते हैं परंतु ध्यान रहे इन दवाइयों का प्रयोग बिना किसी नजदीकी डॉक्टर की सलाह के कदापि ना करें। यह दवाइयां सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही लेनी चाहिए। हालांकि नोज ब्लीडिंग जैसी समस्या के लिए उपचार चिकित्सा जगत के प्रत्येक फील्ड में हैं परंतु हम आपको allopathic medicines for nose bleeding के नाम बताने जा रहे हैं जो बेशक आपके लिए रामबाण साबित होगा आइए उन दवाइयों के नाम जानते हैं-
1.Nasoclear Nasal Wash 3G Kit,
2.Goodwill Hemosponge Absorbable Gelatin Sponge,
3.Medtronic Merocel Pope Epistaxis Nasal,
4.Himalaya Herbals Bresol,
5.Clearnasal – Start Kit,
6.Medtronic Merocel Standard Nasal Dressing
यह सारी दवाइयां अपनी सुविधा के अनुसार और डॉक्टर के संपर्क में रहकर आप उपयोग कर सकते हैं। सब दवाइयों के अपने-अपने गुण हैं जो इस बीमारी को ठीक करने में आपकी सहायता करेंगे।
नोज बिल्डिंग के लिए चिकित्सकीय सलाह एवं ट्रीटमेंट (doctor advice and treatment for nose bleeding in Hindi)
हमने ऊपर आपको home remedies for nose bleeding in Hindi एवं aerobic medicines for nose bleeding बताई है जिसका प्रयोग आप बेशक कर सकते हैं परंतु आइए हम कुछ जाने-माने डॉक्टरों की राय भी आपको बताते हैं डॉक्टर के अनुसार यदि आपको नोज बिल्डिंग की समस्या है तो तेज धूप से बचें एवं धूप में ज्यादातर ना निकलें, क्योंकि गर्मी के प्रभाव से नाक से खून आने लगता है, नाक की नसें काफी पतली होती है यह अत्यधिक गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पाती है।
कोई भी तरल पदार्थ को गर्मी प्रदान करने पर वह फैलती है। इसी प्रकार खून भी एक तरल पदार्थ हैं जिसे अत्यधिक गर्मी मिलने पर यह फैलना शुरू कर देती है। नसें अत्यधिक पतली होती है। यह इसके फैलाव को बर्दाश्त नहीं करती हैं और जगह-जगह फट जाती है जिसके कारण खून उस नसों के द्वारा बाहर आने लगता है।
यदि यह समस्या बार-बार हो रही है तो इस समस्या की जड़ तक जाएं एवं अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें तथा सही समय पर इसका इलाज करवाएं क्योंकि एक छोटी सी बीमारी को नजरअंदाज करने पर यह घातक रूप ले सकती है। अपनी सेहत का ख्याल रखें एवं समय रहते इसका उपचार करवाएं।