2 DG Medicine Full Information in Hindi – |2 – DG Medicine क्या है? Benefits, Side Effects Of 2 DG Medicine in Hindi?

Must Read

Dr. Arti Sharma
Dr. Arti Sharmahttp://goodswasthya.com
Dr. Arti Sharma is a certified BAMS doctor with at least 2 years of article writing experience on various medication and therapeutic lines. She is known for her best work in ayurvedic medication knowledge and there uses. Her hobbies including reading books and writing articles. With a good grip in sports, she uses to play for her university cricket team as a captain. Her work for ayurvedic is well known.डॉ आरती शर्मा एक प्रमाणित BAMS डॉक्टर है जिन्हे कम से कम 2 साल का विभिन्न दवाइयों और चिकित्सीय रेखाओं पर लेखन का अनुभव है। वह आयुर्वेदिक दवाओं के ज्ञान और उनके उपयोग में अपने बेहतरीन काम के लिए जानी जाती हैं। उनका शौक किताबें पढ़ना और लिखना है। खेलों में अच्छी पकड़ के साथ, वह एक कप्तान के रूप में अपनी विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुकी हैं। आयुर्वेद के क्षेत्र में उनका काम अच्छी तरह से जाना जाता है।

2 DG Medicine Full Information in Hindi – |2 – DG Medicine क्या है? Benefits, Side Effects Of 2 DG Medicine in Hindi?

आज हम अपने इस लेख में 2 DG Medicine के बारे में बात करने जा रहे है हम सभी जानते हैं, कि जब से भारत में कोरोनावायरस की दूसरे लहर आई है तभी से भारत में स्थिति बहुत ही भयंकर होती जा रही है l प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गई है और इसी के साथ साथ कोरोनावायरस के कारण मृत्यु दर कई गुना बढ़ गई है l

देश के बड़े-बड़े महानगर बा शहरों में कोरोनावायरस इतने बुरे तरीके से अपना प्रकोप दिखा रहा है, कि लोगों को अपनी जान Save करना बहुत मुश्किल हो रहा हैं l सरकार के द्वारा ऐसे सभी स्थान जहां पर कोरोनावायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं वहां लॉकडाउन लगा दिया गया है l

परंतु अभी भी भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में कोई भी कमी नहीं हुई है ना ही मृत्यु दर कम हो रही है l कोरोनावायरस के कारण स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है l सरकार ने कोरोनावायरस की रफ्तार को कम करने के लिए वैक्सीन कार्यक्रम पूरे देश में शुरू कर दिया है l सरकार के द्वारा पहले 65 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोनावायरस Vaccine लगाई गई थी परंतु अब ऐसे युवा जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है उन्हें भी कोरोना वैक्सीन लगवाई जा रही हैं l प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस Vaccine लगने से भी कोरोना Active केस की संख्या कम हुई है l

लोगों के द्वारा पूरी जागरूकता के साथ कोरोनावायरस Vaccine लगवाई जा रही है l भारत सरकार के द्वारा कोरोना वैक्सीन को बनाकर एक बहुत ही बड़ी सफलता हासिल की है l भारत सरकार के द्वारा पिछले वर्ष कोरोनावायरस के संक्रमण को कम करने के लिए एक दवाई बनाने के लिए डीआरडीओ की टीम जुटी हुई थी l

अब कुछ दिनों पहले ही डीआरडीओ ने कोरोनावायरस के उपचार के लिए इस दवा का निर्माण कर दिया है l ऐसे में भारत की एक और सफलता से कोरोनावायरस संक्रमण खत्म होने की एक उम्मीद जग गई है l हाल ही में एक खबर निकल कर सामने आई है, कि भारत सरकार के द्वारा 2 Dg Medicine नाम से एक दवाई बनाई गई है, जो कोरोनावायरस से लोगों को लड़ने में मदद करेगी और कोरोना संक्रमित मरीज के बहुत जल्दी रिकवरी भी करेगी l आइए जानते हैं कि

  • 2- DG Medicine क्या है ? What Is 2- DG Medicine in Hindi
  • 2- DG Medicine के क्या क्या फायदे है ? What Are the Benefits Of 2 DG Medicine in Hindi?
  • 2- DG Medicine कैसे काम करती है ? How to Works The 2- DG Medicine In Hindi?
  • 2- DG Medicine का दाम या मूल्य क्या है ? What Is the Price Of 2 -DG Medicine?
  • What Are the Results Of 2 -DG Medicine?
  • What Is 2- DG Medicine in Hindi- 2- DG Medicine Kya Hai In Hindi
2 - DG Medicine Kya Hai | 2 dg medicine available in india | 2- DG Medicine क्या है ? What Is 2- DG Medicine in Hindi

What Is The 2 – Dg Medicine For Covid – 19 Treatment In Hindi

2- DG Medicine दवाई को भारत रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की प्रयोगशाला और विज्ञान संस्थान हैदराबाद के डॉक्टर रेडी लॉटरी ने साथ मिलकर विकसित किया है l यह दवा कोरोनावायरस के इलाज के लिए बनाई गई है l इस दवा का पूरा नाम 2 – डी- ऑक्सी d-glucose है l यह 2- DG Medicine भारत सरकार के द्वारा तैयार की गई है l इस दवा का सेवन करने से कोरोनावायरस के मरीज बहुत जल्दी कोरोनावायरस से मुक्त हो जाएंगे l

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि डीआरडीओ ने इस दवाई पर अप्रैल 2020 में पहली लहर के दौरान ही काम करना शुरू कर दिया था l अब 2021 में डीआरडीओ कोरोनावायरस के उपचार के लिए इस दवा को बनाने में सफल हुई है l आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि इस दवा को अभी इमरजेंसी में ही इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई है l आपके लिए कोरोनावायरस से बचने के लिए मेडिसिन के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरूरी है l आइए जानते हैं इस मेडिसन की बेनिफिट के बारे में l

What Are the Benefits Of 2 DG Medicine in Hindi- 2 – DG Medicine के क्या फायदे हैं?

कोरोनावायरस की महामारी को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार के द्वारा इस दवाई को बनाया गया है l यह दवाई वैक्सीन की तरह ही कारगर सिद्ध होगी l आइए जानते हैं, कोरोनावायरस के इलाज के लिए बनाई गई 2 – DG Medicine Benefits In Hindi.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2- DG Medicine एक बहुत ही बेहतरीन दवा है l इस दवा के इस्तेमाल करने से कोरोनावायरस का मरीज बहुत जल्दी रिकवर होगा l हम जानते हैं, कि अभी यदि किसी व्यक्ति को कोरोनावायरस हो रहा है तो वह रिकवरी 15 से 20 दिन में कर रहा है l परंतु इस दवा का इस्तेमाल करने से कोरोना संक्रमित मरीज 7 से 8 दिनों में रिकवर हो जाएगा l

डीआरडीओ के अनुसार इस दवा का सेवन करने से किसी भी मरीज को साइड इफेक्ट नहीं होगा l इस दवा को कोरोनावायरस के प्रभाव को कम करने के लिए बनाया गया है l

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दवाई कोविड-19 Patient के इलाज के लिए बहुत कारगर होगी l इस दवा का सेवन करने से कोरोना संक्रमित मरीज के शरीर में ऑक्सीजन की बिल्कुल भी कमी नहीं होगी l इस दवा की सबसे अच्छी बात है l आज के समय में सबसे अधिक मौतें ऑक्सीजन की कमी के कारण हो रही है ऐसे में इस दवा का इस्तेमाल करना Covid Patients के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा l

यह भी पढ़े :- Osteoporosis क्या है जानिए इसके कारण, लक्षण और इलाज |What is Osteoporosis?

How 2- DG Medicine Works In Hindi – 2 dg Medicine कैसे काम करती है ?

2- DG Medicine एक ऐसी दवा है जो पाउडर Form में उपलब्ध होगी जैसे ORS होता है उसी तरह ही यह दवा है l प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दवा का सेवन करने से मरीज के शरीर में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से बढ़ नहीं पाएंगे lयह दवा कोरोनावायरस को शरीर में बढ़ने से रोकती हैं l

इस दवा का सेवन करने से मरीज के शरीर में ऊर्जा आएगी और इसी ऊर्जा के कारण उसे कोरोनावायरस से लड़ने में मदद मिलेगी l

भारत सरकार ने दावा किया है, कि यह  कोरोनावायरस के इलाज के लिए सबसे अच्छी दवा साबित होगी क्योंकि यह दवा शरीर में ग्लूकोस की तरह फैल जाती है और शरीर में ग्लूकोस की तरह ही काम करती है l

जब इस दवा का सेवन किया जाता है तो यह शरीर में फैल जाती है और फैल कर संक्रमित कोशिकाओं तक पहुंच कर कोरोनावायरस के प्रभाव को कम करती हैं l

यह दवा फेफड़ों तक भी फैल जाती है और फेफड़े में संक्रमण को भी सही करती है l इस दवा का उपयोग करने से मरीज के शरीर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी l

 इस दवाई का सेवन करना भी बहुत आसान होगा l डीआरडीओ के मुताबिक इस दवा से 5 से 7 दिनों के भीतर दो बार लिया जा सकता है l DRDO ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि 2 – DG Medicine For Covid 19 Treatment का सेवन करने से कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज को वेंटिलेटर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी l

2 - DG Medicine Side effects in hindi | 2 dg medicine side effects |
2 dg medicine uses in hindi

What Are The Results Of 2 -DG Medicine- इस दवा का परीक्षण करने पर क्या नतीजे सामने आए हैं?

 DRDO के मुताबिक इस दवा को सार्वजनिक करने से पहले इस दवाई का अच्छे से क्लिनिकल ट्रायल लिया गया है l मंत्रालय के द्वारा मई से अक्टूबर तक कोरोनावायरस का परीक्षण भी इस दवा के द्वारा कर दिया गया है l परीक्षण के मुताबिक इस दवा का उपयोग करना कोरोनावायरस के मरीजों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा l

DRDO के अनुसार उत्तर प्रदेश, दिल्ली , पश्चिम बंगाल , आंध्र प्रदेश तेलंगाना, कर्नाटक एवं तमिलनाडु जैसे राज्य के मरीजों पर इस दवा का पहले परीक्षण किया गया है l दवा का इस्तेमाल करने से मरीजों की हालत में बेहद सुधार हुआ है और मरीजों की ऑक्सीजन निर्भरता भी खत्म हो गई है l इस दवा का परीक्षण 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों पर भी किया गया है l इस दवाई का रिजल्ट बहुत ही अच्छा मिला है इसीलिए सरकार के द्वारा इस दवाई को आम जनता के लिए बनाने के लिए और आम जनता को उपलब्ध करवाने के लिए मंजूरी दे दी गई है

What Is the Price Of 2 -DG Medicine – यह दवा कितने रुपए में उपलब्ध होगी

भारत सरकार के द्वारा इस दवा की कीमत के बारे में कोई भी अधिकारी जानकारी नहीं दी गई है,परंतु सूत्रों के मुताबिक इस पैकेट की कीमत ₹500 से ₹600 के बीच होने की उम्मीद हैं l इस दवा का सेवन अभी सिर्फ इमरजेंसी केस में करने की अनुमति सरकार के द्वारा दी गई है l कुछ महीनों तक यह दवा बाजार में भी उपलब्ध हो जाएगी l इस Medicine  का सही दाम दवा कंपनी डॉक्टर रेडी खुलासा करेगी l

How To Use The 2 – DG Medicine For COVID – 19 Treatment In Hindi – 2 – Dg Medicine Ko Kasie Use Karna hai ?

आपको बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण को कम करने वाली यह दवा एक Powder की फॉर्म में पैकेट में उपलब्ध होगी l इस दवा को पानी में Mix करने के पश्चात सेवन करना होगा l जैसे आम तौर पर हम गैस वा बदहजमी के लिए ईनो पाउडर को Mix कर देते हैं, ऐसे  पाउडर को पानी में घोलकर पीना है l यह बहुत ही अच्छा पाउडर है जो कोरोनावायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए बहुत मदद करेगा l

What Are the Side-effects Of 2- DG Medicine in Hindi?

डीआरडीओ के द्वारा यह दावा किया जा रहा है की 2dg दवा का Use कोरोना संक्रमित मरीज पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होगा l प्राप्त जानकारी के अनुसार इस तरह का सेवन करने से कोरोना मरीज के शरीर में ऑक्सीजन की बिल्कुल भी कमी नहीं होगी और इसी के साथ साथ कोरोनावायरस का पेशेंट 7 से 8 दिनों में पहले से बेहतर स्थिति में हो जाएगा l इस दवा का सेवन करने से शरीर में काफी ऊर्जा और शरीर को कोरोनावायरस से लड़ने के लिए ताकत मिलेगी l

2 - DG Medicine price | 2 dg medicine price in india
image source :- https://www.canva.com/

DRDO के अनुसार इस दवा को 7 दिन में दो बार मरीज को दिया जा सकता है l यदि किसी मरीज के फेफड़े भी कोरोनावायरस के कारण संक्रमित हो गए हैं, तो फेफड़ों तक भी यह दवा अपना असर दिखाएगी l इसीलिए इस दवा का सेवन करने से किसी भी व्यक्ति को साइड इफेक्ट नहीं हो सकता l यह स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं है l

Conclusion –

2- DG Powder For Covid – 19 एक बहुत ही अच्छा पाउडर है l इस पाउडर के इलाज से कोरोनावायरस से छुटकारा पाया जा सकता है l भारत सरकार के द्वारा बहुत जल्द ही इस Powder को आम जनता के लिए बनाया जाएगा l भारत सरकार का यह दावा है कि आने वाले समय में रोज एक लाख तक पैकेट इस Medicine के बनाए जाएंगे l हम आशा करते हैं, कि आपको  Full Information About 2 – Dg MEDICINE In Hindi समझ आ गई होगी l अगर आपको कोई भी Questions पूछना है जैसे कि What Is The Price Of 2 – Dg MedicineAvailability Of 2 – Dg Powder For Coronavirus Treatment In Hindi तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं l धन्यवाद l

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This