क्यों आता है मसूड़ों से खून? जानिए इसके कारण, लक्षण और इलाज साथ में 7 घरेलु नुस्खे भी | Bleeding Gums Its Symptoms, Precautions and 7 Home Remedies.

Must Read

Sumit Singh
Sumit Singhhttp://goodswasthya.com
A B-Tech Graduate turned blogger. Sumit holds a Computer Engineering Degree and has been in love with blogging since his college days. He is a certified fitness trainer and nutritionist. He has also done an accredited course in Natural Medicine and Herbalism from the Hyamson Institute of Natural and Complementary Medicine. A fitness and trekking enthusiast. You might find him on your next weekend trip.
Bleeding Gums या मसूड़े से खून Table of Contents:

Bleeding Gums In Hindi – जानिए मसूड़ों से खून आने का कारण तथा उसके उपाय?

  • आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत से लोगों को यह बीमारी होती है कि उनके मसूड़ों में से खून आता है, मसूड़ों से खून आना तो आम बात के जैसी है अक्सर जब हम ब्रश कर रहे होते हैं, यदि ब्रश हमारे मसूड़ों में ज्यादा तेजी से लग जाए तो अक्सर खून भी आ जाता है परंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें रात में सोते समय मसूड़ों से खून आने की बीमारी होती है हम इस बीमारी को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं कर सकते, क्योंकि मसूड़ों से खून आना  किसी बहुत बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है।
  • यदि वक्त रहते इसका इलाज न कराया जाए तो यह बहुत बड़ी बीमारी का रूप भी ले सकता है, इसलिए हम आपके लिए आज यह पोस्ट लेकर आए हैं  जिसकी सहायता से आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार जाने को मिलेंगे जिनसे आप अपने मसूड़ों का समय रहते इलाज कर पाएंगे, क्योंकि ज्यादातर जब भी आप के मसूड़ों से खून आता है तो आप सबसे पहले डॉक्टर के पास जाने की ही सोचते हैं, परंतु अब हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार बता देंगे जिनका उपयोग आपको डॉक्टर के पास जाने से पहले करना है, क्योंकि इन्हीं रेलूप चारों की वजह से यह बीमारी जड़ से खत्म हो सकती है, आज इस पोस्ट के माध्यम से आप यह जानने वाले हैं कि Bleeding Gums Home Remedy? Masudo Se Khun Aane Ka Karan? Causes Bleeding Gums? Masudo Se Khoon Kyu Aata Hai? Masudo Se Khoon Aane Ke Gharelu Upaye?

मसूड़ों से खून आने के कारण – Causes For Bleeding Gums?

  • मसूड़ों से खून आने की बहुत से कारण हो सकते हैं, यदि आप के मसूड़ों में चोट लग जाती है, तो तब भी आपके मसूड़ों से खून आ जाता है।
  • इसके अतिरिक्त यदि आप अपने मसूड़ों का ध्यान अच्छे से नहीं रखते, अपने मुंह के अंदर की सफाई नहीं करते तो भी मसूड़ों से खून आ सकता है।
  • जब महिलाओं में हारमोंस बदल रहे हैं तो भी मसूड़ों से खून आ सकता है, और यदि आपके दांत टेढ़े हैं तो भी मसूड़ों से खून आना आम बात है।
  • इसके अतिरिक्त यदि आपके शरीर में विटामिन C, विटामिन K आदि की कमी है, या फिर आपको कोई Liver से संबंधित बीमारी या फिर Cancer है, तो भी आप के मसूड़ों से खून आ सकता है।

मसूड़ों से खून आने के लक्षण – Symptoms of Bleeding Gums in Hindi

  • हमें यह पता होना चाहिए कि यदि मसूड़ों से खून निकलने वाला है, तो उससे पहले उसके लक्षण क्या होते हैं, यदि आपके मुंह तथा मसूड़ों के आसपास बहुत ही ज्यादा तेज दर्द हो रहा है तो भी आप के मसूड़ों से खून आ सकता है।
  • यदि आप के मसूड़े आपको पहले से काफी फूले हुए महसूस हो रहे हैं तथा जब आप मसूड़ों को छूते हैं, तो यदि उनमें बहुत अधिक दर्द हो रहा है तो फिर भी ऐसा हो सकता है, कि आप के मसूड़ों से खून आने वाला हो।
  • यदि आपके पास ढीले पड़ रही है और आपके मुंह से भी काफी बदबू आती है, दांतों और मसूड़ों के बीच में भी काफी ज्यादा दूरी हो गई है, तो भी आपके मसूड़ों से खून आने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है।
  • चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं की Bleeding Gums का घरेलू उपचार क्‍या हैं :-

Masudo Se Khoon Aane Ka Gharelu Upay – मसूड़ों से खून आने के घरेलू नुस्खे?

यदि आप भी Bleeding Gums की समस्या से परेशान हैं, या फिर जो भी मसूड़ों से खून आने के कारण हमने आपको बताए हैं, यदि उनमें से किसी भी समस्या से आप जूझ रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिनकी सहायता से आप इस समस्या से निजात आसानी से पा सकेंगे।

1. मसूड़ों की समस्या को दूर करने के लिए कुल्ला करें – Salt Water Gargle for Bleeding Gums

  • यदि आप मसूड़ों की समस्याओं से परेशान हैं, तो आपको रोजाना दिन में चार से पांच बार कुल्ला करना चाहिए परंतु कुल्ला करने की विधि हम आपको बता रहे हैं, आपको उसी के हिसाब से कुल्ला करना है।
  • आप एक गिलास गर्म पानी लीजिए और उस गर्म पानी में एक चम्मच नमक तथा थोड़ी सी फिटकरी डालें अब इस गर्म पानी को 5 मिनट तक रखें रहने दें, जब यह थोड़ा सा ठंडा हो जाए तो उसके पश्चात आपको इस पानी से कुल्ला करना है, और आप को कम से कम प्रतिदिन चार से पांच बार इसी तरीके से कुल्ला करना है यदि आप नियमित रूप से ऐसा करते हैं, तो 10 दिन के अंदर अंदर आप को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
  • आप भली-भांति जानते हैं, नमक और फिटकरी एंटीसेप्टिक तथा एंटीबायोटिक होते हैं इनमें काफी तरह के अलग-अलग औषधीय गुण भी पाए जाते हैं, आपने अक्सर देखा होगा कि जब कभी भी हम किसी नाई की दुकान पर जाते हैं तो हमें वहां पर फिटकरी रखी मिलती है जब नई आपकी सेव करता है तो उसके पश्चात वह फिटकरी आपके मुंह पर रगड़ता है, ऐसा इसलिए क्योंकि फिटकरी आपको हर तरह का इन्फेक्शन होने से बचाती है।

2. मसूड़ों से खून रोकने के लिए सोडा – Baking Soda for Bleeding Gums

  • बेकिंग सोडा के बारे में तो आपने सुना ही होगा, अक्सर घरेलू महिलाएं रसोई में इसका उपयोग अलग-अलग तरीकों से करती हैं, इसके साथ-साथ बेकिंग सोडा आपके मसूड़ों के लिए भी फायदेमंद होता है, यदि आप मसूड़ों की समस्याओं से परेशान हैं तो आपको बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • बेकिंग सोडा में एल्काइन पाया जाता है जो कि हमारे मुंह के अंदर जाकर मुंह में उपस्थित सभी व्यक्ति रियास को खत्म कर देता है, बेकिंग सोडा से अपने मसूड़ों को ठीक करने के लिए आपको एक गिलास गर्म पानी लेना है और इस गर्म पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर इसे पांच से 10 मिनट तक रख देना है, उसके पश्चात जब यह थोड़ा सा ठंडा हो जाए तो आपको इसे अच्छे से चम्मच की सहायता से मिक्स कर लेना है।
  • अब आप इस गर्म पानी से रोजाना चार से पांच बार कुल्ला कीजिए, यह आपके मसूड़ों को टाइट भी करता है, इसके साथ-साथ मुंह में उपस्थित सभी बैक्टीरियस को ठीक ढंग से नष्ट भी कर देता है इसीलिए आपको रोजाना इसका कुल्ला करना है, आपको 10 से 15 दिन में अपने आप ही असर दिखना शुरू हो जाएगा, यदि आपके मुंह में काफी ज्यादा बदबू भी रहती है तो भी यह आपके लिए काफी फायदेमंद है।

3. मसूड़ों से खून बहने का घरेलू उपचार हल्दी तथा सरसों का तेल – Turmeric and Mustard Oil for Bleeding Gums

  • आपको पता ही है कि हल्दी तथा सरसों के तेल में कितने अधिक औषधीय गुण पाए जाते हैं घरेलू महिलाएं अक्सर हल्दी का उपयोग घर की रसोई में करती हैं, क्योंकि बिना हल्दी के सब्जी भी बेकार लगती है यदि सब्जियों में हल्दी का उपयोग होता है तो वह ऐसा नहीं है कि सिर्फ रंग के लिए ही होता है हल्दी का उपयोग इसलिए होता है, क्योंकि हल्दी में बहुत अधिक एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो कि हमारे शरीर के बैक्टीरिया को काफी हद तक नष्ट कर देते हैं, इसके साथ-साथ हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी हल्दी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है।
  • हल्दी की सहायता से अपने मसूड़ों की समस्याओं को दूर करने के लिए आपको एक कटोरी में तीन चम्मच सरसों का तेल डालना है और इसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लेनी है उसके पश्चात इसे थोड़ी देर गर्म होने दीजिए, जब यह अच्छे से गर्म हो जाए तो आप इसको थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दे।
  • जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो उसके पश्चात आप इसे अच्छे से मिक्स कर लें, तथा एक रुई की सहायता से अपने मसूड़ों पर इससे रोजाना तीन से चार बार मालिश करें यदि आप प्रतिदिन ऐसा करते हैं तो 8 से 10 दिन में ही आपको मसूड़ों की समस्या से छुटकारा मिलेगा क्योंकि हल्दी तथा तेल आपके मुंह में उपस्थित सभी व्यक्ति या को ठीक ढंग से नष्ट कर देते हैं जिसके कारण आपके मसूड़े बहुत ही जल्दी ठीक होने लगते हैं, और यदि आपके मसूड़ों तथा दांतों के बीच में काफी दूरी है तो उस दूरी को कम करने के लिए भी हल्दी तथा तेल लाभदायक हैं।

4. मसूड़ों से खून आने पर असरदार उपाय है नारियल तेल – Coconut Oil for Bleeding Gums

  • यदि आप अपने मसूड़ों की सूजन से बहुत परेशान हैं और आपने बहुत सी जगह की दवाई भी खा कर देख ली है और फिर भी यदि आपको कोई आराम नहीं मिल रहा तो आप एक बार नारियल का तेल इस्तेमाल करके देखिए आपको इससे बहुत ही अधिक आराम मिलेगा।
  • क्योंकि आपको पता ही है कि नारियल का तेल प्राचीन काल से औषधि के रूप में इस्तेमाल होता आ रहा है, क्योंकि नारियल के तेल में काफी अधिक औषधीय गुण पाए जाते हैं जो कि हमारे शरीर की ज्यादातर सभी बीमारियों में असरदार होते हैं।
  • मसूड़ों की सूजन तथा मसूड़ों से खून को रोकने के लिए आप प्रतिदिन तीन से चार बार नारियल तेल को अपनी उंगलियों की सहायता से अपने मसूड़ों पर लगाएं, और आप कम से कम 10 से 15 मिनट इस तेल से अपने मसूड़ों की मालिश करें, आपको 8 से 10 दिन में ही काफी असर दिखने लगेगा।

5. मसूड़ों की समस्या का समाधान है ठंडी सिकाई – Ice for Bleeding Gums Problem

  • यदि आपकी मसूड़ों में सूजन है या फिर आपके मसूड़ों से खून आ रहा है, तो आपको बर्फ की सहायता से अपने मसूड़ों की सिकाई करनी चाहिए क्योंकि बर्फ आपके मसूड़ों की जड़ों को काफी ठंडक पहुंचाता है जिसके कारण आपके मसूड़ो की जड़े टाइट होने लगती हैं।
  • आपको प्रतिदिन चार से पांच बार बर्फ से अपने मसूड़ों की सिकाई करनी है, फिर आपको काफी जल्दी असर दिखने लगेगा, आपको सिर्फ 10 से 15 दिन ही ऐसा करना है, फिर आप को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

6. मसूड़ों से खून आने का घरेलू नुस्खा है लौंग का तेल – Clove Oil for Bleeding Gums Problem

  • यदि आपके मुंह से काफी अधिक बदबू आती है, और मसूड़ों में सूजन भी है तथा आपके मसूड़ों से खून भी आता है, तो आपको लौंग के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इसमें काफी अधिक एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो कि हमारे मसूड़ों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं।
  • यह तेल हमारे मसूड़ों की जड़ों में जाकर जड़ों को भी सभी पोषक तत्व पहुंचाता है, और हमारे मसूड़ों की जड़ों को मजबूत बनाता है, जिसके कारण आपको मसूड़ों की सभी तरह की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

7. मसूड़ों की सभी समस्या का समाधान है शहद – Honey for all the Bleeding Gums Problem

  • आपको पता ही है किस शहर हमारे शरीर के लिए कितना आवश्यक है, क्योंकि शहद में वह सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि एक इंसान के शरीर को स्वस्थ रखने के लिए चाहिए, इसीलिए शहद का उपयोग हर एक बीमारी के इलाज में किया जा सकता है क्योंकि शहद में हर एक बीमारी का इलाज है।
  • शहद से अपने मसूड़ों को स्वस्थ करने के लिए आपको प्रतिदिन तीन से चार बार शुद्ध शहद को अपने मसूड़ों पर उंगली की सहायता से लगाना है, आप अपने मसूड़ों पर शहद तभी लगाएं जब आपको कुछ खाना ना हो और यदि आप नियमित रूप से ऐसा करते हैं, तो आपको मसूड़ों की हर एक समस्या से जल्दी ही समाधान मिलेगा।
  • परंतु आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि बाजार में ज्यादातर नकली शहद भी मिलते हैं, जो कि हमारे शरीर के लिए किसी काम के नहीं है इसीलिए आपको शुद्ध शहद का इस्तेमाल ही करना है, जो कि आपको पहाड़ी इलाकों से आसानी से प्राप्त हो सकता है।

Bleeding Gums Conclusion

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी, इस पोस्ट की सहायता से हमने आपको Masudo Se Khoon Aane Ke Gharelu Upaye बताएं है, इसके साथ-साथ हमने आपको यह भी बताया है कि Masudo Se Khoon Kyu Aata Hai

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This