बुखार (Bukhar) या Fever क्या है – जानिए बुखार के कारण एवं कारगर इलाज ?| What is Fever its causes and symptoms and best possible treatments in Hindi

Must Read

बुखार (Bukhar) या Fever क्या है  – जानिए बुखार के कारण एवं कारगर इलाज ?| What is Fever its causes and symptoms and best possible treatments in Hindi

जब हमारे शरीर का तापमान बढ़ जाता है, तो इस स्थिति को बुखार कहा जाता है वैज्ञानिकों के अनुसार बुखार हमारे शरीर को कई प्रकार के संक्रमण से बचाने का एक तरीका है, इसीलिए बुखार को संक्रमण या फिर इंफेक्शन के कारण होने वाली बीमारी भी कहा जाता है, क्योंकि बुखार होने के कारण हमारे शरीर पर इंफेक्शन के बुरे बैक्टीरिया हमला कर देते हैं जिससे बचने के लिए हमारे शरीर के खून में मौजूद वाइट ब्लड सेल एक्टिव हो जाते हैं  जिसके कारण हमारे शरीर का तापमान बढ़ जाता है और हमें काफी ज्यादा कब कभी भी महसूस होने लगती है।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यही बताने वाले हैं कि Bukhar Kyon Aata Hai और Fever Kaise Hota Hai तथा हम आपको Bukhar Ke Prakar भी बताएंगे इसके साथ साथ हम Fever Ke Lakshan भी जानेंगे  ताकि  इसके लक्षण  महसूस होने पर हम तुरंत अपना इलाज करा सके  और फिर आखिर में  हम आपको Bukhar Utarne Ka Tarika भी बताएंगे तो चलिए जानते हैं की Fever Ko Kaise Utare?

Bukhar Kyon Aata Hai – Why the fever comes?

अब हम आपको बुखार के कुछ कारणों के बारे में बताएंगे जिनके कारण आपको बुखार हो सकता है:-

  • बुखार आने का सबसे बड़ा कारण है, बैक्टीरिया तथा वायरल संक्रमण और इनफ्लुएंजा इनके कारण बुखार सबसे जल्दी आता है, जब भी आप किसी बैक्टीरिया तथा वायरल के संक्रमण में आते हैं तो आप को बुखार हो जाता है।
  • यदि आप ज्यादा गर्म दवाइयां लेते हैं, तो इसके कारण भी आपको बुखार हो सकता है।
  • यदि आप ड्रग्स का सेवन करते हैं तो भी आप को बुखार होना आम बात है।
  • जब आप ठंडक से अचानक से गर्मी वाले मौसम में जाएं तो भी आपको बुखार हो सकता है, अक्सर जब हम अपने कमरे में ऐसी चला कर बैठे होते हैं तो हम यदि अचानक से घर से बाहर धूप में चले जाते हैं, तो हमें बुखार होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • यदि हमें किसी प्रकार की कोई एलर्जी हो गई है, तो उसके कारण भी बुखार हो सकता है।
  • यदि हम पर्याप्त मात्रा में नींद नहीं ले रहे हैं, तो उसके कारण भी बुखार होना आम बात है।
  • अधिक टेंशन में रहना भी बुखार का मुख्य कारण है।
  • यदि आप अपने शरीर के किसी भी अंग की कोई सर्जरी करवा रहे हैं, तो उस सर्जरी के पश्चात भी आपको बुखार हो जाता है।
  • यदि आपको यूरिन इन्फेक्शन है तो उसके कारण भी आपको बुखार हो सकता है
  • छाती में इंफेक्शन होने के कारण भी बुखार हो जाता है, अब हम Bukhar  Ke Lakshan जानेंगे।
Bukhar ke lakshan

बुखार Ke Lakshan – Symptoms Of Fever In Hindi?

अब हम आपको Symptoms Of Fever बता देते हैं, जिसके कारण आपको पहले ही इस बीमारी का पता चल जाएगा और आप इस बीमारी का अच्छा इलाज करा पाएंगे :-

  • यदि आपको चिडचिडापन तथा सुस्ती महसूस हो रही है तो यह बुखार का मुख्य लक्षण होते हैं।
  • यदि आप को एकदम से ही गर्मी या फिर आप अपने शरीर को गर्म महसूस कर रहे हैं तो यह भी बुखार का ही लक्षण है।
  • यदि आपको गर्मी में भी सर्दी लग रही है तो यह भी बुखार का ही लक्षण है।
  • यदि हमारा कुछ भी खाने पीने का मन नहीं कर रहा है तो यह भी बुखार का लक्षण है।
  • यदि हमारी सांसे तेज तेज चल रही है और सांसे काफी गर्म है तो यह भी Bukhar का ही लक्षण है।
  • यदि हमने कुछ खाया भी नहीं है और फिर भी हमारा पेट भरा भरा सा लगता है, तो यह भी बुखार का ही लक्षण है और यदि आपको सिर दर्द बहुत ज्यादा हो रहा है तो अभी बुखार का लक्षण है।

Types Of Fever In Hindi – बुखार के प्रकार?

बुखार के बहुत से प्रकार होते हैं जैसे कि :-

  • मलेरिया
  • डेंगू
  • चिकनगुनिया
  • टाइफाइड

इन सभी बुखार के अलग-अलग कारण होते हैं हम आपको नीचे के बारे में विस्तार से बता देते हैं  :-

मलेरिया(Malaria Fever)

मलेरिया Bukhar होने पर हमारे मस्तिष्क का तापमान बढ़ जाता है, और हमारा शरीर उस तापमान को नियंत्रित करने के लिए खुद गर्म होने लगता है, जबकि कई प्रकार के अन्य बुखार होने पर इंफेक्शन भी हो सकता है जैसे कि निमोनिया तथा फ्लू आदि मलेरिया बुखार हमें मच्छर के काटने से होता है।

डेंगू(Dengue)

डेंगू बुखार भी है में मच्छर के काटने से ही होता है।

चिकनगुनिया(Chickengunya)

चिकनगुनिया बुखार भी मच्छर के काटने से ही होता है, परंतु या आम बुखार से बहुत ज्यादा खतरनाक होता है यदि बुखार को नियंत्रण में ना किया जाए तो आपकी जान भी जा सकती हैं।

टाइफाइड(Typhoid Fever)

टाइफाइड बुखार हमें दूषित पानी का सेवन करने से या फिर बेकार खाना खाने के कारण होता है, अक्सर जब हम बाजार में कहीं बहुत दिनों का बासी खाना खा लेते हैं तो उसके कारण हमें टाइफाइड बुखार हो सकता है।

यह भी पढ़े चेचक या Chickenpox क्या है इसके के लक्षण, कारण और कारगर घरेलू इलाज 

Bukhar Treatments and medicine in hindi

Bukhar Ka Gharelu Upchar – Home Remedies For Fever In Hindi?

अब हम आपको Bukhar Ke Gharelu Upchar बताने जा रहे हैं, जो कि आपके लिए खाना लाभदायक सिद्ध होंगे :-

तुलसी की पत्तियां

यदि हमें अपने शरीर में बुखार के कुछ भी लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो उस समय हमें तुलसी की पत्तियों का सेवन करना चाहिए क्योंकि तुलसी आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होती है, यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है इसीलिए हमें बुखार के लक्षण दिखने पर गर्म पानी में तुलसी की पत्तियों को उबालकर पीना चाहिए, यदि हम दिन में दो से तीन बार ऐसा करते हैं तो हमें बुखार में काफी ज्यादा आराम मिलेगा।

लोंग

यदि हमें बुखार का कोई भी लक्षण दिखता है, तो उस समय हमें लोगों को अच्छे से पीसकर इसे हल्के गर्म पानी के साथ पी लेना चाहिए। इस प्रकार बुखार काफी जल्दी ठीक हो जाता है।

पुदीना

बुखार के लक्षण दिखने पर हमें पानी में पुदीने को उबालकर उसे छानकर पीना चाहिए, इस प्रकार हमें Bukhar में काफी ज्यादा आराम मिलता है।

मुनक्का

यदि आप टाइफाइड बुखार से ग्रसित है, तो आपको मुनक्का का सेवन करना चाहिए मुनक्का को आप दूध के साथ खा सकते हैं, परंतु 3 से 4 मुनक्का कि आप खाइएगा क्योंकि मुनक्का के अंदर बहुत से ऐसे उसके गुण पाए जाते हैं जो कि बुखार को काफी जल्दी ठीक करते हैं।

अदरक

अदरक हमारी अच्छी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है, यदि बुखार के लक्षण दिखने पर हम अदरक को पानी में उबालकर पिए तो हमें बुखार में काफी ज्यादा आराम मिलता है, आप अदरक के रस का सेवन  शहद में मिलाकर भी कर सकते हैं यह आपको उस रूप में भी काफी ज्यादा फायदा देगा।

टमाटर का सूप

टमाटर को हम अक्सर अपने घरों में सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, परंतु आयुर्वेद की दृष्टि से देखा जाए तो टमाटर हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है, यदि आप को बुखार के कोई भी लक्षण अपने शरीर में दिख रहे हैं तो आपको टमाटर का सूप दिन में दो से तीन बार पीना चाहिए यदि आप टमाटर का सूप रोजाना पीते हैं, तो आप आसानी से किसी भी बुखार को ठीक कर सकते हैं।

Bukhar Se Bachne Ke Upay?

बुखार होने पर रोगी को ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए और बाहर की हवा में बिल्कुल भी नहीं घूमना चाहिए, क्योंकि यदि आप Bukhar में इधर-उधर घूमते हैं तो आपको और भी ज्यादा बुखार हो सकता है।

बुखार होने पर आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहना चाहिए क्योंकि पानी की कमी के कारण भी हमें परेशानी हो सकती है और यदि आपके शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा रहती है तो आप बुखार से जल्दी ठीक हो पाते हैं इसीलिए 7 से 8 गिलास पानी का सेवन जरूर करें।

बुखार होने पर आपको अदरक की चाय अवश्य पीनी चाहिए, क्योंकि अदरक में बहुत से अच्छे गुण पाए जाते हैं जो कि बुखार को ठीक करने में काफी फायदेमंद होते हैं, इसीलिए बुखार के रोगियों को अदरक की चाय तथा गर्म पानी में अदरक को उबालकर पीना चाहिए।

बुखार के समय भी आपको जरूर नहाना चाहिए, क्योंकि बुखार में आप को साफ सुथरा भी रहना पड़ता है यदि आप बुखार होने के कारण साफ-सुथरे नहीं रहते हैं तो आपको एलर्जी भी हो सकती है इसीलिए बुखार में स्नान जरूर करें।

Bukhar होने पर आपको धूम्रपान तथा शराब का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि शराब तथा धूम्रपान के सेवन से आप और भी ज्यादा बीमार हो सकते हैं, अक्सर Bukhar के समय किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन करने से हमें बुखार और भी ज्यादा हो सकता है यहां तक कि बुखार अनियंत्रित भी हो सकता है, जिसके कारण आपकी जान भी जा सकती है, इसीलिए बुखार होने पर किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन बिल्कुल भी ना करें।

बुखार होने पर हमें गर्म चादर ओढ़ कर सोना चाहिए क्योंकि यदि हम गर्म चद्दर ओढ़कर सोते हैं तो उस कारण हमारे शरीर में से गर्मी बाहर आती है और हमें पसीना आता है, पसीने आने के साथ-साथ हमारे शरीर से बुखार फैलाने वाले बैक्टीरिया भी निकल जाते हैं, इसीलिए बुखार होने पर गर्म चादर ओढ़ कर सोना चाहिए।

Bukhar se kaise thik hon
image source: – https://www.canva.com/

अपने आप को मलेरिया तथा डेंगू जैसे खतरनाक Bukhar से बचाने के लिए आपको अपने घरों में कीटनाशक दवाइयों का तथा मच्छरों को मारने की दवाइयों का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह बीमारी मच्छरों के कारण ही फैलती है इसीलिए यदि आपके घर के बाथरूम में पानी ज्यादा जमा होता है, तो आपको पानी भी बिल्कुल जमा नहीं होने देना चाहिए क्योंकि रुके हुए पानी में भी खतरनाक मच्छर पैदा हो जाते हैं, इसके साथ-साथ आपके घर के आसपास यदि पानी इकट्ठा हो गया है तो उसे भी आप को साफ करना चाहिए और कीटनाशक दवाई डालनी चाहिए।

गर्मियों के मौसम में यदि आप अपने घरों में गर्मी से बचने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कूलर की समय-समय पर सफाई करते रहना चाहिए। क्योंकि कूलर के अंदर भी बहुत सारे मच्छर पैदा हो जाते हैं जो कि डेंगू व मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों को फैलाते हैं।

Fever Conclusion –

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Bukhar Ke Lakshan बताए हैं इसके साथ साथ हमने आपको यह भी बताया है कि Bukhar Kyun Hota Hai और हमने आपको बुखार से छुटकारा पाने के लिए Bukhar Ke Liye Gharelu Nuskhe बताए हैं, जो कि आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद सिद्ध होंगे। यदि अब भी आपके और बुखार से संबंधित कोई भी प्रश्न से पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं। धन्यवाद

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This