- Cholera (हैजा) Kya Hota Hai – जानिए हैजा के लक्षण, कारण और उपचार?
- हैजा ( Cholera ) क्या होता है – What Is Cholera In Hindi?
- हैजा के लक्षण क्या है – Cholera Symptoms In Hindi?
- हैजा के कारण – Causes Of Cholera In Hindi?
- हैजा से बचने के उपाय – Prevention Of Cholera In Hindi?
- हैजा की जांच कैसे करवाएं – Diagnosis Of Cholera In Hindi?
- हैजा का इलाज – Treatment Of Cholera In Hindi?
- हैजा होने पर बदले जीवन शैली? – Change your LifeStyle in Cholera.
- हैजा या Cholera Conclusion –
Cholera (हैजा) Kya Hota Hai – जानिए हैजा के लक्षण, कारण और उपचार?
आपने अक्सर सुनाई होगा कि दूषित पानी के कारण बहुत सी बीमारियां हो जाती हैं और वह बीमारी बहुत ही खतरनाक होती हैं जो कि इंसान को मृत्यु के मुंह तक ले जा सकती है आज हम आपको एक ऐसी ही बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है हैजा ( Cholera )
आज हम हैजा के बारे में विस्तार से जानेंगे कि:-
- हैजा क्या है – What Is Cholera In Hindi?
- हैजा के लक्षण क्या होते हैं – Cholera Symptoms In Hindi?
- हैजा के कारण – Causes Of Cholera In Hindi?
- हैजा से बचने के उपाय – Prevention Of Cholera In Hindi?
- हैजा की जांच कैसे कराएं – Diagnosis Of Cholera In Hindi?
- हैजा का इलाज कैसे कराएं – Cholera Treatment In Hindi?
- हैजा के लिए घरेलू उपाय – Home Remedies For Cholera In Hindi?

हैजा ( Cholera ) क्या होता है – What Is Cholera In Hindi?
हैजा एक प्रकार का संक्रामक रोग होता है, जोकि गंभीर रूप से दस्त के कारण बनता है जिसके कारण निर्जलीकरण ( Dehydration ) भी हो सकता है, और अगर इस बीमारी का समय पर इलाज ना हो तो इस बीमारी के कारण मृत्यु निश्चित है, यह बीमारी विब्रियो कोलरा ( Vibrio Cholerae )नाम के जीवाणु के कारण दूषित भोजन तथा पीने के पानी के कारण फैलती है, जिस स्थान पर ज्यादा भीड़ होती है या फिर अकाली से ग्रस्त स्थानों पर यह रोग आमतौर पर पाया जाता है, और यदि इस बीमारी का बिल्कुल सही इलाज हो, तो 5 से 7 दिन के अंदर अंदर इस बीमारी का रोगी ठीक हो सकता है।
अब हम आपको Cholera Ke Lakshan बताएंगे, जिनसे आप आसानी से इस बीमारी का पता लगा सकते हैं, उस समय रहते ही इस बीमारी का इलाज करवा सकते हैं :-
- जब आप हैजा बीमारी से संक्रमित हो जाते हैं तो आपको सबसे पहले तो दस्त लगते हैं, और दस्त आपको इस प्रकार लगते हैं कि आपको 1 दिन में 8 से 10 बार शौचालय जाना पड़ता है, वैसे तो दस्त लगना और भी बीमारियों का लक्षण हो सकता है, परंतु हैजा का भी मुख्य लक्षण दस्त लगना ही होता है इसलिए इस स्थिति में तुरंत ही डॉक्टर से जांच कराएं।
- हैजा होने पर आपको बार बार उल्टी आती है और आपको चक्कर भी आने लगते हैं, उसके साथ साथ आपका सिर भी बहुत ज्यादा तेज दर्द होता है।
- जब आप हैजा बीमारी से संक्रमित हो जाते हैं, तो आपकी दिल की धड़कनें भी तेज होने लगती हैं और आपको छाती में दर्द भी हो सकता है और आपको छाती में दर्द भी हो सकता है।
- यह बीमारी होने पर आपको बहुत ज्यादा प्यास लगती है, और इसके साथ साथ आपके शरीर में ब्लड प्रेशर भी लो होने लगता है।
- हैजा होने पर आपकी त्वचा का लचीलापन भी कम हो जाता है, और आपको बहुत ज्यादा बेचैनी रहती है तथा चिड़चिड़ापन भी आपको बहुत ज्यादा हो जाता है, और आपको बहुत ज्यादा गुस्सा भी आता है।
- यदि आपके शरीर में हैजा गंभीर रूप ले लेता है, तो उसके कारण आपकी किडनी भी फेल हो सकती है और आप कोमा में भी जा सकते हैं, इसके साथ साथ आपके शरीर के अंगों में ऑक्सीजन तथा खून भी सही मात्रा में नहीं पहुंच पाएंगे, जिसके कारण भी हो सकती है।