Corona Vaccine: Gurugram District ने हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की खुराक में प्राप्त किया प्रथम स्थान, जानें खबरें
कोरोनावायरस वैक्सीनेशन को लेकर हरियाणा के बारे में एक बात बड़ी बात सामने आई। आखिरकार हरियाणा के गुरुग्राम जिले में सर्वप्रथम कोविड-19 के वैक्सीन की पहली डोज 18 से 40 साल के आयु वर्ग के लोगों को दी गई। हरियाणा के गुरुग्राम में ही सबसे पहले इस खुराक को दी गई अतः हरियाणा में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन में गुरुग्राम का स्थान प्रथम हैं।
यह स्वास्थ्य विभाग की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है ऐसा जिले के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया। हालांकि हरियाणा में टीकाकरण 162 दिनों से चल रहा है। लेकिन अब 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है। हालांकि वैक्सीन की कमी के कारण बीच में टीकाकरण में कमी आ गई थी पर अब कोरोना वैक्सीन की खुराक पर्याप्त मात्रा में उपस्थित है।।
एक रिपोर्ट में वीरेंद्र यादव आईएनएस से चर्चा करते हुए कहते हैं कि यह केवल स्वास्थ्य विभाग के प्रयास का फल नहीं बल्कि जिले के लोगों का भी संयुक्त प्रयास है। कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण में पूरे राज्य में गुरुग्राम का स्थान प्रथम होने का श्रेय गुरुग्राम के पेशेवरों और विपक्ष को जाता है। वीरेंद्र यादव द्वारा यह भी बताया गया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की योजना को इसी प्रकार जारी रखा जाएगा जिससे गुरुग्राम के अधिकतर जनसंख्या को वैक्सीन देने में सफल रहे।
कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान के उप सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह द्वारा बताया गया कि 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को गुरुग्राम राज्य में पहली खुराक दी गई। गुरुग्राम को कोरोना वैक्सीनेशन में हरियाणा के 22 जिलों में पहला स्थान प्राप्त है ।
सिंह द्वारा बताया गया कि लगभग 91% लोगों को हरियाणा के गुरुग्राम में टीकाकरण सफल हो चुका। वही दूसरे स्थान पर दादरी जिला है जहां 65% टीका लगाया जा चुका है और वही पंचकूला जिला 61% टीकाकरण के साथ तीसरे स्थान पर है। 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के लिए दूसरी खुराक देने में गुरुग्राम का स्थान तीसरा है।
कोरोनावायरस के Delta Variant के खिलाफ रूस की Sputnik V केवल 83% प्रभावी, जानें खबरें
सिंह द्वारा इस बात को भी स्पष्ट किया गया कि गुरुग्राम में टीकाकरण अभियान मैं केवल मंत्रियों का हाथ नहीं बल्कि वहां के स्वास्थ्य कर्मी के प्रयासों का फल है। 45 से 60 साल की आयु वर्ग के लोगों को गुरुग्राम में पहला आंटी कोरोनावायरस प्रदान किया गया जिसमें यह 54% के साथ दूसरे स्थान पर है। गुरुग्राम द्वारा 81% लोगों को टीकाकरण कर हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान रखता है।
स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन गुरुवार की सुबह वैक्सीन आने की सूचना पर सक्रिय हो गए। जब सुबह यह सूचना मिली कि कोरोना वैक्सीन राज्य में आ रही है तो एसडीएम पटौदी, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र सिंह और अन्य अफसर वैक्सीन सेंटर पर नजर आए। रीजनल सेंटर पर वैक्सीन के पहुंचते ही उसमें लगी सील को तोड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया। उस स्थान पर 85480 कोरोनावायरस कि डोज लाई गई ।
रीजनल सेंटर गुरुग्राम में उपस्थित हैं, वैक्सिन के वहां पहुंचने पर आसपास के जिलों में इसे वितरित करने के लिए दोपहर 3:00 बजे के आसपास वैनों को बुलाया गया। जिसके द्वारा 44950 खुराक गुरुग्राम जिले को, 22620 खुराक फरीदाबाद जिले को, 5090 खुराक पलवल, 7120 खुराक एवं 57 100 खुराक रेवाड़ी जिले को दी गई।
फिलहाल 6 सेंटरों पर गुरुग्राम में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। जिसमें भांगरोला, मेदांता, वजीराबाद, दौलताबाद, एवं जामा और एसजीटी मेडिकल कॉलेज हैं।
कोरोना वैक्सीन को कोल्ड चैन स्टोर द्वारा सुरक्षित रखा जाता है जिस का तापमान 2 से 8 डिग्री के बीच होना आवश्यक है। आइस लाइन रेफ्रिजरेटर सभी जगहों में पहले से उपस्थित किए जा चुके हैं। इसके अलावा बिजली कटौती होने के बाद भी निर्धारित तापमान जारी रहे, इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था भी की गई
सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि कोरोना वैक्सीन की खुराक एक निर्धारित तादाद में उपस्थित है जिसके कारण सभी खुराको का हिसाब रखा जाएगा। ऐसा भी कहा गया कि खाली वॉयल को कूड़ेदान में ना फेंककर उसे सुरक्षित रखा जाए।