Delhi Latest Corona Updates: दिल्ली में कोरोना ने मचाया हाहाकार, पिछले 15 महीनों में हुई 25000 से भी अधिक मौत

Must Read

Nandita Sharma
Nandita Sharma
She is an experienced health and medicine blogger. She has done an MSc in Human Genetics. She is a profound health blogger. Her hobbies include different medicinal informative aspects of drug dealing and administration. She is known for her knowledge about drug interactions and usage with the human body.

Delhi Latest Corona Updates – कोरोना से है दिल्ली परेशान, हो रही है ढेर सारी मौतें।

दिल्ली में कोरोना ने अपना भयंकर पैर पसार रखा था , लेकिन कोविड वैक्सीन आने के पश्चात कोरोना के रफ्तार ने धीमी गति पकड़ रखी है। लेकिन अभी भी कोरोना का खतरा पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, इसका प्रभाव अभी तक देखा जा रहा है। दिल्ली एक बहुत बड़ा घनी आबादी वाला क्षेत्र है जिस कारण वहां वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। ऐसे में दिल्ली में हर रोज लगभग 4 से 5 लोग कोरोना से संक्रमित होने के कारण दम तोड़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में ही स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे ही 4 मामले का जिक्र भी किया हैं, जो कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि पिछले 15 महीनों में दिल्ली में कोरोना से लगभग 25 – 26 हजार से पार लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में कोरोना दिल्ली में अभी भी एक गंभीर समस्या है। चिकित्सकों का मानना है की जब तक देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती ,तब तक यह स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। एक ओर कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है ,साथ ही दिन-ब-दिन कोरोना से मौत का आंकड़ा अब भी सामने आ रहा है।

और पढ़ें – कोरोना की एक बेहतरीन दवा Clevira Tablet and Syrup उपयोग, फायदे, खुराक ,सावधानियां तथा साइड इफेक्ट।

राजधानी दिल्ली के केसेस।

बीते सोमवार को विभाग से सूचना मिली है कि राजधानी दिल्ली में लगभग 69866 कोरोना संक्रमितों सैंपल की जांच की गई थी। जिसके उपरांत पता चला कि इनमें 0.11 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित आए हैं। ऐसे में अब भी देश में कई गतिविधियां पूरी तरह से शुरू नहीं की गई है। विभाग ने बताया कि इस दौरान 154 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया।

कोराना महामारी के कारण जहां देश में लगभग लाखों लोग जूझ रहे है है वहीं कोरोना के संक्रमण से दिल्ली में भी हजारों लोगों की जान गई हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि इस कोरोना महामारी के कारण पिछले 15 महीनों से अब तक‌ दिल्ली में लगभग 25 हजार लोगों से अधिक की मौत हो चुकी है , और इसके अलावा संक्रमित होकर 4 मरीजों की जान चली गई है। कोरोना के पहले चरण में हुई मौत की तुलना में दूसरी लहर में बड़ी संख्या में संक्रमितों ने अपनी जान गवाई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने पिछले एक दिन में 79 नए मामले मिलने की जानकारी दी है।

और पढ़ें – औसत सेक्स कितने समय तक चलता है ? महिलाओं को कितने देर तक सेक्स करना पसंद है ? जाने पूरी डिटेल्स (How long does an average sex last ? How long does female love to have sex ? Know full details)

तत्पश्चात सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 15 अप्रैल 2020 के बाद कोरोना मामलों में कमी आने की जानकारी दी थी , 15 अप्रैल के बाद कोरोना से 54 मरीजों की संक्रमित होने की सूचना दी थी । इसके अलावा पिछले एक दिन में संक्रमण के नए मामलों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सोमवार को विभाग ने 15 अप्रैल 2020 के बाद सबसे कम 54 मरीज मिलने की जानकारी दी थी लेकिन वहीं अगले दिन मंगलवार को विभाग ने पिछले एक दिन में 79 नए मामले मिलने की सूचना दी थी।

इसी के साथ ही अभी तक 1434687 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1408853 मरीज स्वस्थ होकर पुण: घर लौट चुके हैं , जबकि 25001 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। पिछले एक दिन में 46110 सैंपल की जांच आरटी-पीसीआर के द्वारा की गई।

वैक्सीनेशन होने के बाद हालात में सुधार।

हालांकि वैक्सीनेशन होने के पश्चात कोरोना की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 833 हुई है। इसके अतिरिक्त घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या भी घटकर 652 रह गई है। जिनमें से 269 मरीजों का उनके घरों पर इलाज चल रहा है। जबकि अस्पतालों में 476 मरीज भर्ती हैं। कोरोना से मृत्यु दर 1.74 फीसदी तक है।

स्वास्थ्य विभाग ने आगे कहा कि कोविड केयर सेंटर में आठ और कोविड निगरानी सेंटर में कुछ मरीज अभी भी भर्ती है। कोरोना से घटते मामले के कारण हॉटस्पॉट की संख्या में भी कमी हो रही है, इसलिए हॉटस्पॉट की संख्या अब मात्र 652 ही गई है।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This