Pregnancy Test : प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन में करना चाहिए जाने प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही तरीका ?|In how many days should pregnancy test be done, know the right way to do pregnancy test

Must Read

Nandita Sharma
Nandita Sharma
She is an experienced health and medicine blogger. She has done an MSc in Human Genetics. She is a profound health blogger. Her hobbies include different medicinal informative aspects of drug dealing and administration. She is known for her knowledge about drug interactions and usage with the human body.

Pregnancy Test : प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन में करना चाहिए जाने प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही तरीका ?

शादी के पश्चात महिलाओं को प्रेगनेंसी टेस्ट करने की आवश्यकता तो पड़ती ही हैं मगर बहुत-सी महिलाओं को प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही तरीका नहीं पता रहता जिसकी वजह से वह अच्छे से Pregnancy Test नहीं कर पाती और जिसकी वजह से यह भी नहीं जान पाती कि वह गर्भवती है या नहीं। प्रेगनेंसी टेस्ट करने का भी तरीका होता है और एक निश्चित समय होता है कि कब आपको प्रेगनेंसी टेस्ट करना हैं बहुत सी महिलाएं समय से पहले ही प्रेगनेंसी टेस्ट करती है या फिर काफी दिनों के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करती हैं यदि हमें प्रेगनेंसी टेस्ट करने का बिल्कुल सही तरीका पहले से ही पता हो तो फिर हमें गर्भधारण करने पर दिक्कत नहीं होती। आज हम आपको गर्भधारण की जांच करने के बिल्कुल सही उपाय बताएंगे जिन्हें जानकर आप आसानी से गर्भधारण का पता लगा पाएंगे जैसे कि How

to do Pregnancy Test In Hindi तथा When to do Pregnancy Test In Hindi इसके अतिरिक्त हम आपको Right Way to do Pregnancy Test In Hindi तथा How Many Days To do Pregnancy Test In Hindi के बारे में भी बताएंगें।

पीरियड मिस होने के कितने दिनों के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए – After How Many Days of Missing a Period should a Pregnancy Test Be Done In Hindi ?

Pregnancy Test

जिन महिलाओं के पीरियड मिस हो जाते हैं तो वह अक्सर ऐसा सोच लेती हैं कि वह गर्भवती हो गई हैं। पीरियड मिस होने का मतलब गर्भवती होना ही नहीं होता कई बार शरीर में कोई कमी होने की वजह से भी महिलाओं के Period Miss होने लगते हैं। जब शादी करने के बाद महिलाओं के पीरियड मिस हो जाते हैं तो उन्हें कम से कम 8 से 10 दिन तो इंतजार करना ही चाहिए क्योंकि 2 से 4 दिन की देरी तो काफी सामान्य हैं, इसीलिए महिलाओं को 8 से 10 दिनों तक इंतजार करना चाहिए क्योंकि महिलाओं के शरीर में प्रोसेस को पूरा होने में 8 से 10 दिन तो लगता ही हैं। Experts का भी यही कहना है कि जब महिलाओं के periods बिल्कुल रेगुलर रहते हैं

 तो  Period Cycle Missed होने के ठीक 3 से 4 दिन के बाद ही महिलाएं अपना Pregnancy Test कर सकती हैं या फिर डॉक्टर से मुलाकात भी कर सकती हैं और डॉक्टर से टेस्ट के बारे में सही सलाह ले सकती हैं। आज के समय में तो महिलाओं को किसी भी Medical Shop से Pregnancy Test करने की चीजें मिल जाती है और उससे वह आसानी से प्रेगनेंसी की जांच कर सकते हैं। हम तो यह कहेंगे कि आपको प्रेगनेंसी किट से भी दो से तीन बार चेक करना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी प्रेगनेंसी किट में सही रिपोर्ट नहीं आती और हम गलत रिपोर्ट को ही सही मान लेते हैं, इसलिए हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और डॉक्टर की सलाह भी लेनी चाहिए।

प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे काम करता हैं – How do Pregnancy Test Work In Hindi ?

अगर महिलाओं के Period Miss हो गए हैं तो उन्हें एक बार प्रेगनेंसी की जांच कर लेनी चाहिए, क्योंकि बहुत सी महिलाएं जब गर्भधारण नहीं करना चाहती है तो उस समय अगर वह गर्भधारण करने हैं तो फिर वह काफी परेशान हो जाती है इसीलिए Period Miss होने पर प्रेगनेंसी टेस्ट करना काफी जरूरी हो जाता हैं, प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए किट आपको किसी भी मेडिकल शॉप पर आसानी से मिल जाएगी। आप प्रेगनेंसी टेस्ट किट को खरीद सकते हैं। Pregnancy Testing kit में Urine के माध्यम से आसानी से पता लगाया जा सकता है कि महिला गर्भवती है या नहीं है अगर महिलाएं गर्भवती होती हैं तो Pregnancy Testing Kit में 2 लाइन नजर आती है और जब Pregnancy Testing Kit में सिर्फ एक ही नजर आती हैं,

तो इसका मतलब यह है कि महिलाएं गर्भवती नहीं है लेकिन बहुत से डॉक्टरों का भी यह मानना है कि Pregnancy Testing Kit से की हुई जांच कभी-कभी गलत भी होती है क्योंकि बहुत सी प्रेगनेंसी किट में सही से रिजल्ट नहीं आ पाता। इसीलिए आपको एक बार टेस्ट करके ही यह नहीं मान लेना चाहिए कि आप गर्भवती नहीं है या फिर गर्भवती हैं अगर Pregnancy Kit में आपकी रिपोर्ट Positive भी आ जाती है तो फिर भी आपको एक बार Gynecologist Doctor की सलाह ले लेनी चाहिए।

How to get pregnant early|जल्दी गर्भधारण कैसे करें – जानिए जल्दी गर्भधारण करने के बेहतरीन उपाय ?

किन संकेतों को देखकर प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए What Signs Should Look For Pregnancy Test In Hindi ?

महिलाओं को बहुत से प्रेगनेंसी के लक्षण दिखाई देते हैं जिन के पश्चात उन्हें प्रेगनेंसी टेस्ट कर लेना चाहिए जैसे कि :-

मासिक धर्म में देरी

अगर महिलाओं के पीरियड मिस हो रहे हैं और उन्हें पीरियड मिस होते हुए काफी दिन हो गए हैं और अब उन्हें पेट में काफी ज्यादा ऐंठन महसूस हो रही हैं, तो उस समय महिलाओं को प्रेगनेंसी टेस्टिंग किट से अपनी जांच कर लेनी चाहिए, क्योंकि पेट में ऐठन होना भी गर्भावस्था का ही लक्षण होता है इसीलिए महिलाओं के लिए जांच करनी जरूरी हैं।

छाती में जलन या दर्द महसूस होना

गर्भावस्था के समय महिलाओं को छाती में जलन या थोड़ा सा दर्द भी महसूस हो सकता हैं, अगर आपको पीरियड मिस हो जाने के पश्चात 5 से 6 दिनों के अंदर ही इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको उस समय प्रेगनेंसी टेस्टिंग किट से अपनी जांच कर लेनी चाहिए, इसके अतिरिक्त महिलाओं को अपनी ब्रेस्ट को हल्के से ही दबाने पर काफी ज्यादा दर्द होता है तो इस परिस्थिति में महिलाओं को जांच करनी चाहिए।

बार-बार पेशाब आना

जब महिलाएं गर्भधारण करती हैं तो उनका पेशाब आम महिलाओं की अपेक्षा काफी ज्यादा आना शुरू हो जाता हैं, क्योंकि गर्भावस्था के समय महिलाओं की पेशाब की थैली भी प्रभावित होती हैं। इसीलिए उन्हें बार-बार पेशाब आने लगता है अगर किसी महिला को पीरियड मिस होने के पश्चात बार-बार पेशाब आने के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उसे अपना प्रेगनेंसी टेस्ट कर लेना चाहिए।

Pregnancy Test

खाना खाने का मन ना करना

जब महिलाएं गर्भावस्था के शुरुआती चरण में होती हैं तो उस समय उनका खाना खाने का मन नहीं करता या फिर उन्हें खाने को देखकर उल्टी आने लगती हैं, अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है और आपके पीरियड भी मिस हो गए हैं तो इस परिस्थिति में आपको अपना प्रेगनेंसी टेस्ट कर लेना चाहिए, क्योंकि गर्भावस्था के समय में महिलाओं को इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं।

पीरियड मिस होने के बाद थकान होना

बहुत ही महिलाओं को पीरियड मिस हो जाने के पश्चात काफी ज्यादा थकान रहने लगती हैं। हम आपको बता दें कि गर्भावस्था के शुरुआती चरण में महिलाओं को काफी ज्यादा थकान रहने लगती हैं। इसीलिए पीरियड मिस होने के पश्चात काफी ज्यादा थकान महसूस होने पर खास तौर पर जब महिलाओं को सुबह सोकर उठने के पश्चात काफी ज्यादा थकान महसूस होती हैं, तो उसका मतलब वह गर्भवती हो सकती हैं इसलिए उन्हें तुरंत प्रेगनेंसी टेस्ट कर लेना चाहिए।

स्वभाव में परिवर्तन

गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में महिलाओं के स्वभाव में भी काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलते हैं। खास तौर पर बहुत सी महिलाओं के साथ ऐसा होता है कि वह एकदम से खुश होती हैं और फिर एकदम से उन्हें काफी ज्यादा गुस्सा आने लगता हैं। ऐसा सिर्फ गर्भावस्था के समय ही होता है जब महिलाएं गर्भावस्था के शुरुआती चरण में होती हैं, तो उनके शरीर में उस समय हार्मोन बदल रहे होते हैं और जब शरीर में हार्मोन बदल रहे होते हैं तो उस समय स्वभाव में परिवर्तन होना एक आम बात हैं, इसीलिए स्वभाव में परिवर्तन को देखकर महिलाओं को प्रेगनेंसी टेस्ट कर लेना चाहिए।

कब्ज की समस्या

Pregnancy Test
image source:- http://www.canva.com

गर्भावस्था के शुरुआती चरण में महिलाओं को कब्ज की समस्या भी काफी ज्यादा रहने लगती हैं, क्योंकि गर्भावस्था के शुरुआती चरण में शरीर में काफी बदलाव होते हैं और बदलाव होने के कारण पाचन तंत्र काफी ज्यादा प्रभावित होता है जिसकी वजह से महिलाओं को कब्ज की समस्या रहने लगती है यह हर एक महिला के साथ होता है उन्हें गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में कब्ज की समस्या तो रहती है, इसीलिए महिलाओं को पीरियड मिस होने पर कब्ज की समस्या दिखने पर तुरंत ही प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए जिससे कि इस बात का पता चल सके कि महिलाएं गर्भवती है या नहीं।

सर दर्द चक्कर महसूस होना

गर्भावस्था के शुरुआती चरण में महिलाओं को हल्का सर दर्द भी महसूस होता है और उन्हें चक्कर भी आते हैं यह लक्षण काफी हल्के दिखाई देते हैं। महिलाओं को बिल्कुल भी गंभीर रूप से यह लक्षण नहीं दिखाई देतें, अगर किसी भी महिला को Period Miss होने पर गर्भावस्था के शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं, तो उन्हें जल्द ही Pregnnacy Testing Kit से अपनी जांच कर लेनी चाहिए क्योंकि उससे इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि महिलाएं गर्भवती है या नहीं।

Conclusion –

पीरियड मिस होने पर महिलाओं को गर्भावस्था की जांच कैसे करनी चाहिए और कब करनी चाहिए इसके बारे में हमने आपको विस्तार से बताया है ताकि महिलाएं बिल्कुल भी परेशान ना हो इसके अतिरिक्त हमने महिलाओं को कुछ ऐसे लक्षण भी बताए हैं जो कि उनकी सहायता करेंगे अगर आपको हमारे बताए हुए लक्षण अपने शरीर में दिखाई देते हैं तो फिर आपके लिए ही प्रेगनेंसी टेस्ट करना अनिवार्य है क्योंकि वह लक्षण गर्भवती महिलाओं में ही दिखते हैं इसके अतिरिक्त हमने जाना कि How to do Pregnancy Test In Hindi तथा When to do Pregnancy Test In Hindi इसके अतिरिक्त हमने आपको Right Way to do Pregnancy Test In Hindi तथा How Many Days To do Pregnancy Test In Hindi के बारे में भी बता दिया हैं।

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This