- Rozirich Plus Tablet Introduction
- Rozirich Plus Tablet In Hindi – What Is Rozirich Plus Tablet In Hindi?
- Rozirich Plus Tablet की सामग्री – Active Ingredient in Rozirich Plus Tablet in Hindi?
- Rozirich Plus Tablet कैसे काम करती है – How to Work Rozirich Plus Tablet in Hindi?
- Rozirich Plus Tablet Key Fayed – Benefits Of Rozirich Plus Tablet In Hindi?
- Rozirich Plus Tablet की खुराक – Dosage of Rozirich Plus Tablet in Hindi?
- Rozirich Plus Tablet का इस्तेमाल कैसे करें – How to Use Rozirich Plus Tablet in Hindi?
- Rozirich Plus Tablet Ke Nuksan – Side Effect Of Rozirich Plus Tablet In Hindi?
- Rozirich Plus Tablet ओवरडोज की स्थिति में क्या करें – What to do in the event of an overdose of Rozirich Plus Tablet in Hindi?
- Rozirich Plus Tablet से संबंधित कुछ चेतावनी – Some Warning Related to Rozirich Plus Tablet In Hindi?
- किन बीमारियों में Rozirich Plus Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए – What Diseases Should Not Be Consumed in Rozirich Plus Tablet In Hindi?
- Rozirich Plus Tablet Conclusion
Rozirich Plus Tablet Introduction
यदि हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाए, तो इसके कारण बहुत सी बीमारियां हमारे शरीर को बेकार कर सकती हैं, क्योंकि बहुत से पोषक तत्व ऐसे होते हैं जिन की कमी के कारण हमारा शरीर ढंग से काम ही नहीं कर पाता, और इसी कारण हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होने लगती है, परंतु यदि हम बचपन से ही पोस्टिक आहार का सेवन करें, और तले हुए तथा ज्यादा मसालेदार भोजन से अधिक दूर रहें तो फिर तो हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होती ही नहीं है।
परंतु आजकल की जीवनशैली कुछ ऐसी हो गई है, कि ज्यादातर लोग बाहर के खाने को ही खाना पसंद करते हैं, और इसी के कारण उनके शरीर में खून की कमी, आयरन की कमी तथा फोलिक एसिड आदि की कमी हो जाती है, परंतु आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसी दवाई के बारे में बताएंगे, जो आपके शरीर में काफी तरह की कमियों को पूरा करती है और उस दवाई का नाम Rozirich

Rozirich Plus Tablet In Hindi – What Is Rozirich Plus Tablet In Hindi?
Rozirich Plus Tablet आमतौर पर डॉक्टर के द्वारा मरीज को बहुत सी बीमारियों में दी जाती है, यह दवाई वैसे तो ज्यादातर महिलाओं को ही दी जाती है। परंतु पुरुषों को भी है दवाई दी जा सकती है या फिर बच्चों को भी दी जा सकती है पोषक तत्व की कमी को पूरा करने के लिए दी जाती है। जैसे कि यदि किसी के शरीर में आयरन की कमी हो जाती है या फिर गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, और बचपन में रक्त हीनता के उपचार तथा खून की कमी होने पर भी यह दवाई दी जा सकती है।
और फोलिक एसिड की कमी होने पर भी यह दवाई मरीज को काफी लाभ पहुंच जाती है, और भी बहुत सी बीमारियां हैं जिनमें दवाई इस्तेमाल की जा सकती है, जो कि हम आगे आपको बताएंगे परंतु इस दवाई का सेवन हमेशा डॉक्टर के निर्देश अनुसार ही करना होता है, क्योंकि इस दवाई के बहुत से साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं जो कि जानलेवा साबित होते हैं।
Rozirich Plus Tablet की सामग्री – Active Ingredient in Rozirich Plus Tablet in Hindi?
इस दवाई में मुख्य रूप से Ferrous Ascorbate तथा Folic Acid और Vitamin B9 पाया जाता है, जोकि हमारे शरीर में विटामिन बी नाइन तथा फोलिक एसिड और अन्य पोषक तत्वों की कमियों को पूरा करते हैं।
Rozirich Plus Tablet कैसे काम करती है – How to Work Rozirich Plus Tablet in Hindi?
Rozirich Plus Tablet में कुछ एक्टिव इनग्रेडिएंट ( Active Ingredient ) होते हैं जो न्यूक्लियोटाइड बायोसिंथेसिस ( Nucleotide
Rozirich Plus Tablet Key Fayed – Benefits Of Rozirich Plus Tablet In Hindi?
Rozirich Plus Tablet के बहुत से फायदे हैं जो कि इस प्रकार हैं :-
- यदि किसी भी व्यक्ति के शरीर में लोहे की कमी होती है तो उस व्यक्ति या बच्चे को यह दवाई दी जा सकती है, क्योंकि यह दवाई बहुत जल्दी शरीर में आयरन ( Iron ) की कमी को भी पूरा करती हैं।
- यदि किसी गर्भवती महिला को शरीर में किसी महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, जैसे कि आयरन की कमी होना या फिर पोस्टिक मूल तो इस प्रकार की परिस्थिति में भी यह दवाई दी जा सकती है।
- यदि किसी व्यक्ति या बच्चे के शरीर में खून की कमी हो जाती है, तो भी यह दवाई काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती है और डॉक्टर के द्वारा दी जा सकती है।
- यदि कुछ छोटे बच्चों को बचपन में भोजन के पोषक तत्व नहीं मिल पाते, तो भी उन्हें यह दवाई दी जाती है ताकि भोजन के पोषक तत्व उन्हें भरपूर मात्रा में मिल सके।
- यदि किसी भी व्यक्ति के शरीर में फोलिक एसिड की कमी हो जाती है, तो उस व्यक्ति को भी यह दवाई दी जा सकती है।
- यदि छोटे बच्चों या फिर किसी व्यक्ति को भूख कम लगने की समस्या है, तो इस प्रकार की परिस्थिति में भी यह दवाई काफी फायदेमंद साबित होती है वह डॉक्टर के द्वारा दी जाती है।
- गर्भावस्था के दौरान शरीर में ब्लड की आवश्यकता में वृद्धि होने पर भी यह दवाई महिला डॉक्टर के द्वारा गर्भवती महिला को दी जा सकती है।
Rozirich Plus Tablet की खुराक – Dosage of Rozirich Plus Tablet in Hindi?
Rozirich Plus Tablet एक ऐसी दवाई है जिसका इस्तेमाल सिर्फ डॉक्टर की देखरेख में ही किया जा सकता है, और आमतौर पर किसी अच्छे समझदार डॉक्टर के द्वारा ही यह दवाई दी जाती हैं, और इस दवाई की खुराक भी डॉक्टर के द्वारा ही निर्धारित की जाती है इसीलिए आप अपनी मर्जी से ही है, दवाई खरीद कर नहीं खा सकते क्योंकि इस दवाई के बहुत से साइड इफेक्ट भी होते हैं जो कि आपकी जान तक ले सकते हैं, इसीलिए इस प्रकार की दवाइयां खाने से पहले डॉक्टर से सलाह मशवरा कर लें तो बेहतर होगा।

Rozirich Plus Tablet का इस्तेमाल कैसे करें – How to Use Rozirich Plus Tablet in Hindi?
- वैसे तो इस दवाई को इस्तेमाल करने का तरीका डॉक्टर आपको बता ही देता है। परंतु फिर भी हम आपको बता दें की यह दवाई आप भोजन के साथ या फिर भोजन के बाद भी खा सकते हैं वैसे तो इस दवाई का सेवन खाली पेट नहीं किया जाता, परंतु कुछ परिस्थितियों में डॉक्टर आपको खाली पेट सेवन करने के लिए बोल सकता है वह डॉक्टर के ऊपर ही निर्भर करता है।
- इस दवाई का सेवन दूध तथा पानी के साथ किया जा सकता है, परंतु चाहे तथा कोल्ड ड्रिंक के साथ ही दवाई का सेवन ना ही करें तो बेहतर होगा।
- डॉक्टर जब आपको यह दवाई लिख कर देता है, और आप कहीं बाहर से खरीदते हैं तो खरीदने से पहले इस दवाई की एक्सपायर डेट अच्छे से चेक कर लेनी चाहिए। क्योंकि कई बार एक्सपायर डेट की दवाई भी हम खरीद लेते हैं और हमें पता भी नहीं लगता इसीलिए दवाई खरीदने से पहले स्पाइरी डेट चेक करके लें। क्योंकि एक्सपेडिट दवाई खाने से हमें काफी नुकसान भी हो सकते हैं यहां तक कि आप कोमा में भी जा सकते हैं।
Rozirich Plus Tablet Ke Nuksan – Side Effect Of Rozirich Plus Tablet In Hindi?
इस दवाई के बहुत से साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं, और साइड इफेक्ट हमेशा तभी होते हैं जब हम किसी दवाई का ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं, या फिर गलत ढंग से सेवन करते हैं और इस दवाई के साइड इफेक्ट भी काफी खतरनाक हो सकते हैं जैसे कि :-
- यदि आप रोज़िरिच प्लस टैबलेटका सेवन अधिक मात्रा में कर लेते हैं, तो आपको पेट से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं, जैसे कि पेट फूल जाना या फिर दस्त लगना और कई मामलों में कभी भी हो सकती है।
- रोज़िरिच प्लस टैबलेटके नुकसान के रूप में आपको उल्टियां भी लग सकती हैं, और सिर्फ तथा चक्कर भी आ सकते हैं जिसके कारण आप एक जगह पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इन परिस्थितियों में हमारा दिमाग कुछ समय के लिए काम करना बंद कर देता है, जिसके कारण हम अच्छे से ना तो सोच पाते और ना ही कुछ समझ पाते हैं।
- रोज़िरिच प्लस टैबलेटको यदि हम अधिक मात्रा में खा लेते हैं तो हमें मूत्र करते समय भी परेशानी हो सकती है, मतलब की मूत्र करते समय जलन हो सकती है या फिर मूत्र का रंग गहरा पीला आ सकता है।
- कई लोगों में रोज़िरिच प्लस टैबलेटके साइड इफेक्ट के रूप में चिड़चिड़ापन नींद ना आना, या फिर मुंह का स्वाद बेकार हो ना और बेचैनी जैसी समस्याएं भी देखी जाती हैं।
- और यदि हृदय के रोगी इस दवाई का सही ढंग से सेवन नहीं करते तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि उनके दिल की धड़कनें भी बढ़ सकती हैं जिसके कारण दिल का दौरा पड़ने की संभावना हो सकती है।
- बहुत से लोगों में इस दवाई के साइड इफेक्ट त्वचा पर भी देखे गए हैं जैसे कि त्वचा का लाल होना या फिर तो अच्छा पर लाल चकते ( Rashes ) होना।
Rozirich Plus Tablet ओवरडोज की स्थिति में क्या करें – What to do in the event of an overdose of Rozirich Plus Tablet in Hindi?
यदि आप रोज़िरिच प्लस टैबलेटका अधिक मात्रा में सेवन कर लेते हैं, तो आपको बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए और तुरंत ही अपने नजदीकी किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए, और उसे बताना चाहिए कि आपने रोज़िरिच प्लस टैबलेटकी ओवरडोज खाई है, और फिर वह डॉक्टर आपको जल्दी कुछ उपाय बता देगा जिससे कि आप साइड इफेक्ट से बच जाएंगे।

Rozirich Plus Tablet से संबंधित कुछ चेतावनी – Some Warning Related to Rozirich Plus Tablet In Hindi?
- अगर किसी व्यक्ति को मधुमेह की समस्या है या फिर दवाई से एलर्जी है, तो वह व्यक्ति इस दवाई का सेवन ना करें क्योंकि उन्हें इस दवाई से साइड इफेक्ट हो सकता है।
- यदि किसी व्यक्ति को शराब पीने की लत लगी हुई है, तो इस प्रकार के व्यक्तियों को भी रोज़िरिच प्लस टैबलेटका सेवन नहीं करना चाहिए।
- जब आप डॉक्टर के पास किसी बीमारी के इलाज के लिए जाते हैं, तो उस समय आपको डॉक्टर को अपनी पिछली स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के बारे में भी बताना चाहिए ताकि डॉक्टर उन सभी बीमारियों को मध्य नजर रखते हुए आपको दवाई दे सके, क्योंकि बहुत सी दवाइयां ऐसी होती हैं जो दूसरी बीमारियों की दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव डालती हैं।
किन बीमारियों में Rozirich Plus Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए – What Diseases Should Not Be Consumed in Rozirich Plus Tablet In Hindi?
बहुत सी बीमारियां ऐसी भी होती हैं, जिनमें रोज़िरिच प्लस टैबलेटका सेवन करना हानिकारक साबित हो सकता है जैसे कि :-
- यदि किसी व्यक्ति को किडनी से संबंधित बीमारी है तो वह व्यक्ति इस दवाई का सेवन भूलकर भी ना करें। क्योंकि किडनी संबंधित बीमारियों में ही है दवाई जानलेवा साबित हो सकती हैं।
- मधुमेह के रोगियों को भी यह दवाई नुकसान पहुंचा सकती है इसीलिए जब आप डॉक्टर के पास दवाई लेने जाते हैं, तो पहले ही डॉक्टर को बता देना चाहिए कि आपको मधुमेह भी है ताकि आपको डॉक्टर कोई और दवाई दे सके।
- हाइपरटेंशन की समस्या में भी यह दवाई नहीं खानी चाहिए, डॉक्टर को पहले ही सूचित कर देना चाहिए।
- लीवर तथा हृदय संबंधित बीमारियों में भी हमें डॉक्टर को पहले ही सूचित कर देना चाहिए। ताकि वह डॉक्टर आपको पिछली स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को मध्य नजर रखते हुए दवाई दे सके।
Rozirich Plus Tablet Conclusion
हम उम्मीद करते हैं कि Rozirich Plus Tablet In Hindi से संबंधित हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Rozirich Plus Tablet Ke Fayde तथा Uses Of Rozirich Plus Tablet In Hindi के बारे में बताया है, और इसके साथ-साथ हमने आपको How To Work Rozirich Plus Tablet In Hindi तथा Side Effect Of Rozirich Plus Tablet In Hindi के बारे में बताया है, यदि अब भी आपको Rozirich Plus Tablet Kis Kaam Aati Hai से संबंधित कुछ प्रश्न पूछना हो तो कमेंट सेक्शन में कमेंट आप कर सकते हैं। धन्यवाद !