Zika Virus क्या हैं – जानिए Zika Virus के कारण लक्षण व इससे बचने के उपाय ? | What Is Zika Virus Know Its Symptoms Causes and Best Treatments in Hindi

Must Read

Dr. Pranav Bhardwaj
Dr. Pranav Bhardwajhttp://goodswasthya.com
Pranav Bhardwaj has been in health blogging for the last couple of years with writeups for different magazines and articles. He holds a Doctor of Pharmacy ( PharmD ) degree and having experience in drug administration and control drug delivery system. His hobbies include Reading magazines, Netflixing. Pranav is a very calming person and you will always enjoy his company and is a charm to talk to.

Zika Virus  क्या हैं – जानिए Zika Virus के कारण लक्षण व इससे बचने के उपाय ?

मच्छरों से संबंधित बहुत सी बीमारियां ऐसी होती हैं, जिन का इलाज काफी आसानी से हो जाता है, लेकिन वह बीमारियां काफी खतरनाक भी साबित हो सकती हैं जैसे कि डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड आदि बीमारियां मच्छरों के कारण ही फैलती हैं  यदि इनका समय पर इलाज हो जाए तो फिर तो यह बीमारी किसी के लिए भी जानलेवा साबित नहीं होती।

मगर जब इन बीमारियों को नजरअंदाज किया जाए तो उस समय इस प्रकार की बीमारी आसानी से व्यक्ति की जान भी ले सकती हैं। यदि पिछले कुछ साल के आंकड़े देखे जाएं, तो भारत में पिछले 5 सालों में 2 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत डेंगू, मलेरिया के कारण हुई हैं।

इसी के चलते मसूड़ों से संबंधित एक दूसरी बीमारी भी आजकल देखी जा रही है जिसके मरीज अभी फिलहाल केरला में देखे गए हैं, लेकिन यह बीमारी भी काफी खतरनाक बताई जा रही हैं। इस बीमारी का नाम Zika Virus है यह बीमारी भी मच्छर के काटने से ही फैलती है। आज हम इसी के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं कि Symptoms Of Zika Virus In Hindi तथा Causes Of Zika Virus In Hindi के बारे में बताएंगे। इसी के साथ-साथ हम आपको Zika Virus Se Bachne Ke Upay भी बताएंगे, जिन्हें जानकर आप आसानी से इस वायरस से अपनी सुरक्षा कर पाएंगे।

Zika Virus क्या है - What is Zika Virus in hindi ?

Zika Virus क्या है – What is Zika Virus in hindi ?

Zika Virus एक ऐसी बीमारी है जो कि मच्छर के काटने से मनुष्यों में फैलती है। इस बीमारी का मुख्य कारण एडिज मच्छर को माना जाता है। Zika Virus के लक्षण थोड़े थोड़े डेंगू,मलेरिया जैसे होते हैं, लेकिन यह बीमारी मच्छर के द्वारा काटने से होने वाली उन बीमारियों से ज्यादा घातक होती है। जब aedes mosquito मनुष्य को काटते हैं, तो उनके काटने के कुछ ही घंटों बाद इस बीमारी के लक्षण दिखने भी शुरू हो जाते हैं।

मच्छर के काटने के पश्चात यह वायरस हमारी नसों में काफी तेजी से दौड़ने लगता है, जिसके पश्चात इसके लक्षण भी मनुष्य को दूसरे वायरस की अपेक्षा काफी जल्दी दिखाई देते हैं। इसलिए जब आपको किस वायरस के लक्षण दिखाई देने लगे तो तुरंत ही आपको इलाज की आवश्यकता होती हैं। क्योंकि इस बीमारी का कोई विशिष्ट इलाज तो नहीं है, लेकिन इस बीमारी के लक्षण देखकर उनको तुरंत ही नियंत्रित किया जा सकता है, जिससे व्यक्ति को ठीक किया जा सकता है।

Zika Virus के लक्षण – Symptoms Of Zika Virus In Hindi ?

अगर किसी व्यक्ति को जिका वायरस हो जाता हैं, तो बहुत से ऐसे लक्षण हैं जिन्हें देखकर इस बीमारी के बारे में पता लगाया जा सकता है जैसे कि :-

  • जब कोई भी व्यक्ति इस वायरस के संपर्क में आता हैं, तो उसको कुछ ही घंटों के अंदर अंदर काफी तेज बुखार चढ़ जाता हैं।
  • Zika Virus की चपेट में आते ही 24 घंटे के अंदर अंदर त्वचा संबंधित बीमारियां भी देखने को मिल सकती है जैसे की त्वचा पर लाल लाल दाने हो जाना या फिर त्वचा पर खुजली होना आदि।
  • Zika Virus की चपेट में आने पर व्यक्ति की मांसपेशियों तथा जोड़ों में बहुत ज्यादा दर्द होता हैं। आपको इस वायरस की चपेट में आने के पश्चात सिर्फ और सिर्फ 8 से 10 घंटे के बाद ही मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शुरू हो जाएगा और आपको इतना ज्यादा दर्द महसूस होगा कि, आप बर्दाश्त भी नहीं कर पाएंगे।
  • Zika Virus के संपर्क में आते ही व्यक्ति के कंधों तथा हाथों में भी बहुत ज्यादा दर्द रहने लगता हैं।
  • जब एक स्वस्थ मनुष्य Zika Virus के संपर्क में आता हैं, तो उसे बहुत ज्यादा थकान रहने लगती है और उसका कोई भी काम करने में मन नहीं लगता।
  • Zika Virus के संपर्क में आने के पश्चात आपको बुखार के साथ-साथ काफी ज्यादा सिर दर्द भी रहता है और चक्कर भी आते हैं, शुरुआत में तो यह लक्षण हल्के ही होते हैं लेकिन धीरे-धीरे यह लक्षण बढ़ते रहते हैं।
  • Zika Virus के संपर्क में आने के पश्चात रोगी की आंखें बाकी दादा लाल रहने लगती हैं और आंखों से पानी भी निकलता रहता हैं।

Zika Virus के संपर्क में आने पर व्यक्ति को बुखार, थकान, सिरदर्द आदि के लक्षण तो दिखते ही हैं।  इसी के साथ-साथ उसे भूख भी लगने काफी कम हो जाती है यदि मरीज खाना भी चाहता है, तो फिर भी नहीं खा पाता क्योंकि उस व्यक्ति का खाने का मन ही नहीं करता।

Zika Virus के कारण – Causes Of Zika Virus In Hindi ?

अगर जीका वायरस के कारणों की बात की जाए, तो आमतौर पर यह वायरस Aedes Mosquito की पर जातियों के द्वारा ही फैलाया जाता है, लेकिन इसके अतिरिक्त और भी बहुत से कारण हो सकते हैं, जिनके माध्यम से यह वायरस आम लोगों में फैल सकता है जैसे कि :-

अगर आप किसी जंगली क्षेत्र में जा रहे हैं और वहां पर आपके हाथ पैर ढके ना होने के कारण आपको जिका वायरस हो सकता है, क्योंकि इस प्रकार के स्थानों पर मच्छर काफी ज्यादा होते हैं।

अगर आप प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा करते हैं और यात्रा के दौरान आप सावधानी नहीं बरतते तो फिर भी जीका वायरस आपको हो सकता हैं।

गर्भवती महिलाओं को भी जिका वायरस होने का पूरा खतरा होता है। क्योंकि यदि उनका पति जी का वायरस से संक्रमित हो गया है और उसके पश्चात यह उन से यौन संबंध बनाता है , तो फिर महिलाओं को तो जिका वायरस हो ही सकता है। इसके साथ-साथ उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी जीका वायरस हो सकता है, क्योंकि वैज्ञानिकों ने इस पर बहुत से शोध किए हैं जिसके बाद यह पता चला है कि पुरुषों के वीर्य में भी zika virus कि कुछ बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, इसीलिए गर्भावस्था के दौरान यौन संबंध बनाते समय कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए।

Zika Virus के कारण - Causes Of Zika Virus In Hindi ?

अगर आप शाम के समय अपने घर की छत पर घूम रहे हैं और उस समय आप अपने हाथ या पैर ढक कर नहीं रखते, तो इसके कारण भी आपको इस वायरस के होने का खतरा बढ़ जाता है।

अगर आप किसी Tropical Zone में घूमने के लिए जा रहे हैं, तो वहां पर जाने के कारण भी आप Zika Virus के संपर्क में आसानी से आ सकते हैं, क्योंकि उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में Zika Virus फैलाने वाले मच्छर अधिक मात्रा में मौजूद होते हैं

Zika Virus के खतरे को किस प्रकार कम किया जा सकता है – How to Reduce the Risk of Zika Virus In Hindi ?

ऐसे बहुत से उपाय हैं जिनकी मदद से जिका वायरस के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है जैसे कि :-

  • अगर आपके घर के आस-पास गड्ढे हैं और उन गड्ढों में पानी भरा हुआ हैं, तो तुरंत ही उन गड्ढों में से पानी निकाल कर उन गड्ढों को भर दें क्योंकि रुके हुए पानी में भी इस प्रकार के मच्छर खेलते हैं।
  • अपने घर के स्नानघर में पानी को फालतू में ही भरकर ना रखें। जब आपको नहाना हो तो उसी समय पानी को भरें और फिर बाल्टीयों को खाली करके वहां पर उल्टी करके रख दें, इस प्रकार भी इस बीमारी के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
  • आपके घर की रसोई में जहां पर आप बर्तन धोते हैं, तो उसके नीचे काफी ज्यादा मच्छर एकत्रित हो जाते हैं, क्योंकि वहां से पानी चलता रहता हैं, इसलिए उस स्थान पर पानी को इकट्ठा ना होने दें और मच्छरों को मारने के लिए दवाई का छिड़काव करें।
  • आप अपने घर में जहां पर कूड़ा रखते हैं उस स्थान को साफ सुथरा बनाए रखें और कूड़े को रोजाना घर से बाहर फेंके, क्योंकि जहां पर कूड़ा एकत्रित होता है, वहां पर भी इस प्रकार के गंदे मच्छर जन्म ले सकते हैं।
  • गर्मियों के मौसम में अगर आप कूलर का इस्तेमाल करने हैं, तो कूलर का पानी आपको हर 3 से 4 दिन बाद बदलना चाहिए और कूलर में विशेष प्रकार की दवाई का छिड़काव करना चाहिए। जिससे कि उसमें मच्छर ना पैदा हो, क्योंकि कई बार घर के सारे मच्छर कूलर में भी रहने लगते हैं जिसके कारण वह आपको हवा के माध्यम से संक्रमित करते हैं।
  • खाना बनाकर उसे खुला ना छोड़े क्योंकि खुले खाने पर भी मक्खी मच्छर बैठते हैं और यही मक्खी मच्छर बाहर गंदगी में से आते हैं, जो कि आप को बीमार कर सकते हैं।
  • अगर आप शाम के वक्त घर से बाहर जा रहे हैं, तो आपको पूरी बाजू की शर्ट तथा पूरी पेंट पहननी चाहिए, क्योंकि आपके हाथ पैर रखे होने की वजह से मच्छर आपको नहीं काट पाएंगे।
  • रात को सोते समय आपको मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए। अपने घर में मच्छर मारने की दवाई करना भी आवश्यक है।
  • अक्सर बरसात के मौसम में इस प्रकार के मच्छरों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए बरसात के मौसम में मच्छरों से बचने के लिए विशेष प्रबंध करें जैसे कि रोजाना अपने घर में दो बार मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव करें और घर पर पानी ना भरने दे और अपने घर में साफ सफाई बनाए रखें।
  • आपको अपने छोटे बच्चों को भी इस प्रकार के मच्छरों से बचाना चाहिए। इसीलिए छोटे बच्चों के हाथ पाव अच्छी तरह ढके रखने चाहिए और छोटे बच्चों को सुलाने के लिए भी आपको मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए।

Delta Variant in America Britain and Australia : अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट के मरीजों की बढ़ रही है तादाद, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी हैं इसके चपेट में।

Zika Virus का इलाज – Treatment Of Zika Virus In Hindi ?

जिका वायरस के संपर्क में आता है तो उसके पश्चात उसे जो भी लक्षण दिखाई देते हैं। वह दूसरी तरह के वायरस से मिलते जुलते होते हैं। इसीलिए डॉक्टर इस बीमारी का इलाज आसानी से कर सकते हैं हम आपको बता दें कि, कोई अलग से ऐसी दवाई नहीं है, जो सिर्फ जिका वायरस की बीमारी में ही इस्तेमाल की जा सके। इस बीमारी के लक्षण डॉक्टर अलग-अलग दवाइयों के सेवन से ही ठीक कर सकता है। इसीलिए तो जिका वायरस के मरीज को अनेकों प्रकार की Antibacterial Medicine भी देता है।

जिका वायरस के मरीज में white blood cells की कमी भी हो सकती है। इसीलिए अब यह तो मरीज की स्थिति पर ही निर्भर करता है कि, डॉक्टर किस प्रकार जिका वायरस के मरीज का इलाज करता है। बीमारी का इलाज शुरुआती लक्षण दिखने पर ही आसानी से किया जा सकता है जैसे जैसे इस बीमारी के लक्षण गंभीर होते जाते हैं, तो फिर इस बीमारी का इलाज भी उतना ही मुश्किल हो जाता है।

Zika Virus के मरीज को क्या खाना चाहिए - What Should a Zika Virus Patient Eat In Hindi ?
image source :- http://www.canva.com

Zika Virus के मरीज को क्या खाना चाहिए – What Should a Zika Virus Patient Eat In Hindi ?

Zika Virus के मरीज को खाने पीने का काफी अधिक ध्यान रखना पड़ता हैं, क्योंकि अच्छे खान-पान से जिका वायरस के मरीज को स्वस्थ होने में काफी आसानी होती हैं।

जिका वायरस के मरीज को ताजे फलों का सेवन अत्यधिक मात्रा में करना पड़ता है। ताजे फलों में खासतौर पर संतरा, कीवी, ड्रैगन फ्रूट आदि का सेवन तो zika virus के मरीज को करना ही चाहिए।

जिका वायरस के मरीज को दाल का सेवन भी करना चाहिए। वह यदि खाना अच्छे से नहीं खा पा रहे हैं। अगर हम जीका वायरस के मरीज को सिर्फ दाल का पानी भी पिलाते हैं, तो वह भी उसके लिए बेहद फायदेमंद साबित होता हैं।

zika virus के मरीज को चावलों के पानी का सेवन भी करवाया जा सकता है, क्योंकि चावलों के पानी के सेवन से भी उसे स्वस्थ होने में काफी मदद मिलती है।

zika virus के मरीज को पर्याप्त मात्रा में पानी भी पिलाना चाहिए। क्योंकि पानी पीने से उसके शरीर में मौजूद सभी विषाक्त पदार्थ मल मूत्र के माध्यम से बाहर आते रहते हैं और इस प्रकार उसे ठीक होने में मदद मिलती है।

जिका वायरस के मरीजों को खाने में सिर्फ और सिर्फ साधारण भोजन की आवश्यकता होती है। यदि उन्हें ज्यादा मसालेदार या तला हुआ खाना दिया जाए, तो इस प्रकार उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

Conclusion –

जिका वायरस से बचने के लिए आपको किस प्रकार की सावधानियां बरतनी चाहिए। इसके बारे में भी हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बता दिया हैं। इसके अतिरिक्त इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Symptoms Of Zika Virus In Hindi तथा Causes Of Zika Virus In Hindi के बारे में बताया है इसी के साथ-साथ हमने आपको Zika Virus Ka ilaz तथा Zika Virus Se Bachne Ke Upay बताए हैं। अब यदि आपको हमसे Zika Virus In Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना हों, तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This