- एबास्ट डीसी टेबलेट : उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट | Ebast DC Tablet: Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi
- Ebast DC Tablet कैसे काम करती है – How To Work Ebast DC Tablet In Hindi?
- Ebast DC Tablet की सामग्री – Active Ingredient In Ebast DC Tablet In Hindi?
- Ebast DC Tablet Ke Fayde – Benefits Of Ebast DC Tablet In Hindi?
- Ebast DC Tablet की खुराक – Dossage Of Ebast DC Tablet In Hindi?
- Ebast DC Tablet का इस्तेमाल कैसे करें – How To Use Ebast DC Tablet In Hindi?
- Ebast DC Tablet के दुष्प्रभाव और नुकसान – Side Effect Of Ebast DC Tablet In Hindi?
- Ebast DC Tablet की ओवरडोज की स्थिति में क्या करें – What To Do In Case of An Overdose of Ebast DC Tablet?
- Ebast DC Tablet से कुछ संबंधित चेतावनी- Some Warning Related To Ebast DC Tablet In Hindi?
- किन बीमारियों में Ebast DC Tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए – What diseases should not be used in Ebast DC Tablet?
- Ebast DC Tablet Conclusion –
एबास्ट डीसी टेबलेट : उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट | Ebast DC Tablet: Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi
Ebast DC Tablet डॉक्टर के द्वारा लिखी जाने वाली दवाई है, और यह दवाई आमतौर पर सभी मेडिकल स्टोर पर भी उपलब्ध रहती है इस दवाई का उपयोग बहुत सी बीमारियों में किया जा सकता है, डॉक्टर यह दवाई मरीज की उम्र तथा पिछली स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों के आधार पर ही देता है और इस दवाई की खुराक भी डॉक्टर के ऊपर ही निर्भर करती हैं, कि वह आपको किस प्रकार इस दवाई को लेने के लिए कहेगा क्योंकि अलग-अलग बीमारियों में इस दवाई को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है,
यदि हम डॉक्टर के कहे मुताबिक नहीं चलते तो एबास्ट डीसी के बहुत से दुष्परिणाम भी हमको देखने को मिल सकते हैं आज हम इस आर्टिकल में आपको Ebast DC Tablet के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, इसके साथ ही आपको आज हमारे इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा कि :-
- Ebast DC Tablet कैसे काम करती है – How To Work Ebast DC Tablet In Hindi?
- Ebast DC Tablet की सामग्री – Active Ingredient In Ebast DC Tablet In Hindi?
- Ebast DC Tablet Ke Fayde – Benefits Of Ebast DC Tablet In Hindi?
- Ebast DC Tablet की खुराक – Dossage Of Ebast DC Tablet In Hindi?
- Ebast DC Tablet का इस्तेमाल कैसे करें – How To Use Ebast DC Tablet In Hindi?
- Ebast DC Tablet के दुष्प्रभाव और नुकसान – Side Effect Of Ebast DC Tablet In Hindi?
- Ebast DC Tablet से कुछ संबंधित चेतावनी- Some Warning Related To Ebast DC Tablet In Hindi?
- किन बीमारियों में एबास्ट डीसी Tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए – What diseases should not be used in Ebast DC Tablet?
Ebast DC Tablet कैसे काम करती है – How To Work Ebast DC Tablet In Hindi?
Ebast DC Tablet एक एंटी एलर्जीक ( Anti – Alergic ) दवाई है, इसका इस्तेमाल एलर्जी से होने वाले लक्ष्मण को कम करने के लिए भी किया जाता है इसके साथ साथ इस दवाई का इस्तेमाल बुखार तथा पीती में राहत दिलाने के लिए किया जा सकता है, और बहती नाक तथा खुजली वाली आंखें और आंखों का लाल पन हटाने के लिए भी इस दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है और त्वचा पर चकत्ते हो जाने में भी इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है, इसी के साथ साथ एबास्ट डीसी बहुत से कामों में आती है डॉक्टर अपने हिसाब से आपको बहुत सी बीमारी है दवाई दे सकता है।
Ebast DC Tablet की सामग्री – Active Ingredient In Ebast DC Tablet In Hindi?
एबास्ट डीसी में मुख्य रूप से दो सामग्रियां होती हैं इस दवाई में Ebastine और Phenylephrine होता है और यह दोनों एक्टिव इनग्रेडिएंट अपने अलग-अलग फंक्शन के कारण इस दवाई में मिलाए जाते हैं, इसीलिए यह दवाई कई तरह की बीमारियों को ठीक करने में इस्तेमाल की जा सकती है।
Ebast DC Tablet Ke Fayde – Benefits Of Ebast DC Tablet In Hindi?
- एबास्ट डीसी के बहुत से फायदे हैं, जैसे कि यदि आपके शरीर की त्वचा पर किसी भी प्रकार की एलर्जी हो जाती है तो उस एलर्जी को नियंत्रण में करने के लिए भी डॉक्टर आपको यह दवाई दे सकता है, क्योंकि इसमें मौजूद एक्टिव इनग्रेडिएंट एलर्जी के बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं।
- यदि आपको सामान्य बुखार हो जाता है, तो उस बुखार से राहत दिलाने के लिए भी डॉक्टर आपको यह दवाई दे सकता है।
- यदि किसी भी व्यक्ति को बंद नाक की समस्या है या फिर उसकी नाक बहुत ज्यादा बह रही है, तो इस प्रकार की बीमारियों में भी डॉक्टर Ebast DC Tablet आपको दे सकता है।
- यदि आपको आंखों से संबंधित कोई बीमारी है, मतलब कि यदि आंखों में खुजली हो रही है या फिर आंखों में लाल पन है तो इस बीमारी में भी डॉक्टर आपको यह दवाई दे सकता है।
- डॉक्टर आपको इसके अतिरिक्त भी बहुत सी बीमारियों में यह दवाई दे सकता है। परंतु यह डॉक्टर के ऊपर निर्भर करता है, कि वह आपको किस बीमारी में दवाई दे आप अपनी मर्जी से किसी बीमारी में दवाई को नहीं खा सकते।
Ebast DC Tablet की खुराक – Dossage Of Ebast DC Tablet In Hindi?
यदि हम बात करें कि एबास्ट डीसी की खुराक आप किस प्रकार ले सकते हैं, तो हम आपको बता दें की यह दवाई डॉक्टर के द्वारा लिखी जाती ,है इसीलिए डॉक्टर आपको इस दवाई को खाने का तरीका भी बताता है आपको बताता है कि दवाई की कितनी खुराक आपको दिन में कितनी बार लेनी है, क्योंकि यदि हम इस दवाई को ऐसे ही बिना सोचे समझे दिन में 3 से 4 बार खा लेते हैं तो हमें इस दवाई का साइड इफेक्ट भी हो सकता है, और इस दवाई के साइड इफेक्ट बहुत ही भयंकर होते हैं, इसीलिए जिस प्रकार डॉक्टर आपसे कहे उसी प्रकार आपको इस दवाई का सेवन करना है।
Ebast DC Tablet का इस्तेमाल कैसे करें – How To Use Ebast DC Tablet In Hindi?
- एबास्ट डीसी का सेवन भोजन के साथ या फिर भोजन किए बिना भी किया जा सकता है।
- Ebast DC Tablet का सेवन आपको प्रतिदिन एक ही समय पर करना चाहिए, मतलब कि यदि आपने किसी दिन इस दवाई को सुबह 10:00 बजे खाया है, तो ब्लीडिंग भी आपको इस दवाई को सुबह 10:00 बजे ही खाना है इस प्रकार यह दवाई अपना असर जल्दी दिखाती है।
- एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखिएगा कि टेबलेट खाते समय आप इसे तोड़े या कुछ ले नहीं आप इसे सीधा पानी के साथ निंगल सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त यदि डॉक्टर आपको कुछ अलग तरीके से दवाई खाने को कहता है, तो आप डॉक्टर की बात अवश्य माने तो की डॉक्टर आपके लिंग तथा पिछली बीमारियों के आधार पर ही यह दवाई आपको देता है।
Ebast DC Tablet के दुष्प्रभाव और नुकसान – Side Effect Of Ebast DC Tablet In Hindi?
यदि आप इस दवाई का गलत तरीके से सेवन करते हैं, या फिर अधिक मात्रा में इस दवाई का सेवन कर लेते हैं तो आपको कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिन बीमारियों में डॉक्टर आपको यह दवाई लेने के लिए मना करता है, यदि आप उस बीमारी में भी इस दवाई को खा लेते हैं तो आपको इस दवाई के बहुत से नुकसान हो सकते हैं जैसे कि :-
- एबास्ट डीसी के साइड इफेक्ट के रूप में आपकी दिल की धड़कन है, बहुत तेज तेज धड़क सकती हैं जिसके कारण आपको बहुत ज्यादा बेचैनी होने लगेगी और आपको गंभीर रूप से चक्कर भी आने लगेंगे।
- इस दवाई के साइड इफेक्ट के रूप में महिलाओं को पीरियड के दौरान बहुत ज्यादा ब्लीडिंग भी हो सकती है, और इसके साथ-साथ बहुत ज्यादा थकान भी महसूस हो सकती है।
- Ebast DC Tablet Ke Side Effect के रूप में आपको बहुत ज्यादा ठंड भी लगनी शुरू हो सकती है, और इसके साथ साथ आप को दस्त भी लग सकते हैं।
- इस दवाई के नुकसान स्वरूप आपको भूख कम लगने की समस्या भी हो सकती है, और आपको अचानक से बहुत ज्यादा गर्मी भी लग सकती है।
- जब हम इस दवाई को गलत तरीके से लेते हैं या फिर ज्यादा मात्रा में खाते हैं, तो उसके परिणाम स्वरूप हमारा मुंह सूखना शुरू हो जाता है, और हमारे शरीर में रक्तचाप में भी बहुत ज्यादा वृद्धि हो जाती है जिसके कारण हमारी आंखों की दृष्टि भी धुंधली होने लगती है।
- यदि इस दवाई का ज्यादा मात्रा में सेवन कर लिया जाए तो उसके पश्चात यदि आपने अपने शरीर के किसी अंग पर इंजेक्शन लगवाया है, तो उस इंजेक्शन वाले स्थान पर आपको एलर्जी भी हो सकती है।
Ebast DC Tablet की ओवरडोज की स्थिति में क्या करें – What To Do In Case of An Overdose of Ebast DC Tablet?
यदि आप इस दवाई की ओवरडोज खा लेते हैं, तो उसके पश्चात आपको तुरंत ही अपने नजदीकि किसी भी डॉक्टर पर जाना चाहिए और उसको बताना चाहिए, की आपने इस दवाई का इतनी मात्रा में सेवन किया है, तो फिर डॉक्टर आपको जल्दी ही इस से राहत पाने के लिए कोई दवाई बताएगा। क्योंकि यदि आप इस दवाई की ओवरडोज लेते हैं, तो जैसे कि हमने आपको बताया कि आपकी दिल की धड़कनें भी बढ़ सकती हैं, जिसके कारण आपको हार्ट अटैक आ सकता है, इसीलिए और उसकी स्थिति में सबसे पहले आप डॉक्टर के पास जाएं ऐसा बिल्कुल भी ना करें कि आप ओवरडोज की स्थिति में आराम करने लगे।
Ebast DC Tablet से कुछ संबंधित चेतावनी- Some Warning Related To Ebast DC Tablet In Hindi?
- यदि कोई महिला गर्भवती है तो उस महिला को इस दवाई का नकारात्मक प्रभाव भी हो सकता है, इसीलिए दवाई लेने आप जब भी जाएं तो डॉक्टर को अपनी स्थिति के बारे में बता दें।
- कभी-कभी यह दवाई हमारी किडनी ओ को भी नुकसान पहुंचा सकती है और यदि पहले से ही किसी व्यक्ति को किडनी का रोग हो तो उसे डॉक्टर को बता देना चाहिए फ्री डॉक्टर आपको दूसरी दवाई दे देगा।
- महिलाओं को पीरियड्स में इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए, यदि डॉक्टर महिलाओं को या दवाई देता है, और उन्हें उस समय पीरियड्स आए हुए हैं तो उन्हें डॉक्टर को बता देना चाहिए तो फिर डॉक्टर दवाई बदलकर देगा।
किन बीमारियों में Ebast DC Tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए – What diseases should not be used in Ebast DC Tablet?
- हृदय संबंधी रोगों में इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए यदि आपको हृदय संबंधित कोई बीमारी है, तो आपको दवाई लेने के समय डॉक्टर को पहले ही बता देना चाहिए कि आपको हृदय संबंधित बीमारी है।
- जिन महिलाओं को पुरुषों को काले मोतियाबिंद की समस्या है, तो उन्हें भी यह दवाई नहीं लेनी चाहिए, उन्हें डॉक्टर को बीमारी में बता देना चाहिए कि उन्हें काला मोतिया है।
- शुगर के मरीजों को भी शुगर की दवाइयों के साथ इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए, यदि आप शुगर के मरीज हैं, और डॉक्टर के पास किसी बीमारी की दवाइयां लेने जाते हैं तो समय आपको डॉक्टर को बता देना चाहिए कि हमें शुगर भी है।
- एंजाइना की बीमारी से ग्रसित लोग भी इस दवाई का सेवन नहीं कर सकते, इसीलिए डॉक्टर को पहले ही अपनी बीमारी के बारे में बता दें।
- जिन पुरुष तथा महिलाओं को थायराइड की समस्या है, तो उन्हें भी इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। इसीलिए थायराइड की समस्या वाले लोग भी डॉक्टर को पहले अपनी बीमारी के बारे में दे, ताकि डॉक्टर अपने हिसाब से आपको दूसरी दवाई दे सके।
Ebast DC Tablet Conclusion –
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस आर्टिकल से आपको Ebast DC Tablet के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी इस आर्टिकल में हमने आपको Ebast DC Tablet Ke Fayde तथा Ebast DC Tablet Ke Side Effect बताए हैं और इसके साथ-साथ हमने आपको Ebast DC Tablet का इस्तेमाल कैसे करें ( How To Use Ebast DC Tablet In Hindi )
यह भी बताया है ताकि आप इस दवाई का गलत इस्तेमाल करने से बच जाएं उसके साथ साथ हमने आपको यह भी बता दिया है कि Ebast DC Tablet की ओवरडोज कि स्थिति में क्या करें, यदि अब भी आपको हमारी इस पोस्ट से संबंधित है कोई प्रश्न पूछना है तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करें, हम आपको उसका जवाब जल्दी देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद!