Femilon Tablet Kya Hai उपयोग, फायदे, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Femilon Tablet – Uses, Benefits ,Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Dr. Pranav Bhardwaj
Dr. Pranav Bhardwajhttp://goodswasthya.com
Pranav Bhardwaj has been in health blogging for the last couple of years with writeups for different magazines and articles. He holds a Doctor of Pharmacy ( PharmD ) degree and having experience in drug administration and control drug delivery system. His hobbies include Reading magazines, Netflixing. Pranav is a very calming person and you will always enjoy his company and is a charm to talk to.

Femilon Tablet – Uses, Benefits ,Precautions and Side effects in Hindi

आज के समय में काफी अधिक महिलाओं के साथ ऐसा होने लगा है कि वह गर्भधारण नहीं करना चाहती परंतु फिर भी गर्भधारण हो जाता है, मतलब कि वह महिलाएं गर्भवती हो जाती हैं, और फिर गर्भावस्था को रोकने के लिए वह तरह-तरह की दवाइयां खाती हैं जिनके साइड इफेक्ट भी उनके शरीर पर काफी ज्यादा हो जाते हैं, और क्योंकि यदि गर्भधारण को रोकना है तो यह शुरुआत में ही रोका जा सकता है, अगर जरा सी भी देरी हो जाए तो फिर गर्भधारण नहीं रुकता।

आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही एक दवाई के बारे में बताने वाले हैं, जिसे अक्सर डॉक्टर के द्वारा उन महिलाओं को ही दिया जाता है, जो कि गर्भावस्था को रोकना चाहती हैं और इस दवाई का नाम Femilon Tablet है, यह दवाई हर एक मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध रहती है, परंतु डॉक्टर के द्वारा पर्ची पर ना लिखे होने के कारण आप इस दवाई को नहीं ले सकते।

इसीलिए जब डॉक्टर आपको यह दवाई लिख कर देता है, तभी आप Femilon Tablet ले सकते हैं क्योंकि इस दवाई के बहुत से साइड इफेक्ट भी होते हैं। और आज हम Femilon Tablet के बारे में ही जानने वाले हैं कि :-

What Is Femilon Tablet In Hindi?

यह दवाई महिलाओं में इस्तेमाल की जाने वाली एक गर्भनिरोधक दवाई है। जो कि गर्भावस्था की रोकथाम के लिए इस्तेमाल की जाती है। यह दवाई असुरक्षित तौर पर किए जाने वाले संभोग के बाद महिलाएं अनचाहे गर्भ को ठहरने से रोकने के लिए खाती है, और इसी के साथ साथ यह दवाई महिलाओं में डिंब ग्रंथि में कैंसर होने की संभावना को बिल्कुल कम कर देती है।

इसी के साथ-साथ जब हार्मोन के असंतुलन के कारण महिलाओं में मुंहासे तथा मुंह पर फोड़े फुंसियां और बालों में वृद्धि ना होना या फिर युवावस्था में देरी और मासिक धर्म की समस्याओं में भी इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है। यह दवाई महिलाओं को लेडीस डॉक्टरों के द्वारा काफी बीमारियों में दी जा सकती है।

Femilon Tablet की सामग्री – Active Ingredient In Femilon Tablet In Hindi?

इस दवाई में सामग्री के तौर पर दो एक्टिव इनग्रेडिएंट पाए जाते हैं जैसे कि

  • Ethinyl Rstradiol – 0.02mg
  • Desogestrel – 0.15mg

यह दोनों एक्टिव इनग्रेडिएंट अपना अलग-अलग महत्व रखते हैं। और खास तौर पर सिर्फ महिलाओं को ही दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की दवाइयों में इस्तेमाल किए जाते हैं। और खास तौर पर तो महिलाओं के द्वारा इस दवाई की गोलियों का इस्तेमाल सिर्फ गर्भधारण को रोकने के लिए ही अधिक किया जाता है।

Femilon Tablet कैसे काम करती है – How does Femilon Tablet work In Hindi?

Femilon Tablet महिलाओं में अंडे निषेचन ( Egg Fertilization ) की प्रक्रिया को बाधित करने का कार्य करती है। जिससे कि शुक्राणुओं का अंडे में प्रवेश वर्जित हो जाता है और अंड परिपक्व ( Egg matures ) नहीं हो पाता।

इस दवाई में मौजूद Desogestrel  गर्भनिरोधक सक्रिय सामग्री होती है जो कि गर्भनिरोधक के रूप में कार्य करता है। और गर्भधारण को शुरुआत में ही रोक लेता है। और इसके साथ-साथ यह महिलाओं में रजोनिवृत्ति के लक्षण दिखने पर भी यह दवाई काफी फायदेमंद साबित होती है।

इसके अतिरिक्त इस दवाई में मौजूद Ethinyl Estradiol एक एस्ट्रोजन श्रेणी का घटक भी होता है। यह महिलाओं में हार्मोन असंतुलन होने पर उन्हें ठीक करता है। और इसी के साथ-साथ हार्मोन असंतुलन होने के कारण जो भी नुकसान होता है उसे भी ठीक करता है।

Femilon Tablet Ke Fayde – Benefits Of Femilon Tablet In Hindi?

इस दवाई के बहुत से फायदे हैं जैसे कि :-

  • सबसे पहला फायदा तो इस दवाई का यही है, कि यह दवाई एक गर्भनिरोधक दवाई के रूप में इस्तेमाल की जाती है और यदि संभोग के दौरान कोई महिला गर्भवती हो जाती है, और वह अनचाहा गर्भ धारण नहीं करना चाहती तो वह डॉक्टर की सलाह के पश्चात इस दवाई को खा सकती है, फिर उसे अनचाहे गर्भधारण से मुक्ति मिल जाएगी।
  • महिलाओं में रजोनिवृत्ति ( Menopause ) की समस्या में भी इस दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है, और यह दवाई लेडीस डॉक्टर के द्वारा अक्सर दी जाती है।
  • यदि महिलाओं के शरीर में हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं, तो उस दौरान भीड़ दवाई का सेवन काफी फायदेमंद साबित होता है, और इस प्रकार की समस्या में भी है दवाई दी जा सकती है।
  • यदि महिलाओं के चेहरे पर किसी कमी के कारण कील मुंहासे हो जाते हैं या फिर फोड़े फुंसी निकल जाते हैं, तो भी यह दवाई चेहरे के डॉक्टर के द्वारा महिलाओं को दी जा सकती है, क्योंकि महिलाओं में ज्यादातर कील मुंहासे हार्मोन की कमी के कारण ही होते हैं।
  • यदि कुछ महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान परेशानी होती है या फिर समय पर पीरियड्स नहीं आते, तो इस प्रकार की समस्याओं में भी महिलाओं को यह दवाई दी जा सकती है, और यह दवाई पीरियड्स की समस्या में भी काफी फायदेमंद है।

Femilon Tablet की खुराक – Dossage Of Femilon Tablet In Hindi?

Femilon Tablet की खुराक डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाती है, इसीलिए आप अपनी मर्जी से दवाई की खुराक ना लें क्योंकि डॉक्टर महिलाओं की पिछली स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों को ध्यान में रखते हुए ही इस दवाई की खुराक भी बनाता है, इसीलिए जिस हिसाब से रोक कर आपको यह दवाई खाने को कहता है बिल्कुल वैसे ही इसका सेवन करें अपनी मर्जी से इस दवाई की खुराक में कुछ भी बदलाव ना करें, क्योंकि इस दवाई के साइड इफेक्ट भी काफी खतरनाक हो सकते हैं।

Femilon Tablet का इस्तेमाल कैसे करें – How To Use Femilon Tablet In Hindi?

वैसे तो इस दवाई का इस्तेमाल डॉक्टर के निर्देशानुसार ही किया जाता है, परंतु हम आपको बता दें कि यह दवाई भोजन के साथ तथा भोजन के बिना भी ली जा सकती है। परंतु इस दवाई की खुराक उतनी ही लेनी चाहिए जितने की रोक ने आपको बताया है और इसके साथ-साथ इस दवाई की गोली को चबाकर या फिर पीसकर ना खाएं। आपको सिर्फ गुनगुने पानी के साथ इस दवाई की गोली को निंगलना है, और आप इस दवाई का सेवन चाय तथा दूध के साथ नहीं कर सकते सिर्फ गर्म पानी के साथ ही यह दवाई का सेवन कर सकते हैं।

Femilon Tablet Ke Nuksan – Femilon Tablet Ke Side Effect In Hindi?

यदि कोई महिला Femilon Tablet दवाई का अधिक मात्रा में सेवन कर लेती है, या फिर गलत ढंग से सेवन करती है, तो उस महिला को बहुत से साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जैसे कि :-

  • Femilon Tablet Ke Side Effect के रूप में महिलाओं का जी मिचलाना तथा उल्टी आना और पेट दर्द होने जैसी समस्या भी हो सकती है।
  • इस दवाई के साइड इफेक्ट के रूप में महिलाओं को दस्त भी लग सकते हैं और दस्त भी काफी गंभीर रूप से लग सकते हैं।
  • Femilon Tablet Ke Side Effect के रूप में महिलाओं के स्तन में भी दर्द हो सकता है और दिल की धड़कनें भी बढ़ सकती हैं।
  • यदि Femilon Tablet दवाई का सेवन ज्यादा मात्रा में महिलाएं कर लेती हैं, तो उनको मासिक धर्म में भी तकलीफ हो सकती है, या फिर अनियमित मासिक धर्म की समस्या भी हो सकती है।
  • इस दवाई के साइड इफेक्ट के रूप में महिलाओं को गंभीर रूप से  कमर में दर्द भी हो सकता है।
  • यदि किसी महिला को असामान्य रूप से योनि से ब्लीडिंग हो रही है तो उसे इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • जिस महिला को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, उसे भी इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • यदि कोई महिला इस दवाई को डॉक्टर की दुकान से खरीदनी है, तो खरीदते समय एक्सपायरी डेट ( Expiry Date ) हमेशा चेक कर लेनी चाहिए क्योंकि बहुत बार एक्सपायर डेट की दवाई भी मिल जाती है, जो कि हमारे शरीर में जाने के पश्चात हमें काफी नुकसान कर सकती है।
  • जिन दिनों आप इस दवाई का सेवन कर रहे होते हैं, उन दिनों आपको अच्छा पोस्टिक आहार खाना चाहिए, मतलब की हरी सब्जियां तथा दालों का सेवन करना चाहिए और ताजे फलों का सेवन भी करना चाहिए।
  • यदि कोई महिला 18 वर्ष से कम है तो उसे इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।

किन बीमारियों की दवाइयों के साथ Femilon Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए – What Diseases Medicines Should Not Be Consumed with Femilon Tablet In Hindi?

बहुत सी बीमारियां ऐसी भी हैं, जिनमें इस दवाई का सेवन करना महिलाओं के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है जैसे कि :-

  • यदि कोई महिला हृदय के रोगों से पीड़ित हैं, तो उस महिला को इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • यदि कोई महिलाएं डिप्रेशन में रहती है या फिर हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी है, तो इस प्रकार के रोगों में भी इस दवाई का सेवन करना खतरनाक साबित हो सकता है।
  • बेस्ट कैंसर जैसी बीमारी में भी इस दवाई का सेवन नहीं किया जा सकता और इसी के साथ साथ यदि किसी महिला के शरीर में कैल्शियम की मात्रा काफी अधिक है, तो उसे भी इस दवाई के साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
  • एडिमा ( Edema ) रोग से पीड़ित महिला भी इस दवाई का सेवन नहीं कर सकती, उसे भी साइड इफेक्ट हो सकता है।

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं कि आपको Femilon Tablet से संबंधित हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Femilon Tablet Uses In Hindi तथा Femilon Tablet Ke Fayde बताए हैं और इसी के साथ-साथ हमने आपको Femilon Tablet Ke Side Effect तथा How To Work Femilon Tablet In Hindi यह भी बताया है, यदि अब भी आपकोHow To Use Femilon Tablet In Hindi से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है, तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद !

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This