मतिभ्रम क्या होता है जानिए – मतिभ्रम ( Hallucination ) के कारण, लक्षण व उपचार? | What is Hallucination in Hindi its Symptoms Causes and Best Treatments in Hindi

Must Read

Dr. Yogeshwar Krishan Kant
Dr. Yogeshwar Krishan Kanthttp://goodswasthya.com
He is a professional health and medicine blogger having a degree in Doctor of Pharmacy ( PharmD ). Has experience in blogging for health and medicine and its various other aspects. His hobbies include travel, blogging and patient counselling about different type of drug usage.

मतिभ्रम क्या होता है जानिए – मतिभ्रम ( Hallucination ) के कारण, लक्षण व उपचार? | What is Hallucination in Hindi its Symptoms Causes and Best Treatments in Hindi

मस्तिष्क से संबंधित ऐसी बहुत सी बीमारियां होती हैं जिनसे निपटना व्यक्ति के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि मस्तिष्क से संबंधित बीमारियों में व्यक्ति कुछ भी सोचने समझने की स्थिति में नहीं रहता। इसीलिए वह इन बीमारियों का सामना भी नहीं कर पाता। आज हम आपको मस्तिष्क से संबंधित एक ऐसी बीमारी के बारे में बताने वाले हैं, जिसका शिकार भारत में बहुत लोग हैं इस बीमारी का नाम मतिभ्रम ( Hallucination ) है।

मतिभ्रम एक ऐसी मानसिक बीमारी है जिसमें व्यक्ति को अलग-अलग तरह की चीजें महसूस होती हैं, परंतु वह वास्तव में नहीं होती यह एक ऐसी बीमारी है, जिसके कारण व्यक्ति की पूरी जिंदगी ही बदल जाती है और वह कुछ भी काम सही ढंग से नहीं कर पाता। आज हम आपको इस बीमारी के बारे में विस्तार से बताएंगे की :-

  • मतिभ्रम क्या है – What Is Hallucination In Hindi ?
  • मतिभ्रम के क्या लक्षण होते है – Symptoms Of Hallucination In Hindi ?
  • मतिभ्रम के क्या कारण होते हैं – Causes Of Hallucination In Hindi ?
  • मतिभ्रम का परीक्षण कैसे होता है – Diagnosis Of Hallucination In Hindi ?
  • मतिभ्रम से कैसे बचें – Prevention Of Hallucination In Hindi ?
  • मतिभ्रम का इलाज – Treatment Of Hallucination In Hindi ?

मतिभ्रम क्या है – What Is Hallucination In Hindi ?

मतिभ्रम एक मानसिक विकार होता है जिसमें व्यक्ति को बहुत सी चीजों का आभास होता है, परंतु वह चीजें वास्तव में नहीं होती यह बीमारी व्यक्ति की पांच इंद्रियों को प्रभावित कर सकती है। उदाहरण के लिए व्यक्ति को कुछ ऐसी भी आवाज सुनाई दे सकती हैं जोकि किसी दूसरे व्यक्ति को सुनाई नहीं दे रही, या फिर इस बीमारी में व्यक्ति को कुछ ऐसा भी दिख सकता है जो कि वास्तव में नहीं है।

इस बीमारी के लक्षण किसी मानसिक बीमारी तथा दवाइयों के दुष्प्रभाव के कारण भी व्यक्ति में देखे जा सकते हैं, बहुत बार शारीरिक या मानसिक बीमारियों के कारण भी व्यक्ति को इस बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। हम आपको बता दें कि, मतिभ्रम में केवल व्यक्ति वही देता है जोकि अवास्तविक हैं, परंतु इसमें यह भी हो सकता है कि, आपको एक ऐसी गंध महसूस हो जो कि वास्तविक नहीं है।

ये भी पढ़े :- Depression क्या है जानिए इसके लक्षण, कारण, इलाज तथा घरेलु उपचार ?

मतिभ्रम के कितने प्रकार होते हैं – Types Of Hallucination In Hindi ?

मतिभ्रम के मुख्य रूप से छह प्रकार होते हैं जैसे कि :-

1. दृश्य मतिभ्रम

इस मतिभ्रम में व्यक्ति को वह चीजें दिखाई देती हैं जोकि वास्तव में नहीं होती। उदाहरण के लिए इस बीमारी के मरीज को अपने आसपास वह व्यक्ति भी देख सकता है जो उसके पास मौजूद ही नहीं है।

2. गंद संबंधी मतिभ्रम

इस मतिभ्रम में व्यक्ति की सुनने की क्षमता प्रभावित हो जाती है। इसमें मरीज को आधी रात के समय नींद से जागने पर भी एक आप्रिया गंद महसूस होती है और उसको ऐसा लगता है, कि उसके शरीर से यह दुर्गंध आ रही है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता।

मतिभ्रम क्या है - What Is Hallucination In Hindi ? | मतिभ्रम के क्या लक्षण होते है - Symptoms Of Hallucination In Hindi ?

3. स्वाद संबंधी मतिभ्रम

इस प्रकार के मतिभ्रम में व्यक्ति के स्वाद की क्षमता प्रभावित होती है। इस मतिभ्रम में व्यक्ति को बहुत सी खाने की चीजों का स्वाद ऐसा लगता है कि, मानो किसी धातु का स्वाद हो हम आपको बता दें कि, जब व्यक्ति मिर्गी की बीमारी से पीड़ित होता है तो भी उसमें यह लक्षण देखे जाते हैं।

4. सुनने से संबंधित मतिभ्रम

इस प्रकार के मतिभ्रम में ही व्यक्ति की सुनने की क्षमता प्रभावित होती है। इस मतिभ्रम व्यक्ति को ऐसा लगता है कि उसके आसपास कोई बात कर रहा है, या फिर उससे कोई व्यक्ति कुछ करने को कह रहा है परंतु यह वास्तव में नहीं होता।

5. स्पर्श संबंधी मतिभ्रम

इस मतिभ्रम में व्यक्ति को ऐसा लगता है कि कोई उसके शरीर को छेड़ रहा है। उदाहरण के लिए व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है, कि मानो उसकी त्वचा पर कीड़े रेंग रहे हैं या फिर आंतरिक अंग हिल रहे हैं, या फिर उसके शरीर पर कोई हाथों से स्पर्श कर रहा है।

6. अस्थाई मतिभ्रम

यह मतिभ्रम कुछ समय के लिए ही होता है, उदाहरण के लिए अगर आपको कोई संबंध समाप्त हो गया है या फिर किसी अपने की मृत्यु हो चुकी है, तो आपको यह मतिभ्रम भी हो सकता है कि वह व्यक्ति आपके पास ही है। आपको उसकी आवाज भी सुनाई दे सकती है और उसकी छवि भी दिखाई दे सकती है, परंतु यह मतिभ्रम कुछ ही समय में अपने आप ठीक हो जाता है।

मतिभ्रम के क्या लक्षण होते है – Symptoms Of Hallucination In Hindi ?

मतिभ्रम के बहुत से लक्षण हो सकते हैं जिनके आधार पर इस बीमारी के बारे में शुरुआती लक्षणों को देखकर ही पता लगाया जा सकता है जैसे कि :-

  • इस बीमारी में व्यक्ति को सुनने से संबंधित मतिभ्रम भी हो सकता है। व्यक्ति को बहुत सी ऐसी आवाजें भी सुनाई दे सकती हैं जोकि अवास्तविक हैं। आमतौर पर तो यह आवाज किसी परिचित व्यक्ति की ही होती हैं, जैसे कि हाल ही में यदि किसी की मौत हुई है तो उसकी आवाज भी सुन सकती है। ऐसा भी माना जाता है की यह आवाजें व्यक्ति के अंदर ही संरक्षित होती हैं और वहीं से उसके अवचेतन मन में उभरकर उसे सुनाई देने लगती हैं।
  • यदि व्यक्ति को बहुत से दृश्य दिखाई दे रहे हैं जो कि वास्तव में नहीं है, तो यह भी मतिभ्रम का इलेक्शन हो सकता है बहुत बार व्यक्ति को कुछ ऐसे दृश्य या रोशनी दिखाई देती है, जिनसे उसे ऐसा लगता है कि कोई भूत या जानवर है परंतु ऐसा वास्तव में नहीं होता।
  • अगर किसी व्यक्ति को सभी चीजों के स्वाद अलग अलग रख रहे हैं, या फिर सुनने की शक्ति भी काफी जगह प्रभावित हो रही है तो यह भी इसी बीमारी का लक्षण है। इस प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
  • इस बीमारी में बहुत बार ऐसा भी होता है कि, अचानक से व्यक्ति को मोमबत्ती जलने पर भी ताजे गुलाबों की गंध आने लगती है।
  • मतिभ्रम होने पर व्यक्ति को किसी दूसरे व्यक्ति के स्पर्श करने का आभास भी होता है, लेकिन वास्तविकता में उसे कोई भी स्पर्श नहीं कर रहा होता।
मतिभ्रम के क्या कारण होते हैं - Diagnosis and Causes Of Hallucination In Hindi ?

मतिभ्रम के क्या कारण होते हैं – Causes Of Hallucination In Hindi ?

मतिभ्रम के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे कि :-

  • अगर किसी व्यक्ति के साथ कोई काफी दर्दनाक घटना घटी हैं और वह उस घटना को नहीं भुला पा रहा, तो उसके कारण उसे मतिभ्रम की बीमारी हो सकती है।
  • कहीं बाहर मानसिक बीमारियों के कारण भी मतिभ्रम की समस्या हो सकती है, क्योंकि बहुत सी मानसिक बीमारियों के कारण भी व्यक्ति के मस्तिष्क को काफी नुकसान पहुंचता है।
  • बहुत बार ज्यादा शराब का सेवन करने से या फिर नशीले पदार्थों का सेवन करने से भी व्यक्ति को मतिभ्रम की समस्या हो सकती है।
  • अगर कोई व्यक्ति पर्याप्त नींद नहीं लेता तो भी मतिभ्रम की समस्या पैदा हो सकती है। ज्यादातर जब व्यक्ति काफी दिनों तक नहीं सोते और वह लंबे समय तक जागते हैं तो उसके कारण भी इस बीमारी के होने का खतरा बना रहता है।
  • बहुत बार मानसिक तथा शारीरिक परिस्थितियों में जो दवाइयां ली जाती है, उनके कारण भी मतिभ्रम की समस्या पैदा हो सकती है। खासतौर पर डिप्रेशन मनोविकृति और मिर्गी की बीमारी की दवाइयां मतिभ्रम की समस्या पैदा कर सकती है। लेकिन ऐसा तभी होगा जब आप दवाई का गलत तरीके से सेवन करते हैं या फिर अधिक मात्रा में सेवन करते हैं।
  • जब बहुत सी बीमारियां लंबे समय तक चलती है, तो उसके कारण भी मतिभ्रम हो सकता है जैसे कि ब्रेन कैंसर या गुर्दे तथा किडनी फेल होना।
  • जिन लोगों को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं उन्हें भी मतिभ्रम की समस्या हो सकती है।

मतिभ्रम से बचने के उपाय – Prevention Of Hallucination In Hindi ?

अगर आप मतिभ्रम की बीमारी से बचना चाहते हैं तो आपको थोड़े बहुत अपने अंदर तथा अपनी जीवनशैली में भी करने होंगे जैसे कि :-

  • यदि आप मतिभ्रम से बचना चाहते हैं, तो शराब का ज्यादा सेवन ना करें और ना ही किसी नशीले पदार्थ का सेवन करें।
  • जो व्यक्ति तनाव लेते हैं उनमें भी मतिभ्रम की समस्या देखी जा सकती है, इसीलिए तनाव बिल्कुल भी ना लें।
  • मतिभ्रम से बचने के लिए व्यायाम बहुत आवश्यक है। इसीलिए आपको प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए हो सके तो आप सुबह तथा शाम को पार्क में अवश्य घूमे।
  • आपको हमेशा पौष्टिक भोजन खाना चाहिए, क्योंकि पोस्टिक आहार लेने से भी व्यक्ति बिल्कुल स्वस्थ रहता है।
  • व्यक्ति को हमेशा पर्याप्त मात्रा में नींद लेनी चाहिए एक स्वस्थ व्यक्ति को रोजाना 6 से 7 घंटे की नींद चाहिए होती है।
  • जितना हो सके उतना ज्यादा समय अपने परिवार वालों के साथ बिताए हैं, क्योंकि परिवार वालों के साथ समय बिताने से भी हमारा मस्तिष्क काफी स्वस्थ रहता है।
  • अगर आपको कोई समस्या भी है तो उस समस्या का हल खोजना चाहिए। यदि आप उस समस्या से निपटने की बजाए ज्यादा चिंता करते हैं, तो उसके कारण भी आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसीलिए हमेशा समस्या का समाधान खोजें।

मतिभ्रम का परीक्षण कैसे होता है – Diagnosis Of Hallucination In Hindi ?

  • अगर इस बीमारी का कोई भी लक्षण दिखता है, तो तुरंत ही मस्तिष्क के अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए और उसे इन लक्षणों के बारे में बताना चाहिए। डॉक्टर मरीज के इन लक्षणों के बारे में आपसे विस्तार से पूछेगा और कुछ शारीरिक परीक्षण भी करेगा। इसके अतिरिक्त आपका ब्लड टेस्ट या मूत्र परीक्षण और मस्तिष्क की स्कैन भी किया जा सकता है।
  • अगर आपके परिवार में किसी व्यक्ति को इस बीमारी का लक्षण दिख रहे हैं, तो उस व्यक्ति को बिल्कुल भी अकेला ना छोड़े। क्योंकि मतिभ्रम होने पर व्यक्ति को बहुत ज्यादा डर लगता है और यह है खतरनाक भी साबित हो सकता है। क्योंकि बहुत से लोग इससे छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या तक कर लेते हैं, इसीलिए मरीज को अकेला ना छोड़े और मरीज को प्यार से समझाने की कोशिश करें।
मतिभ्रम का इलाज - Treatment Of Hallucination In Hindi ?
image source :-https://www.canva.com/

मतिभ्रम का इलाज – Treatment Of Hallucination In Hindi ?

जब आप मतिभ्रम के मरीज को डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं तो डॉक्टर तुरंत ही बहुत सी दवाइयां भी देता है , क्योंकि इस बीमारी को ठीक करने के लिए दवाइयों की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। इसी के साथ साथ डॉक्टर आपसे मनोवैज्ञानिक परामर्श की भी सलाह देता है, क्योंकि मनोवैज्ञानिक परामर्श के द्वारा इस प्रकार के व्यक्ति की स्थिति में काफी सुधार किया जा सकता है।

Hallucination Conclusion :-

उम्मीद करते हैं कि आपको Treatment Of Hallucination In Hindi से संबंधित हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Causes Of Hallucination In Hindi तथा Symptoms Of Hallucination Disease In Hindi के बारे में बताया है, अब भी अगर आपको Hallucination Disease In Hindi से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो, तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करें। धन्यवाद

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This