Karvol Plus – कारवोल प्लस के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Karvol Plus – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Dr. Pranav Bhardwaj
Dr. Pranav Bhardwajhttp://goodswasthya.com
Pranav Bhardwaj has been in health blogging for the last couple of years with writeups for different magazines and articles. He holds a Doctor of Pharmacy ( PharmD ) degree and having experience in drug administration and control drug delivery system. His hobbies include Reading magazines, Netflixing. Pranav is a very calming person and you will always enjoy his company and is a charm to talk to.

Karvol Plus  In Hindi जानिए Karvol Plus के फायदे और नुकसान तथा उपयोग? | What is Karvol Plus know its uses doses best benefits and side effects in Hindi

नमस्कार आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम आपको Karvol Plus के बारे में बताने वाले हैं यह मुख्य रूप से एक दवाई है जिसका इस्तेमाल बहुत सी बीमारियों में किया जाता है आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे कि

  • Karvol Plus Kya Hai?
  • Karvol Plus Kaise Kaam Karta Hai?
  • Karvol Plus की सामग्री?
  • Karvol Plus Ke Fayde?
  • Karvol Plus की खुराक?
  • Karvol Plus का ओवरडोज होने पर क्या करें?
  • Karvol Plus के नुकसान?
  • Karvol Plus से संबंधित कुछ चेतावनी?
  • कौन सी दवाइयां Karvol Plus के साथ  रिएक्शन कर सकते हैं?
कर्वोल प्लस क्या है - Karvol Plus In Hindi?

कारवोल प्लस क्या है – Karvol Plus In Hindi?

कारवोल प्लस डॉक्टर के द्वारा लिखी जाने वाली एक दवाई है, जो कि कैप्सूल के रूप में बाजार में उपलब्ध रहती है। कर्वोल प्लस का इस्तेमाल अक्सर किसी दर्द में या फिर खांसी जुखाम और बुखार में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, परंतु डॉक्टर अपने हिसाब से आपको इसका सेवन करने के लिए कहता है, इसलिए आगे हम इसके बारे में वह सब चीज जानेंगे।

Karvol Plus कैसे काम करता है – How Karvol Plus works In Hindi?

  • Karvol Plus Capsule का इस्तेमाल मुख्य रूप से  सर्दी-जुकाम, बुखार तथा नाक की नलियों में Blockage को ठीक करने, एयरवे म्यूकस हाइपर सीक्रेशन, कफ्फ, कोल्ड सोर, पीठ दर्द, अस्थमा, कंधों और ज्वाइंट में दर्द, और अन्य बीमारियों को ठीक करने के लिए भी किया जाता है। इन बीमारियों के अतिरिक्त भी इस दवाई का उपयोग और भी कई प्रकार की बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जा सकता है।
  • Karvol Plus का इस्तेमाल थोड़े बहुत दर्द से निजात पाने के लिए भी किया जा सकता है, इसी के साथ साथ कर्वोल प्लस नेजल कंजेशन से भी जुड़ी परेशानियों को कम करता है।

Karvol Plus की सामग्री – Ingredients or Composition of Karvol Plus?

कर्वोल प्लस में बहुत से मुख्य पदार्थ पाए जाते हैं जैसे कि Menthol 55 एमजी, Camphor 25 एमजी, Terfiniol 120 एमजी, Chlorothamol 5 एमजी।

Karvol Plus Ke Fayde – Benefits Of Karvol Plus In Hindi?

  • यदि आपको बंद नाक जुखाम बुखार आदि के लक्षण अपने शरीर में लग रहे हैं, तो आप Karvol Plus कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं, जो कि आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा इसके साथ-साथ आप गर्म पानी में कारवोल प्लस के कैप्सूल को डाल कर इसकी भांप भी ले सकते हैं, यह आपको इस प्रकार भी फायदा देगा।
  • यदि आपको घुटनों में दर्द हो रहा है या फिर आपको किसी भी प्रकार से जोड़ों में दर्द हो रहा है तो आप उस तरह के दर्द में Karvol Plus के कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं
  • यदि आप अस्थमा रोग से ग्रसित हैं तो उस रोग में भी Karvol Plus का कैप्सूल आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है परंतु आपको इस दवाई का सेवन डॉक्टर की सलाह लेने के पश्चात ही करना है
  • यदि आपके शरीर में खुजली हो रही है तो भी आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं इस दवाई में एंटी एलर्जी गुण भी है जो आपको खाज खुजली जैसी समस्याओं से बचाते हैं
  • यदि आपको रात के समय अचानक से जाड या दांत में दर्द हो जाता है तो इस प्रकार के दर्द में भी आप कारवोल प्लस को खा सकते हैं
  • यदि आपको पेट में ऐठन महसूस हो रही है तो आप इस समस्या में भी इस दवाई को खा सकते हैं
  • जैसे कुछ लोग जब नई-नई जिम में जाना शुरु करते हैं तो उनके शरीर में बहुत ज्यादा दर्द होता है और मांसपेशियों में बहुत ज्यादा खिंचाव भी आ जाता है इस प्रकार के दर्द में भी आप Karvol Plus Capsule को खा सकते हैं

यह भी पढ़े :- Hifenac P Kya Hai – हिफैनक पी के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Hifenac P – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Karvol Plus की खुराक कैसे लें – Dosage of Karvol Plus Supplements in Hindi?

Karvol Plus की खुराक कैसे लें - How To Take Karvol Plus Supplements?

Karvol Plus दवाई आपको डॉक्टर के द्वारा ही दी जाती है, और डॉक्टर आपको इसकी खुराक आपकी उम्र तथा लिंग और आपकी बीमारियों को देखते हुए बताता है इसीलिए आप डॉक्टर के द्वारा बताई गई खुराक ही लें। यदि आप अपनी मर्जी से ही दवाई को खरीद कर खाना शुरू कर देते हैं, तो आपको कुछ नुकसान भी हो सकते हैं।

Karvol Plus का ओवरडोज होने पर क्या करें – What To Do In case of an Overdose of Karvol Plus?

  • पहली बात तो है कि जब डॉक्टर आपको इस दवाई की खुराक अपने हिसाब से देता है, तो आपको उसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं करना चाहिए यदि आप बदलाव करना भी चाहते हैं, तो आपको डॉक्टर की सलाह तुरंत लेनी चाहिए परंतु कुछ लोग ज्यादा जल्दी के चक्कर में या फिर यह सोच कर कि हम जल्दी ठीक हो जाएंगे। इस दवाई को ज्यादा मात्रा में खा लेते हैं।
  • परंतु हम आपको बता दें कि इस दवाई को अधिक मात्रा में खाने से आपको बहुत ही घातक बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है। इसीलिए जब भी आप ही कारवोल प्लस की ओवरडोज ले ले। तो आपको तुरंत ही अपने नजदीकी किसी भी डॉक्टर के पास जाना चाहिए और उसे बताना चाहिए कि आपने ऐसा किया है, क्योंकि यदि आप समय पर डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं, तो इस दवाई के और उसके कारण होने वाली बीमारियों से आप बच जाएंगे।

Karvol Plus के नुकसान – Side Effect Of Karvol Plus In Hindi?

वह तो लोगों में Karvol Plus Capsule Ke Side Effect भी देखे जाते हैं, परंतु यह साइड इफेक्ट बहुत ही भयानक भी हो सकते हैं, परंतु यदि इन्हें समय पर नियंत्रण कर लिया जाए तो फिर आपको कुछ भी नुकसान नहीं होता कहने का मतलब यह है, कि जब आपको यह दवाई लेने के पश्चात कुछ भी अजीब सा महसूस हो, तो आपको तुरंत ही या दवाई खानी छोड़ देनी चाहिए और डॉक्टर के पास जाना चाहिए। चलिए हम आपको इस दवाई के साइड इफेक्ट बता देते हैं:-

  • दवाई के साइड इफेक्ट यह भी हो सकता है कि आपको नींद ना आने की बीमारी हो जाए, क्योंकि हमें किसी दवाई का नुकसान होता है तो सबसे पहले हमारी नींद ही उड़ जाती है।
  • दवाई के नुकसान स्वरूप आपको उल्टी भी आ सकती हैं, और बहुत ज्यादा सिर में दर्द भी हो सकता है।
  • कारवोल प्लस के साइड इफेक्ट के कारण आपके पेट में बहुत ज्यादा दर्द भी हो सकता है, और इसके साथ-साथ आपको छाती में जलन भी हो सकती है।
  • कर्वोल प्लस के नुकसान के कारण आपकी शरीर में एलर्जी भी हो सकती है, एलर्जी का मतलब कि आपके शरीर पर लाल रंग के छोटे छोटे दाने भी हो सकते हैं और बहुत ज्यादा खुजली भी हो सकती है।
  • यदि आपको यह दवाई खाने के पश्चात कुछ ऐसे लक्षण दिखे तो आपको तुरंत ही अच्छे डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, और डॉक्टर को यह जरूर बताना चाहिए कि आपने यह दवाई खाई है।
  • यदि आपको डॉक्टर यह दवाई खाने के लिए दे रहा है, तो उस समय आपको डॉक्टर से अपनी पुरानी सभी बीमारियां बता देनी चाहिए, यदि उस वक्त आपको कोई बीमारी है तो आपको वह बीमारी डॉक्टर को जरूर बतानी चाहिए।
  • यदि आप कारवोल प्लस का सेवन कर रहे हैं, उस दवाई का सेवन करने के पश्चात तुरंत ही शराब का सेवन ना करें, या फिर शराब का सेवन करने के पश्चात इस दवाई का सेवन ना करें, इन परिस्थितियों में आपको इस दवाई के साइड इफेक्ट भी नहीं हो सकते हैं। जिनके कारण आपको बाद में बहुत ज्यादा परेशानी हो जाएगी।
  • यदि कोई महिला गर्भवती है, तो उस महिला को इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह मशवरा कर लेना चाहिए। क्योंकि गर्भधारण के समय इस दवाई का सेवन करने से आपको कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
  • यदि आपको गुर्दों से संबंधित कोई बीमारी है, तो उस तरह की बीमारियों में भी कारवोल प्लस का सेवन आपके लिए ठीक नहीं होता।
  • शुगर के मरीजों को भी इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टरों से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।
  • यदि किसी भी व्यक्ति की दिल के दौरे की दवाइयां चल रही है, तो उस व्यक्ति को भी किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लिए बिना इस दवाई को नहीं खाना चाहिए। क्योंकि कभी-कभी नुकसान के रूप में इस दवाई के कारण आपकी दिल की धड़कनें भी बढ़ जाती है।
  • आपको इस दवाई का सेवन भोजन के साथ नहीं करना चाहिए या तो आप ही दवाई का सेवन खाना खाने से आधा घंटा पहले करें या फिर खाना खाने के आधे घंटे बाद करें खाने के साथ इस दवाई के कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
कौन सी दवाइयां Karvol Plus के साथ  रिएक्शन कर सकते हैं - What Medicines can React With Karvol Plus?
image source :- https://www.canva.com/

कौन सी दवाइयां Karvol Plus के साथ  रिएक्शन कर सकते हैं – What Medicines can React With Karvol Plus?

जैसे कि आपको पता ही है, की बहुत सी बीमारियों में अगर हम पहले से ही दवाई खा रहे हैं, तो उस दौरान यदि हम किसी और बीमारी की दवाई खाने लगते हैं तो हमें काफी ज्यादा नुकसान भी हो सकता है, इसीलिए अब हम आपको कुछ ऐसी दवाइयां बताएंगे, जो Karvol Plus Medicine के साथ काफी ज्यादा नुकसान कर सकती हैं, जैसे कि:-

  • लोवास्टेटिन (Lovastatin)
  • ओमेप्राजोल (Omeprazole)
  • वारफेरिन (Warfarin)
  • एमिट्रिथाइलीन (Amitriptyline)
  • एंटी डायबिटीज ड्रग्स
  • डिकोलोफिनेक (Diclofenac)
  • डिक्यूमरोल (Dicumarol)
  • फ्रेश क्रेकेजियस बेरीज

इसके अतिरिक्त भी यदि आपको फेफड़ों से संबंधित है कोई रोग है, तो उन लोगों में भी आपको इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए और यदि आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है और उसका इलाज चल रहा है, तो उस इलाज के दौरान भी आपको इस प्रकार की दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए।

Karvol Plus Conclusion: –

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Karvol Plus Capsule के बारे में विस्तार से बताया है, इसके साथ-साथ हमने आपको Karvol Plus Kya Hai और Karvol Plus Capsule Kaise Kaam Karta Hai यह भी हमने आपको बता दिया है, इसके साथ साथ आपने कर्वोल प्लस की मुख्य सामग्री भी जानी है जिनकी सहायता से आपको इस दवाई को खाने में और भी ज्यादा आसानी हो जाएगी, हमने आपको Karvol Plus Capsule Ke Fayde Aur Nuksan भी बता दिए हैं ताकि आप अपनी बीमारियों के अनुसार इस दवाई का इस्तेमाल कर सकें।

और खास तौर पर आप उन बीमारियों में इस दवाई का सेवन बिल्कुल भी ना करें, जिनमें हमने आपको बताया है क्योंकि उन बीमारियों में इस दवाई का बुरा प्रभाव भी आपके ऊपर पड़ सकता है, आशा है कि आपको यह सब अच्छे से समझ आ गया होगा यदि अब भी आपको हमारी इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना हो, तो आप कमेंट सेक्शन के माध्यम से पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This