Voto Tablet in Hindi – वोटो टैबलेट के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Voto Tablet– Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Dr. Pranav Bhardwaj
Dr. Pranav Bhardwajhttp://goodswasthya.com
Pranav Bhardwaj has been in health blogging for the last couple of years with writeups for different magazines and articles. He holds a Doctor of Pharmacy ( PharmD ) degree and having experience in drug administration and control drug delivery system. His hobbies include Reading magazines, Netflixing. Pranav is a very calming person and you will always enjoy his company and is a charm to talk to.

Voto Tablet in Hindi – वोटो टैबलेट के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Voto Tablet– Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

अगर हमारे शरीर में विटामिन की कमी हो जाए, तो उसके कारण हमें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर पर अगर बचपन में या फिर बढ़ती उम्र में शरीर में विटामिन की कमी हो जाए, तो इसके कारण शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर भी काफी फर्क पड़ता है और धीरे-धीरे व्यक्ति कमजोर होने लगता है, इसीलिए हमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व का सेवन करना पड़ता है। परंतु उम्र बढ़ने के साथ-साथ अपने जीवन में बहुत ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं, जिसके कारण वह अपने खान-पान पर ध्यान नहीं देते और उन्हें स्वास्थ्य संबंधित बहुत सी बीमारियां अपना शिकार बना लेती है।

हमारे शरीर के लिए विटामिन बहुत ही जरूरी होते हैं क्योंकि यह शारीरिक गतिविधियों के लिए भी आवश्यक होते हैं। आज हम आपको एक ऐसी दवाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हमारे शरीर में Vitamin B6 की कमी को पूरा करने के साथ-साथ और भी बहुत सी बीमारियों में ही लाभदायक साबित होती है। इस दवाई का नाम  Voto  Tabletहै। आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि :-

 Voto Tablet क्या है – What Is Voto Tablet in Hindi

Voto Tablet क्या है – What Is Voto Tablet in Hindi?

यह दवाई मुख्य रूप से डॉक्टर के द्वारा दी जाती हैं, वोटो  टैबलेट सभी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध रहती है।  Voto  Tablet को बहुत सी बीमारियों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है, मुख्य तौर पर तो इस दवाई को Vitamin B6 की कमी को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इसके अतिरिक्त और भी बहुत सी बीमारियां हैं जिनमें  Voto  Tablet हमारे लिए काफी ज्यादा फायदेमंद रहती है। अगर किसी व्यक्ति को उल्टियां लगी हुई है या फिर बहुत ज्यादा थकान महसूस हो रही है, तो इस प्रकार की समस्याओं में भी यह दवाई काफी फायदेमंद रहती हैं। परंतु इस दवाई को डॉक्टर के द्वारा ही मरीज को दिया जाता है, क्योंकि  Voto  Tabletके बहुत से साइड-इफेक्ट भी हो सकते हैं।

और पढ़ें – Weight Loss कैसे करे या मोटापा कैसे कम करे जानिए 8 घरेलु उपाय

Voto Tablet में कौन सी सामग्री होती है – Active Ingredient/Composition In Voto Tablet In Hindi ?

  • इस दवाई में मुख्य रूप से दो तरह की सामग्रियां होती हैं, जैसे कि Doxylamine Succinate तथा Pyridoxine Hydrochloride IP, यह दोनों सामग्रियां है अलग-अलग महत्व रखती हैं।
  • Doxylamine Succinate सामग्री एक एंटीहिस्टामाइन सामग्री है, जो की एलर्जी पैदा करने वाले प्राकृतिक रसायनिक रिसेप्टर को खत्म करती है।
  • Pyridoxine Hydrochloride IP सामग्री विटामिन बी6 होती है, जो कि हमारे शरीर में विटामिन बी6 की कमी को पूरा करती है।
  • यह सामग्रियां इस दवाई के अतिरिक्त और भी बहुत सी दवाइयों में इस्तेमाल की जाती है। खासतौर पर जो दवाइयां विटामिन बी6 की कमी को पूरा करती हैं उनमें तो Pyridoxine Hydrochloride IP सामग्री को इस्तेमाल किया जाता है।

और पढ़ें – Hifenac P Kya Hai – हिफैनक पी का बुखार में उपयोग

Voto Tablet के फायदे – Benefits Of Voto  Tablet In Hindi ?

वोटो  टैबलेटदवाई के बहुत से फायदे हैं जैसे कि :-

  • मुख्य तौर पर तो यह दवाई डॉक्टर के द्वारा मरीज को उसके शरीर में विटामिन बी6 की कमी को पूरा करने के लिए दी जाती है, लेकिन इसके अतिरिक्त  Voto  Tablet और बीमारियों में फायदेमंद साबित होती है।
  • अगर किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा थकान महसूस हो रही है, तो इस समस्या में भी वोटो  टैबलेटदवाई डॉक्टर के द्वारा दी जा सकती है।
  • अगर किसी व्यक्ति को उल्टियां लगी हुई है और चक्कर आ रहे हैं, तो इस परिस्थिति में भी  Voto  Tablet  डॉक्टर के द्वारा दी जा सकती है।
  • बहुत से लोग जब सुबह सोकर उठते हैं तो उन्हें बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है, तो इस समस्या में भी वोटो  टैबलेटदवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • अगर किसी व्यक्ति को एलर्जी हो रही है, तो एलर्जी की समस्या में भी वोटो  टैबलेटदवाई फायदेमंद रहती है।
  • बहुत से लोगों को नींद ना आने की बीमारी भी होती है। इस प्रकार की समस्याओं में भी वोटो  टैबलेटदवाई का सेवन किया जा सकता है। वोटो  टैबलेट को खाने के पश्चात व्यक्ति की नींद ना आने की समस्या दूर हो जाती है।
  • किसी भी प्रकार का तंत्रिका विकार होने पर भी वोटो  टैबलेटदवाई का सेवन किया जा सकता है।
  • जिन लोगों के शरीर में किसी बीमारी की वजह से कमी आ जाती है और उन्हें काफी ज्यादा थकान रहती है, तो उन्हें भी डॉक्टर के द्वारा वोटो  टैबलेटदवाई दी जा सकती है।

Voto Tablet की खुराक – Dosage Of  Voto Tablet In Hindi ?

 Voto Tablet की खुराक डॉक्टर के द्वारा ही व्यक्ति की आयु, लिंग तथा पिछली स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती है। हम आपको बता दें कि, डोक्सिनेट टेबलेट की खुराक डॉक्टर के द्वारा जिस प्रकार निर्धारित की जाती है आपको बिल्कुल वैसे ही दवाई की खुराक का सेवन करना होता है, क्योंकि इस दवाई के फायदों के साथ-साथ बहुत से नुकसान भी हैं, जो आपके लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं, इसीलिए Voto Tablet की खुराक में कोई भी बदलाव ना करें।

Voto Tablet का इस्तेमाल कैसे किया जाता है – How To Use Voto Tablet In Hindi?

  •  Voto  Tablet का इस्तेमाल अलग-अलग रूपों में अलग हिसाब से होता है, जैसे कि वोटो  टैबलेटदवाई टेबलेट तथा सिरप के रूप में मिलती है। इसीलिए दोनों ही रूपों में वोटो  टैबलेटदवाई का इस्तेमाल भी अलग तरीके से होता है, जैसे कि यदि आप वोटो  टैबलेटदवाई की टेबलेट तथा कैप्सूल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इन्हें पानी के साथ निंगल सकते हैं।
  • यदि आप दवाई की सिरप का सेवन कर रहे हैं, तो आपको वोटो  टैबलेटदवाई की सिरप का सेवन करने से पहले बोतल को अच्छी तरह हिला लेना है, ताकि दवाई अच्छे से मिक्स हो जाए, फिर उसके पश्चात उसका सेवन करना है और फिर बोतल को अच्छे से बंद करके थोड़े से ठंडे स्थान पर रखना है।
 Voto Tablet का इस्तेमाल कैसे किया जाता है – How To Use Voto Tablet In Hindi

Voto Tablet दवाई के नुकसान – Side Effect Of Voto Tablet In Hindi

Voto Tablet के बहुत से साइड इफेक्ट हो सकते हैं जैसे कि :-

  • वोटो  टैबलेटदवाई की ओवरडोज खाने की स्थिति में व्यक्ति को बहुत ज्यादा घबराहट भी हो सकती है और मतिभ्रम की समस्या भी हो सकती है।
  • वोटो  टैबलेटदवाई का अधिक मात्रा में सेवन करने से व्यक्ति को अधिक मात्रा में पसीना भी आ सकता है और बहुत ज्यादा गुस्सा भी आ सकता है।
  • वोटो  टैबलेटदवाई के नुकसान स्वरूप व्यक्ति को यूरीन रिटेंशन नामक रोग भी हो सकता है। इसी के साथ-साथ गाढ़े रंग का पेशाब भी आ सकता है।
  •  Voto  Tablet के अधिक सेवन से नुकसान स्वरूप व्यक्ति की दिल की धड़कनें भी बढ़ सकती हैं। खास तौर पर दिल के रोगी को तो हार्ट अटैक भी आ सकता है।
  • वोटो  टैबलेटदवाई के साइड इफेक्ट के कारण व्यक्ति को त्वचा संबंधित बीमारियां भी हो सकती हैं। त्वचा संबंधित बीमारियां जैसे की त्वचा पर लाल चकते हो जाना, या फिर त्वचा पर काफी ज्यादा खुजली होना।
  • वोटो  टैबलेटदवाई के नुकसान स्वरूप है, कि को सांस लेने में भी तकलीफ हो सकती है।
  • वोटो  टैबलेटदवाई के साइड इफेक्ट के कारण आपके चेहरे, होंठ तथा गले के आसपास सूजन भी आ सकती है।
  •  Voto  Tabletको गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण के शुरुआती दिनों में लेने की सलाह नहीं दी जाती। इसलिए डॉक्टर को पहले ही सूचित कर दें कि आप गर्भवती हैं।
  • अगर आपको  Voto  Tabletका सेवन करने के पश्चात कुछ ही पलों में साइड इफेक्ट का कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो तुरंत ही अपने नजदीकी डॉक्टर को सूचित करें।
  • वोटो  टैबलेटदवाई शरीर में विटामिंस की कमी को पूरा करने के लिए होती है, इसीलिए वोटो  टैबलेटदवाई के साथ विटामिंस की कमी को पूरा करने के लिए अन्य दवाइयों का सेवन ना करें।
  • अगर कोई व्यक्ति मोटे पतले होने की दवाइयां खा रहा है, तो फिर वे लोग भी दवाई का सेवन ना करें।
  • जो लोग डिप्रेशन में है या फिर शराब का सेवन अधिक करते हैं, तो उन लोगों को भी  Voto  Tabletका सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती।
  • जो लोग धूम्रपान अधिक करते हैं वह भी एक बात समझ ले कि जब आप वोटो  टैबलेटदवाई का सेवन करते हैं, तो उन दिनों आपको धूम्रपान छोड़ देना चाहिए।
  • जब आप वोटो  टैबलेटदवाई को डॉक्टर के बताया अनुसार किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीदते हैं, तो वोटो  टैबलेटदवाई को खरीदते समय एक्सपायरी डेट हमेशा चेक करें।
किन बीमारियों में  Voto  Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए – Which Diseases Should Not Take  Voto  Tablet In Hindi ?
image source :- https://www.canva.com/

किन बीमारियों में Voto Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए – In Which Diseases One Should Not Take  Voto Tablet In Hindi ?

  • अगर किसी व्यक्ति को लीवर से संबंधित बीमारी है, तो उसे वोटो  टैबलेटदवाई का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  • जिन लोगों के शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत कमजोर है, उन्हें भी  Voto  Tablet का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती। आमतौर पर वह लोग जो बहुत ही समय से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, वह यदि वोटो  टैबलेटदवाई का सेवन करते हैं तो उन्हें साइड इफेक्ट हो सकता है।
  • दिल से संबंधित बीमारियों के रोगियों को भी वोटो  टैबलेटदवाई का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती।
  • जिन लोगों को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं, तो उन्हें भी वोटो  टैबलेटदवाई का सेवन करने की सलाह बिल्कुल भी नहीं दी जाती।
  • अगर किसी शुगर के मरीज के शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा नियंत्रित नहीं रहती, तो उसे भी वोटो  टैबलेटदवाई का सेवन नहीं करना चाहिए।

Voto Tablet Conclusion :-

हम उम्मीद करते हैं कि आपको  Voto  Tablet Uses In Hindi से संबंधित हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से आपको Benefits of  Voto  Tablet In Hindi तथा Dossage Of  Voto  Tablet In Hindi के बारे में बताया है। इसी के साथ हमने आप लोगों को Uses Of  Voto  Tablet In Hindi के बारे में भी बताया है, अगर अभी भी आपको हमसे  Voto  Tablet Ke Fayde से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करें। धन्यवाद

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This