- हड्डियों में दर्द क्या होता है – जानिए हड्डियों के दर्द के कारण, लक्षण व इलाज? What is one Pain Symptoms of Bone Pain, causes and Treatments of Bone Pain in Hindi
- हड्डियों का दर्द क्या होता है – What Is Bone Pain In Hindi ?
- हड्डियों के दर्द के क्या लक्षण होते हैं – Symptoms Of Bone Pain In Hindi ?
- Bone pain डॉक्टर को किस स्थिति में दिखाना चाहिए ?
- हड्डियों में दर्द के क्या कारण होते हैं – Causes Of Bone Pain in hindi ?
- हड्डियों के दर्द के जोखिम कारक क्या है – Risk Factors Of Bone Pain In Hindi ?
- हड्डियों के दर्द से बचने के उपाय – Prevention For Bone Pain In Hindi ?
- हड्डियों में दर्द का परीक्षण कैसे होता है – Diagnosis Of Bone Pain In Hindi ?
- हड्डियों के दर्द का इलाज – Treatment Of Bone Pain In Hindi ?
- Bone Pain Conclusion :-
हड्डियों में दर्द क्या होता है – जानिए हड्डियों के दर्द के कारण, लक्षण व इलाज? What is one Pain Symptoms of Bone Pain, causes and Treatments of Bone Pain in Hindi
हड्डियों में दर्द होना एक आम बात है यदि हमें कभी चोट लग जाती है या फिर थोड़ी बहुत कमजोरी हमारे शरीर में आ जाती है, तो उसके कारण भी हड्डियों में दर्द हो जाता है। इसके अतिरिक्त बढ़ती उम्र में हड्डियों में दर्द होना एक आम बात है जो की अक्सर बुजुर्गों में देखा जाता है।
वैसे तो हड्डियों में यदि थोड़ा बहुत दर्द हो रहा है, तो वह दर्द निवारक गोली खाने के पश्चात ठीक भी हो जाता है, परंतु यदि किसी व्यक्ति को कई दिनों से हड्डियों में दर्द है और वह अब दवाई खाने के पश्चात भी नहीं हट रहा तो, इस परिस्थिति में उस व्यक्ति को हड्डियों के डॉक्टर के पास जांच कराने के लिए जाना होता है, क्योंकि हड्डी हमारी कम होती हैं इनके सहारे ही व्यक्ति कोई काम कर पाता है। आज हम आपको हड्डियों के दर्द से जुड़ी सभी बातें बताएंगे कि :-

हड्डियों का दर्द क्या होता है – What Is Bone Pain In Hindi ?
हड्डियों का दर्द कैसा दर्द होता है जिसमें हमारे शरीर की हड्डियों को पीड़ा तथा तकलीफ होती है। यह दर्द मांसपेशियों में दर्द बा जोड़ों में हुए दर्द से बिल्कुल अलग होता है, क्योंकि यह मरीज को निरंतर ही होता रहता है। हड्डियों में दर्द होने का मुख्य कारण उन बीमारियों को माना जाता है, जो कि हमारी हड्डियों को मुख्य रूप से प्रभावित करती हैं हड्डियों में दर्द होना बोन कैंसर का मुख्य लक्षण होता है।
इसीलिए हड्डियों में दर्द होने को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि हड्डियों का कैंसर अधिकतर हाथों व पैरों के ऊपरी भाग की लंबी हड्डियों में ही होता है, परंतु यह हमारे शरीर के किसी भी हड्डी को प्रभावित कर सकता है। इसका दर्द हल्का या कभी ज्यादा हो सकता है और कुछ मामलों में तो यह दर्द कुछ ही देर के लिए होता है परंतु बहुत से मामलों में यह दर्द सालों भी चलता है, वैसे तो इस प्रकार की समस्या ज्यादातर बढ़ती उम्र के साथ लोगों में देखी जाती है, यह समस्या ज्यादातर 60 वर्ष के बाद ही व्यक्ति को होती है।