Deplatt CV Capsule – डेप्लॉट सीवी के उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट? | Deplatt CV – Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Must Read

Dr. Yogeshwar Krishan Kant
Dr. Yogeshwar Krishan Kanthttp://goodswasthya.com
He is a professional health and medicine blogger having a degree in Doctor of Pharmacy ( PharmD ). Has experience in blogging for health and medicine and its various other aspects. His hobbies include travel, blogging and patient counselling about different type of drug usage.

डेप्लॉट सीवी : उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट | Deplatt CV Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

Deplatt CV डॉक्टर के द्वारा दी जाने वाली दवाई है, जो कि मेडिकल स्टोर पर भी कैप्सूल तथा टेबलेट के रूपों में उपलब्ध है, यह दवाई खास तौर पर बुखार एंजाइना के उपचार तथा दिल की समस्याओं आदि में इस्तेमाल की जाती है इसके अलावा भी Deplatt

CV Capsule बहुत सी बीमारियों में इस्तेमाल की जाती है, जिनके बारे में हमको आपको नीचे विस्तार से बताएंगे वैसे तो डॉक्टर मरीज की उम्र तथा स्वास्थ्य संबंधी पिछले जानकारियों के आधार पर ही यह दवाई देता है, और इस दवाई की खुराक भी निर्धारित करता है, क्योंकि इस एक दवाई के अनेकों फायदे हैं जोकि हम आगे एक-एक करके अच्छे से जानेंगे, आज इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा की :-

  • Deplatt Cv की सामग्री – Active Ingredient In Deplatt CV Capsule In Hindi?
  • Deplatt Cv Ke Fayde – Benefits Of Deplatt Cv In Hindi
  • Deplatt Cv की खुराक तथा इस्तेमाल करने का तरीका – Dosage and Uses Of  Deplatt Cv In Hindi?
  • Deplatt Cv के नुकसान दुष्प्रभाव तथा साइड इफेक्ट – Side Effect Of Deplatt Cv In Hindi?
  • Deplatt Cv से संबंधित कुछ चेतावनी – Some Warning Related To Deplatt CV In Hindi
  • किन बीमारियों में Deplatt Cv का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए – Deplatt CV Contraindications In Hindi?
Deplatt Cv की सामग्री | Active Ingredient In Deplatt CV Capsule In Hindi?

Deplatt CV की सामग्री – Active Ingredient In Deplatt CV Capsule In Hindi?

Deplatt CV में मुख्य रूप से 3 तरह के इनग्रेडिएंट पाए जाते हैं जैसे कि

  • एस्प्रिन ( Aspirin )
  • एटोरवास्टेटिन ( Atorvastatin )
  • क्लॉपीडोगरेल ( Clopidogrel )

इन तीनों इनग्रेडिएंट का अपना अलग-अलग काम होता है जैसे कि जो एस्प्रिन होता है, वह हमारे शरीर में खून से संबंधित बीमारियों में काफी असरदार साबित होता है जैसे कि यह हमारे खून को भी पतला रखता है, जिसके कारण व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने की संभावनाएं भी काफी कम हो जाती है, इसी प्रकार अगले दोनों इनग्रेडिएंट का भी अलग-अलग फंक्शन है।

Deplatt CV Capsule Fayde – Benefits Of Deplatt CV In Hindi

  • यदि आपको बुखार है तो बुखार में भी डॉक्टर आपको यह दवाई दे सकता है।
  • यदि आपके जोड़ों में दर्द है और मांसपेशियों में दर्द है, या फिर टांगों में बहुत ज्यादा सामान्य दर्द है, तो इस प्रकार के दर्द में भी डॉक्टर आप हो या दवाई दे सकता है क्योंकि इस प्रकार के दर्द में भी है फायदेमंद होती है।
  • अर्थराइटिस रोग में भी यह दवाई डॉक्टर के द्वारा दी जा सकती है क्योंकि इस रोग में भी है दवाई काफी फायदेमंद होती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को खून का थक्का जमने से संबंधित कोई भी कार है, तो उस रोग में भी Deplatt Cv दवाई दी जा सकती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया है, तो उस दौरान भी Deplatt Cv  दी जाती है क्योंकि इस दवाई में एस्प्रिन होता है, जो दिल का दौरा पड़ने पर काफी फायदेमंद होता है मतलब कि इसमें मौजूद एस्प्रिन खून को पतला कर देता है जिसके कारण हमारे हृदय में खून अच्छी तरह पहुंच पाता है।
  • यदि किसी व्यक्ति को हार्ट फेल होने की संभावना होती है तो इस विकार में भी है दवाई दी जा सकती है।
  • वैसे तो हृदय संबंधी किसी भी बीमारी में यह दवाई फायदेमंद होती है।
  • माइग्रेन की समस्या में भी इस दवाई का सेवन किया जा सकता है।
  • एंजाइना ( Angina ) रोग में भी इस दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसके अतिरिक्त अन्य बीमारियों में भी इस दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है, परंतु वह डॉक्टर के अनुसार होता है वह डॉक्टर के ऊपर निर्भर करता है, कि आपको और अन्य किस बीमारी में दवाई देता है।

Deplatt CV Capsule की खुराक तथा इस्तेमाल करने का तरीका – Dosage and Uses Of  Deplatt CV In Hindi?

यह दवाई मुख्य रूप से डॉक्टर के द्वारा ही दी जाने वाली दवाई है, इसीलिए इस दवाई की खुराक भी डॉक्टर ही निर्धारित करता है डॉक्टर आपको जिस प्रकार यह दवाई खाने को कहता है, आपको बिल्कुल वैसे ही इस दवाई को खाना है यदि आप अपनी तरफ से इस दवाई की खुराक में कोई बदलाव करते हैं तो आपको साइड इफेक्ट भी हो सकता है, और साइड इफेक्ट के रूप में आपके शरीर में बहुत ज्यादा नुकसान भी हो सकता है, इसीलिए जिस प्रकार डॉक्टर आपको खुराक बताता है आपको बिल्कुल वैसे ही खानी है।

Deplatt Cv के दुष्प्रभाव तथा साइड इफेक्ट | Side Effect Of Deplatt Cv In Hindi?

Deplatt Cv के दुष्प्रभाव तथा साइड इफेक्ट – Side Effect Of Deplatt Cv Capsule In Hindi?

बहुत से रिसर्च के आधार पर इस दवाई के साइड इफेक्ट भी देखे रहे हैं, जो कि ज्यादातर उन्हीं व्यक्तियों में देखे गए हैं, जो इस दवाई का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं, या फिर इस दवाई की ओवरडोज खा लेते हैं और Deplatt CV Ke Side Effect इस प्रकार हैं :-

  • इस दवाई के साइड इफेक्ट के रूप में आपके पेट में सूजन भी हो सकती है, या फिर आपको बहुत ज्यादा उल्टियां भी लग सकती हैं।
  • इस दवाई के नुकसान के रूप में आपके पेट में बहुत ज्यादा दर्द हो सकता है या फिर आपको कब्ज की समस्या भी हो सकती है, और दस्त की समस्या भी इस दवाई के नुकसान के रूप में आपको हो सकती है।
  • Deplatt CV Capsule के साइड इफेक्ट के रूप में आपकी दिल की धड़कन अनियमित भी हो सकती है, और यहां तक कि आपके सीने में भी काफी जलन हो सकती है।
  • इस दवाई के साइड इफेक्ट्स के रूप में त्वचा संबंधी विकार भी देखे गए हैं, जैसे कि त्वचा का लाल होना या फिर त्वचा पर लाल लाल चकते ( Rashes ) होना।
  • Deplatt CV Capsule Ke Side Effect के रूप में आपके जोड़ों में सूजन भी हो सकती है, या फिर आप कुछ देर के लिए काफी ज्यादा कंफ्यूज भी हो सकते हैं या फिर आपका दिमाग थोड़े समय के लिए अच्छे से काम करना बंद कर देगा, जिसके कारण चक्कर भी आने लगेंगे और याददाश्त से संबंधित समस्या भी हो सकती है।
  • इस दवाई के साइड इफेक्ट के रूप में आपके शरीर में उच्च रक्तचाप ( High Blood Pressure ) भी हो सकता है। जिसके कारण आपको काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
  • इस दवाई की ओवरडोज के और भी नुकसान हो सकते हैं। जैसे की बहुत ज्यादा थकान होना या फिर त्वचा पर खुजली होना एडिमा रोग ( Edema Disease ) तथा खांसी होना और यहां तक कि यदि आप इस दवाई की कुछ ज्यादा ही ओवरडोज Overdose खा लेते हैं, तो आप डिप्रेशन ( Depression )में भी जा सकते हैं।

Deplatt CV की ओवरडोज की स्थिति में क्या करें – What to do in case of an overdose of Deplatt CV Capsule In Hindi?

वैसे तो आप दवाई का सेवन उसी प्रकार करें, जिस प्रकार आपको डॉक्टर ने बताया है यदि फिर भी आप ओवरडोज खा लेते हैं तो इस परिस्थिति में आपको बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए, आपको तुरंत ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए और उसे बताना चाहिए कि आपने कितनी खुराक खाई हैं, क्योंकि अगर आप तुरंत ही डॉक्टर के पास चले जाते हैं तो इस दवाई के साइड इफेक्ट से बचा जा सकता है।

क्योंकि इस दवाई के साइड इफेक्ट बहुत ही भयंकर होते हैं, और अपने आप कौन साइड इफेक्ट के बारे में बता ही दिया है इसीलिए जिस हिसाब से डॉक्टर को दवाई कहता है, उसी हिसाब से दवाई खाएं और उसके साथ साथ समय अंतराल का भी ध्यान रखें। यदि डॉक्टर ने आपको कहा है कि एक खुराक और दूसरी खुराक के बीच में 3 से 4 घंटे का समय होना चाहिए तो बिल्कुल आप वैसा ही कीजिए।

  • यदि किसी गर्भवती महिला को डॉक्टर ने यह दवाई दे भी दी है, तो यदि वह कुछ भी अजीब महसूस करती है तो तुरंत यह दवाई लेना बंद कर दे और डॉक्टर को बताएं।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर भी इस दवाई का थोड़ा बहुत बुरा असर पड़ सकता है, इसीलिए कुछ भी साइड इफेक्ट महसूस होने पर तुरंत ही दवाई लेनी बंद करें और डॉक्टर को बताएं।
  • गुर्दे से संबंधित बीमारियों में Deplett Cv Capsule दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यदि किसी व्यक्ति को लीवर से संबंधित बीमारी है तो उस समय दवाई का बुरा प्रभाव देखा जा सकता है, इसीलिए यदि लीवर से संबंधित रोगियों को इस दवाई का कुछ साइड इफेक्ट दिखता है, तो डॉक्टर से सलाह ले वह दवाई को खाना बंद कर दें।
  • यदि किसी व्यक्ति को शराब पीने की लत लगी हुई है, तो भूलकर भी इस दवाई का सेवन शराब के साथ ना करें, मतलब की यदि आप ने शराब पी हुई है, तो ऊपर से इस दवाई को ना खाएं नहीं तो साइड इफेक्ट के रूप में आपको कुछ भी हो सकता है। क्योंकि ज्यादातर मामलों में यही देखा गया है, कि हर एक दवाई शराब के साथ नकारात्मक प्रभाव डालती है।
किन बीमारियों में Deplatt Cv का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए | Deplatt CV Contraindications In Hindi?
image source :-https://www.canva.com/

और पढ़े :-Dolo 650 Tablet : डोलो 650 टैबलेट क्या है? उपयोग, फायदे, खुराक, सावधानियां तथा साइड इफेक्ट हिंदी में | What is Dolo 650 Tablet its Uses, Best Benefits, Dosage Precautions, Side effects in Hindi

किन बीमारियों में Deplatt CV Capsule का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए – Deplatt CV Contraindications In Hindi?

बहुत सी बीमारियां ऐसी हैं जिनमें इस प्रकार की दवाइयां काफी नुकसान भी कर सकती हैं, इसीलिए जब आप डॉक्टर के पास किसी बीमारी की दवाई लेने जाते हैं और यदि डॉक्टर आपको यह दवाई देता है, तो आपको तुरंत ही डॉक्टर को बताना चाहिए कि आपको यह बीमारियां हैं, उन बीमारियों के बारे में हम आपको नीचे बता देते हैं :-

  • यदि आपके शरीर की त्वचा पर एलर्जी है, तो एलर्जी में भी Deplatt Cv Capsule दवाई आपको नुकसान पहुंचा सकती है।
  • यदि आपके शरीर में ब्लड प्रेशर ( Blood Pressure ) नियंत्रण में नहीं रहता तो भी आपको यह दवाई नुकसान पहुंचा सकती है।
  • दमा की बीमारी में भी यह दवाई आप को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • मधुमेह के रोगी यदि मधुमेह को नियंत्रण में करने के लिए दवाइयां खाते हैं, तो उन दवाइयों के साथ भी यह दवाई नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है, और उसकी दवाइयां खाता है जैसे कि कैंसर पर इस बीमारी में भी इस प्रकार की दवाई नहीं लेनी चाहिए।

Deplatt CV Conclusion:-

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Deplatt Cv Capsule Ke Side Effect तथा Deplatt Cv Ke Fayde बताए हैं इसके साथ-साथ हमने आपको यह भी बताया है, कि Deplatt CV Ki Khurak Kaise Khaye औरDeplatt CV Contraindications In Hindi यदि अब भी आप को Deplatt CV Capsule से संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This