Prostate Cancer In Hindi – जानिए प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण, कारण, बचाव और इलाज? | What is Prostate Cancer its Symptoms, Causes, Prevention, and Best Treatment

Must Read

Dr. Nick Kumar Jaiswal
Dr. Nick Kumar Jaiswalhttp://goodswasthya.com
He is a professional blog writer for more than 2 years, he holds a degree in Doctorate in Pharmacy(Pharm D) with experience in medicine dispensing and medication ADRs. His interest in medicine makes him excellent in his research project. Now he prefers to write blogs about medications and diseases. His hobbies include football and watching Netflix. He loves reading novels and gain knowledge about more medication ADRs. He is very helpful in nature and you will often find him helping others in the treatment.डॉ जयसवाल 2 से अधिक वर्षों से एक पेशेवर ब्लॉग लेखक है, ये दवा वितरण और दवा एडीआर में अनुभव के साथ एक फार्म डी डिग्री होल्डर है। चिकित्सा में उनकी रुचि उन्हें अपनी शोध परियोजना में उत्कृष्ट बनाती है। अब वह दवाओं और बीमारियों के बारे में ब्लॉग लिखना पसंद करते हैं। उनके शौक में फुटबॉल और नेटफ्लिक्सिंग, उपन्यास पढ़ना और अधिक दवा एडीआर के बारे में ज्ञान प्राप्त करना शामिल है। वह प्रकृति में बहुत मददगार है और अक्सर आप इन्हे दूसरों की इलाज में मदद करते हुए देख पाएंगे ।

Prostate Cancer In Hindi – जानिए प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण, कारण और इलाज? | What is Prostate Cancer its Symptoms, Causes and Best Treatment

  • प्रोस्टेट कैंसर ( Prostate Cancer ) एक बहुत ही गंभीर बीमारी होती है, जो कि हर साल हजारों पुरुषों को प्रभावित करती है यह बीमारी मध्यम उम्र तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को प्रभावित करती है, जिसमें लगभग 60% मामले 65 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों में ही होते हैं, अमेरिकन कैंसर सोसायटी ( ACS ) के अनुमान के मुताबिक 2019 में लगभग 174650 पुरुष इस बीमारी से पीड़ित हुए थे।
  • आज हम आपको प्रोस्टेट कैंसर के बारे में ही जानकारी देंगे पुरुषों को प्रोस्टेट कैंसर के बारे में जानना काफी जरूरी होता है, क्योंकि यह बीमारी से पुरुषों में यह होती है प्रोस्टेट एक छोटी सी ग्रंथि होती है, जो कि पुरुष के पेट के निचले हिस्से मतलब कि मूत्राशय के नीचे और मूत्रमार्ग के आसपास स्थित होती है, प्रोस्टेट हार्मोन टेस्टोस्टेरोन के द्वारा विनियमित होता है और यह एक तरल पदार्थ का भी उत्पादन करता है, जिससे वीर्य कहा जाता है और वीर्य शुक्राणु युक्त तरल पदार्थ होता है, जो वीर्य निकलने के दौरान मूत्र के मार्ग के द्वारा ही बाहर निकलता है। जब prostate Cancer में कोशिकाओं के असामान्य होने के कारण काफी घातक ट्यूमर बन जाता है। अब आगे आप हमारी इस पोस्ट में जानेंगे कि :-
  • Prostate Cancer Kya Hota Hai – What Is Prostate Cancer In Hindi?
  • Prostate Cancer Ke Lakshan – Symptoms Of Prostate Cancer In Hindi?
  • Prostate Cancer Ke Karan – Causes Of Prostate Cancer In Hindi?
  • Prostate Cancer Kaise Hota Hai?
  • Prostate Cancer Se Bachne Ke Upay?
  • Prostate Cancer Ka Desi ilaj?
  • प्रोस्टेट कैंसर की जांच कैसे होती है?
  • Prostate Cancer Ke Gharelu Upchar – Home Remedies Of Prostate Cancer In Hindi?
Prostate Cancer Kaise Hota Hai | Causes Of Prostate Cancer In Hindi?

Prostate Cancer Kya Hai – What Is Prostate Cancer In Hindi?

प्रोस्टेट ग्रंथि होती है जो कि एक अखरोट के आकार की होती है, और यह ग्रंथि पुरुषों में वीर्य बनाती है, और यही ग्रंथि शुक्राणुओं ( Sperm ) के लिए पोषण भी जूटाती आती है जब प्रोस्टेट ग्रंथि में कैंसर हो जाता है तो फिर हमारे शरीर में वीर्य का विकास भी धीमा हो जाता है, और यदि हम इस परिस्थिति में भी इसका इलाज ना कराएं तो यह हमारे शरीर के दूसरे अंगों में फैलने लगता है, और धीरे-धीरे हमारी मृत्यु का कारण बन जाता है।

Prostate Cancer Kaise Hota Hai – Causes Of Prostate Cancer In Hindi?

अब हम आपको Prostate Cancer Ke  Karan बताएंगे, जिन्हें जानकर आपको अच्छे से पता चल जाएगा, कि यह बीमारी किस कारण होती है और फिर आप उन कारणों पर थोड़ा ध्यान दे सकते हैं:-

अनुवांशिक ( Genetic )

प्रोस्टेट कैंसर एक अनुवांशिक बीमारी भी हो सकती है, क्योंकि बहुत से अध्ययनों के अनुसार लिखा गया है कि जिन लोगों के परिवारों के पुरुषों को पहले से यह बीमारी हुई है, तो उन पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा दूसरे पुरुषों की अपेक्षा बहुत ज्यादा होता है क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलते हैं इसीलिए अनुवांशिकता भी इस बीमारी का सबसे बड़ा कारण हो सकती है।

जिस प्रकार स्तन कैंसर ( Breast Cancer )  में हार्मोन में होने वाले बदलावों को ही कैंसर का मुख्य कारण माना जाता है, उसी प्रकार प्रोस्टेट कैंसर के बढ़ने पर भी वसा हार्मोन का उत्पादन ( Fat Harmon Production ) और हमारी जीवन शैली के मिलने से हमारे शरीर में उच्च आहार टेस्टोस्टेरोन ( High Diet Testosterone ) के उत्पादकों को काफी बढ़ावा मिलता है, जिससे प्रोस्टेट कैंसर का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है।

आहार कारक ( Diet Factor )

बहुत शोध में यह पाया गया है, कि जहां पर लोग मुख्य रूप से डेयरी उत्पादों तथा चावल सब्जियों मांस और सोयाबीन उत्पादों आदि का सेवन करते हैं, तो उन्हें भी प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा आम इंसान की अपेक्षा काफी अधिक बड़ा रहता है, और खास तौर पर जो लोग धूम्रपान करते हैं या फिर ज्यादा तला हुआ भोजन खाते हैं, तो उन लोगों को भी यह समस्या हो सकती है।

रसायनों ( Chemical )के संपर्क में आने से

जो पुरुष ज्यादातर केमिकल या धातु से संबंधित है, या फिर रबड़ के काम से संबंधित कारीगर होते हैं और वह लंबे समय तक इस प्रकार की फैक्ट्रियों में काम करते हैं  तो उन्हें भी प्रोस्टेट कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

खराब जीवनशैली

जो लोग काफी गलत खाना खाते हैं जैसे कि बाहर की चीजें ज्यादा खाते हैं, या फिर शराब का सेवन अधिक करते हैं, या फिर कैल्शियम का अधिक मात्रा में सेवन करते हैं तो ऐसे पुरुषों को भी प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है, क्योंकि पहले तो उन पुरुषों को प्रोस्टेट कैंसर नहीं होता परंतु जब उनकी उम्र 40 साल से अधिक हो जाती है तो फिर उन्हें प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है।

Prostate Cancer Ke Lakshan – Symptoms Of Prostate Cancer In Hindi?

Prostate Cancer Ke Lakshan जानना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि हम इस बीमारी के लक्षण जान लेंगे तो फिर हम वक्त रहते ही डॉक्टर से इस बीमारी का इलाज भी करवा पाएंगे क्योंकि यह इस प्रकार की बीमारियां होती हैं जिनका समय पर इलाज हो जाए तो ही बेहतर होता है अन्यथा इनके कारण मृत्यु निश्चित है :-

पेशाब करने में समस्या

जब आपको प्रोस्टेट कैंसर हो जाता है, तो इसके शुरुआती लक्षणों में आपको पेशाब करने में बहुत ही परेशानी होती है, मतलब कि आप को पेशाब करते हुए जलन महसूस होती है, या फिर बहुत ज्यादा दर्द भी महसूस होता है और यह प्रोस्टेट कैंसर का मुख्य लक्षण होता है इस बीमारी के रोगियों को बार बार पेशाब आता है, और अचानक से उनका पेशाब निकल भी सकता है, और खास तौर पर यदि वह कहीं पर सफर कर रहे हैं, तो वह बिल्कुल भी पेशाब नहीं रोक पाएंगे यदि इस प्रकार के लक्षण आपको दिखते हैं तो तुरंत ही डॉक्टर से जांच कराएं।

त्वचा में बदलाव

अगर कुछ ही दिनों में आपको अपने चेहरे की त्वचा के साथ-साथ शरीर की अन्य त्वचा पर भी असामान्य रूप से कुछ परिवर्तन दिखाई देते हैं, या फिर आपकी त्वचा सांवली पड़ने लगती है, तो इस प्रकार के लक्षण दिखने पर आप तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लें, क्योंकि प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण भी यही होता है।

Prostate Cancer Ke Lakshan | Symptoms Of Prostate Cancer In Hindi?

खून निकलना

अगर आपको पेशाब के साथ साथ खून भी आ रहा है, या फिर मल के साथ खून आ रहा है तो यह प्रोस्टेट कैंसर के साथ-साथ किडनी तथा ब्लड कैंसर के भी लक्षण हो सकते हैं इसीलिए यदि 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यह लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत ही किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाकर जांच कराएं, और आपको इन लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

वजन कम होना या फिर बहुत ज्यादा पीठ दर्द होना

यदि आपके शरीर का वजन अचानक से बहुत ज्यादा कम होता जा रहा है तो यह भी प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण हो सकता है, क्योंकि प्रोस्टेट कैंसर में भी खाना अच्छे से नहीं पता और हमारा पाचन तंत्र भी अच्छे से काम नहीं करता जिसके कारण हमारे शरीर का वजन कम होने लगता है और शरीर के वजन कम होने के साथ-साथ पीठ में बहुत ज्यादा दर्द रहता है, यदि इस प्रकार के लक्षण आप को दिख रहे हैं तो तुरंत ही आपको जांच करा लेनी चाहिए, क्योंकि प्रोस्टेट कैंसर में भी हमारी पेट में बहुत ज्यादा दर्द रहता है।

प्रोस्टेट कैंसर की जांच कैसे होती है?

  • यदि आप अपने शरीर में प्रोस्टेट कैंसर का कोई भी लक्षण देखते हैं, तो आपको तुरंत ही जांच करानी चाहिए इस कैंसर की जांच कराने के लिए जब आप डॉक्टर पर जाते हैं तो पहले तो डॉक्टर आपको कुछ दवाइयां देता है, यदि उन दवाइयों से आप ठीक हो जाते हैं तो अच्छी बात है अन्यथा डॉक्टर आपका चेक करता है।
  • प्रोस्टेट कैंसर का पता लगाने के लिए डॉक्टर आपका ब्लड टेस्ट ( Blood Test ) करता है, और ब्लड टेस्ट के द्वारा इस बीमारी का आसानी से पता लगाया जा सकता है परंतु आप को शुरुआती लक्षणों में ही ब्लड टेस्ट करवा लेना चाहिए, क्योंकि शुरुआत में यदि आप इस बीमारी की पहचान कर लेते हैं, तो फिर इलाज कराना काफी आसान हो जाता है, और शुरुआत में तो इसका इलाज आसानी से हो भी जाता है।

Prostate Cancer Se Bachne Ke Upay?

यदि आप प्रोस्टेट कैंसर से बचना चाहते हैं, तो आपको इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए जैसे कि :-

धूम्रपान ना करें

वैसे तो उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपको इस कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है, परंतु यदि आप धूम्रपान करते हैं तो उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपको 85% चांस होते हैं कि यह कैंसर हो जाए, तो इसीलिए आपको धूम्रपान नहीं करना चाहिए, और प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए क्योंकि वह आम करने से भी हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, और बहुत सी भयानक बीमारियों से बचा रहता है।

लहसुन ( Garlic )

यदि आप इस प्रकार के कैंसर से बचना चाहते हैं, तो आपको प्रतिदिन कच्चे लहसुन का सेवन करना चाहिए क्योंकि कच्चे लहसुन में एंटी कैंसर ( Anti – Cancer )गुण पाए जाते हैं, जो कि बढ़ती उम्र के साथ साथ कैंसर होने की संभावना बिल्कुल कम कर देते हैं इसीलिए लहसुन का सेवन जरूर करना चाहिए।

पोस्टिक आहार का सेवन करें

आपको हमेशा पोस्टिक आहार का सेवन करना चाहिए क्योंकि भयानक बीमारियां में तभी होती है जब हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, यदि हम पोस्टिक आहार का सेवन करते हैं जैसे की हरी सब्जियां तथा डाले और ताजे फल तथा दूध आदि। तो हमारे शरीर में सभी पोषक तत्वों की कमी पूरी होती है और हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिसके कारण हम लोगों से बच सकते हैं और बढ़ती उम्र में भी हमें खास तौर पर पौष्टिक तत्वों की जरूरत होती है, इसीलिए ताजे फलों का सेवन जरूर करें।

यह भी पढ़े :- जानिए क्यों है Ginseng लोगों की पसंद । इससे होने वाले 11 लाभ , उपयोग , खुराक , साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Prostate Cancer Ka ilaj | Treatment Of Prostate Cancer?
image source :- https://www.canva.com/

Prostate Cancer Ka ilaj – Treatment Of Prostate Cancer?

  • यह बीमारी ही ऐसी है, यदि इस बीमारी का इलाज शुरुआती लक्षणों को देखकर ही शुरू कर दिया जाता है, तो अगले 5 सालों में पुरुष इस रोग से 100% मुक्त हो जाता है।
  • जब प्रोटेस्ट कैंसर का इलाज डॉक्टर के द्वारा शुरू किया जाता है, तो आपकी उम्र के हिसाब से ही दवाई दी जाती है, और शुरुआती लक्षणों में इसे रोकने के लिए तरह-तरह की दवाइयां दी जाती है और इंजेक्शन भी लगाए जाते हैं, और समय-समय पर इसकी जांच कराई जाती है।
  • यदि प्रोस्टेट कैंसर का इलाज शुरुआत में किया जाए, तो फिर सर्जरी की आवश्यकता भी नहीं पड़ती और इस कैंसर का उपचार कीमो थेरेपी ( Chemo Therapy ) तथा रेडियोथैरेपी ( Radio Therapy ) के द्वारा कर दिया जाता है। इन दोनों उपचारों को करने से प्रोस्टेट कैंसर के लक्षणों को हमेशा के लिए हटाया जा सकता है, और आपको दर्द भी नहीं होता।

Prostate Cancer Conclusion :-

हम आशा करते हैं कि Prostate Cancer से संबंधित हमारी यह पोस्ट आपको बहुत ही पसंद आई होगी, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Prostate Cancer Se Bachne Ke Upay तथा Prostate Cancer Ke Gharelu Upchar बताए हैं, जो कि आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक थी तो होंगे और उसके साथ साथ हमने आपको यह भी बताया है,

कि Prostate Cancer kaise Hota Hai और Prostate Cancer Ke Lakshan In Hindi भी हमने आपको बता दिया था, कि इस बीमारी के कुछ भी लक्षण दिखने पर आप तुरंत ही डॉक्टर के पास जाकर इस बीमारी का इलाज शुरु करवा सकें, यदि अब भी आपको कुछ चीज समझ में नहीं आई हो तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद

लेटेस्ट लेख

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

Low Ejection Fraction: लो इजेक्शन फ्रैक्शन क्या है? जानिए लो इजेक्शन फ्रैक्शन के लक्षण एवं बचाव

More Articles Like This